Text Box कैसे बनायें, वर्ड की फाइल में – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम Text Box कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप टेक्स्ट बॉक्स की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

टेक्स्ट बॉक्स के द्वारा आप आसानी से किसी टेक्स्ट या प्राग्राफ को एक जगह से दूसरी जगह, बायें -दाएं, ऊपर -नीचे आसानी से कर सकते है और वर्ड के पेज पर एक बढ़िया तरीके से पेज का डिजाइन करके एक अच्छा लुक दे सकते है।

Text Box क्या है ?

टेक्स्ट बॉक्स एक आयताकार बॉक्स होता है जिसके अंदर टेक्स्ट टाइप करके अपने अनुसार पेज के ऊपर-निचे, दाएं -बायें टेक्स्ट बॉक्स को ले जा सकते है।

टेक्स्ट बॉक्स के फायदे ?

देखा जायें तो टेक्स्ट बॉक्स के बहुत सारे फायदें है फिर भी हम कुछ फायदें आपको बतायेंगे –

  • Text Box में टाइप आसानी से कर सकते है।
  • टेक्स्ट बॉक्स के द्वारा कंटेंट पेज किसी भी साइट रख सकते है।
  • टेक्स्ट बॉक्स के द्वारा आप वर्ड की फाइल में पेज नंबर आसानी से डाल सकते है।
  • Text Box से ही पेज में पिक्चर को अपने अनुसार फिक्स कर सकते है।
  • टेक्स्ट बॉक्स के द्वारा वर्ड की फाइल में हैडर तथा फुटर में कंटेंट फिक्स कर सकते है।

टेक्स्ट बॉक्स कैसे बनायें ?

Text Box

वर्ड की फाइल Text Box बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें जो निम्न है –

  • सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें।
  • वर्ड की फाइल खोल लेने के बाद Insert ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Insert ऑप्शन पर आपको Text Box ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Text Box पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Simple Text, Alphabet Quote, Alphabet Sidebar, Annual Quote, Annual Sidebar, Auster Quote, Draw Text Box आदि दिखाई देगा, आप अपने अनुसार दिए हुए पॉइंट को सलेक्ट कर के कंटेंट लिख सकते है।

टेक्स्ट बॉक्स को आउटलाइन हाईड कैसे करें ?

टेक्स्ट बॉक्स का आउटलाइन हाईड करने के लिए आपको वर्ड की फाइल में निम्न स्टेप को फॉलो करना है जैसे –

  • सबसे पहले बनाये गए टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें।
  • बॉक्स पर क्लिक करने के बाद ऊपर FORMAT ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Format ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Shape Outline पर क्लिक करके White Colour को चुनें।
  • अब आप देखेंगे की टेक्स्ट बॉक्स का आउटलाइन हाईड हो चूका होगा।

इस तरीके से आप आसानी से वर्ड की फाइल के द्वारा टेक्स्ट बॉक्स के आउटलाइन को हाईड कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको वर्ड की फाइल में Text Box कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media