इस पेज पर Speed Post tracking कैसे करें जानकारी शेयर की गई है।
यदि आपने भी रक्षा बंधन में राखी या अन्य कोई सामान अपने परिवार या दोस्तों को भेजा है और आप चाहते है की आपका सामान कहाँ तक पहुँचा है, ये जानने के लिए गूगल पर सर्च करते है –
तो आज आप इस पेज पर एक दम सही आयें है।
क्योकि हमने गूगल में ऑनलाइन स्पीड पोस्ट कैसे चेक कर सकते है जानकारी दी है।
इससे पहले हमने कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने जानकारी शेयर की थी आप हमारे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
स्पीड पोस्ट ऑनलाइन चेक करने से पहले आपके पास पोस्ट ऑफिस के द्वारा दिया हुआ Consignment Number होना चाहिए।
तभी आप ऑनलाइन पोस्ट ट्रैक कर सकते है, अन्यथा नहीं।
इसलिए पोस्ट ऑफिस से भेजें गए सामान का स्लिप जरूर लें।
Speed Post ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
स्पीड पोस्ट से भेजे गए सामान का ऑनलाइन ट्रैक करना बहुत ही आसान है।
बस आप हमारे दिये हुए आसान से स्टेप को फॉलो करें।
नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार यदि आप गूगल में चेक करते है तो अपने सामान का स्टेटस कहाँ तक पहुँचा या पहुँच चूका है चेक कर सकते है।
- स्पीड पोस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस के स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक करें और सीधे पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल साइट पर पहुँचें।
- फिर आपके सामने डाक संचार मंत्रालय भारत सरकार का एक मुख्य पेज खुलेगा।
- फिर आप Track Consignment ऑप्शन पर पोस्ट ऑफिस से दिया हुआ ट्रैक नंबर डाले, फिर कॅप्चा डालें और अंत में Search ऑफ्शन पर क्लिक कर दें – नीचे फोटो देखें
- ट्रैक नंबर क्या होता है इसकी जानकारी नहीं है तो हमने नीचे फोटो दिया हुआ है इसको जरूर देखें –
- फोटो में दिए हुए नंबर को डालने के बाद आपके सामने कूरियर का पूरा विवरण दिखाई देगा। जैसे नीचे फोटो में दिया हुआ है।
इस तरीके से आप ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस के पार्शल को गूगल पर जाकर चेक कर सकते है। ये ऊपर जो विवरण दिया गया है मैंने अभी हाल ही में पोस्ट ऑफिस के द्वारा अपने गांव भेजा है।
पोस्ट ऑफिस द्वारा नोटिफिकेशन :
जब आप पोस्ट ऑफिस द्वारा कोई सामान घर या ऑफिस भेजते है तो भेजने वाले का मोबाइल नंबर और प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर अवश्य डालें।
क्योकि पोस्ट ऑफिस आपके दिए गए नंबर पर कूरियर विवरण भेजेगा कूरियर कहाँ पहुँचा,
प्राप्तकर्ता को मिला या नहीं सब प्रत्येक दिन आपके फ़ोन पर एक SMS द्वारा भेजेगा
इससे आप अपने कूरियर के बारें में पता कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- रिजाइन लेटर कैसे लिखें ?
- PF PASSBOOK कैसे चेक करें?
- Advance PF कैसे निकालें
- Computer Se mail कैसे भेजे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Speed Post ट्रैकिंग कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में जरूर भेजें।
इस पेज सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।