इस पेज पर आप Word file ko PDF में कैसे बनायें की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए /
कही बार हमें वर्ड की फाइल न भेज कर पीडीऍफ़ में फाइल भेजना अनिवार्य हो जाता है। लेकिन जो अभी वर्ड के बारें नहीं जानते या वर्ड की जानकारी नहीं है तो मुझे लगता है उनको थोड़ा कठिन लगेगा, आख़िरकार कैसे वर्ड की फाइल को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है।
इन्ही छोटी जीचों को हम इस पेज के माद्यम से आपको बतायेंगे, इसलिए इस पेज अंत तक बनें रहें।
PDF क्या है ?
पीडीऍफ़ एक प्रकार का डिजिटल शेयर फाइल है।
जो हम व्हाट्सप या कंप्यूटर के माद्यम से एक दूसरे को भेजते है, जिससे कम समय में छोटी फाइल से लेकर बड़ी फाइल आसानी से प्राप्त कर सकते है और सोशल मीडिया के द्वारा आसानी से पढ़ सकते है। जिसे हम पीडीऍफ़ कहते है जैसे – इ-बुक, फाइल, फोटो, एप्लीकेशन आदि जो पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करने पर आसानी से हो जाते है।
PDF की फुल फॉर्म :
PDF का उपयोग :
देखा जायें तो पीडीऍफ़ के बहुत सारे उपयोग है जिसके बारें में आपको जानना जरुरी है जैसे –
- पीडीऍफ़ आप हमेसा इंटरनेट के द्वारा खोल सकते है जैसे फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, टेप आदि। लेकिन इसके लिए आपके फोन इत्यादि में adobe pdf reader होना चाहिए जो की बिलकुल फ्री है। इसको आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- पीडीऍफ़ फाइल को आप आसानी से प्रिंट कर सकते है।
- पीडीऍफ़ फाइल को छोटा बड़ा करके डिवाइस में पढ़ सकते है।
- पीडीऍफ़ फाइल को आप किसी भी फॉर्मेट में बदल सकते है।
Word file ko PDF kaise banaye ?
सबसे पहले वर्ड की फाइल खोले जो आप पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना चाहते फिर निम्न स्टेप को फॉलो करें-
- वर्ड की फाइल खोलनें के बाद सबसे ऊपर हैडर में FILE ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फाइल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Save As पर क्लिक करें।
- Save As पर क्लिक करने के बाद फोल्डर को सलेक्ट करें।
- फोल्डर को सलेक्ट करने के बाद फाइल नेम डालें।
- फिर Save as type पर PDF सलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें।
इस तरीके से दोस्तों कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने के बाद आप वर्ड की फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- वर्ड की फाइल में पेज नंबर कैसे डालें ?
- वर्ड में टेबल कैसे बनायें ?
- Word की फाइल में बॉडर कैसे लगायें ?
- MS Word क्या है ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको वर्ड की फाइल से पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।