Gmail ID कैसे बनायें – Create Gmail account

आज के इस आर्टिकल में हम Gmail ID कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप जीमेल अकाउंट की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जैसा की आपको पता होना चाहियें जीमेल अकाउंट का प्रयोग आजकल किसी सन्देश को एक जगह से दूसरी जगह भेजने में उपयोग किया जाता है और आसानी से हम संदेशों के द्वारा अपनी बात को दूसरे तक पहुंचाते भी है। ये सब करने के  लिए आपको जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ सकती है।

 

Gmail ID कैसे बनायें

Gmail ID कैसे बनायें ?

अधिकतर लोग जीमेल अकाउंट बनाना एक पहाड़ सा समझते है और दूसरों को कुछ पैसे देकर अपना मेल Id बनवाते है।

जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान हो जाता है इसलिए हमने सोचा अपने पाठकों के लिए जीमेल अकाउंट कैसे बनायें पर एक आर्टिकल लिखा जायें जिससे पाठकों को मदत मिल सकें।

जीमेल अकाउंट बनाने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुचें।
  • दियें हुयें लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिया गया चित्र दिखाई देगा।

Gmail ID कैसे बनायें

  • इसके बाद आपको अपना नाम और उपनाम भरना है।
  • अपना नाम डालने के बाद आपको एक जीमेल id बनाने के लिए कहा जायेगा, वो आप अपने नाम से भी बना सकते है ध्यान रहे सब स्माल में होना चाहिये, जैसे- ramu.123singhrajput@gmail.com इस तरीके से, इसमें आप ramu.123singhrajput तक ही भरना है।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है पासवर्ड भी आप ramu123# इस तरीके से बना सकते हो ध्यान रहे पासवर्ड 8 अंको से अधिक न कम होना चाहिए ये सब प्रॉसेस करने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।

Gmail ID कैसे बनायें

  • जैसे ऊपर फोटो में  दिखाया गया है उस पर अपना मोबाइल नंबर डालें  इसके बाद आपके पास कोई पुराना ईमेल id है तो उसको डालें यदि कभी पासवर्ड भूल जाते हो तो इस मेल id से रिकवरी कर सकते है यदि नहीं है तो Not Now पर क्लिक करके आगे बढ़ें फिर  जन्मतिथि और Gender को सलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें ।

  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद वेरीफाई करने के लिए OTP आपके मोबाइल नंबर पर Sent होगा उस OTP को वेरीफाई बॉक्स में डालकर वेरीफाई कर दें।

Gmail ID कैसे बनायें

  • फिर आप I agree बटन पर क्लिक करें।

ये सब स्टेप को फॉलो कर लेने के बाद आपका जीमेल अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा।

अब आप जीमेल अकाउंट को प्रयोग में ला सकते है।

Gmail क्या हैं

जीमेल का प्रयोग कैसे करें ?

अधिकतर जीमेल अकाउंट का प्रयोग छोटे ऑफिस से लेकर बड़े ऑफिस में खूब होता है। कोई डॉक्यूमेंट्स हो या एप्लीकेशन एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने का काम मेल के द्वारा होता है।

 

Gmail क्या हैं

 

Gmail क्या हैं

 

  • सबसे पहले गूगल में जायें गूगल में आपको राइट साइड में ऊपर की और जीमेल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद  Gmail Id और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा वहाँ पर बनायें गए जीमेल id और पासवर्ड डालें।
  • फिर लॉगिन कर दें।

ई-मेल कैसे भेजें ?

मेल भेजना बहुत ही आसान है जैसे PDF फाइल,डॉक्यूमेंट्स आदि भेज सकते है।

जीमेल अकाउंट से मेल कैसे भेजें और रेसिव करें।

  • सबसे पहले आप Compose ऑप्शन पर क्लिक करें।

Gmail क्या हैं

 

कम्पोज़ बटन पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा वहाँ पर आप मेल तैयार कर सकते है।

Gmail क्या हैं

  • एक नम्बर ऑप्शन पर मेल id डालें जिसको आप मेल भेजना चाहते है।
  • Subject में हैडिंग डालें जिसके बारे में आप बताना चाहते है।
  • पॉइंट नंबर ३ पर आप एडिट कर सकते है।
  •  ये सारे पॉइंट कम्प्लीट करने के बाद आप सेंट बटन पर क्लिक कर दें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Gmail ID कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगें तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। इस पेज से सम्बन्धित यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media