Shapes क्या है ? Word की फाइल में Shapes इन्सर्ट कैसे करते है ?

आज हम इस पेज पर Word की फाइल में Shapes इन्सर्ट कैसे करते है जानकारी शेयर कर रहें है। जिसके द्वारा आप आसानी से वर्ड की फाइल में बिभिन्न प्रकार के आकृति को इन्सर्ट कर सकते है।

इससे पहले हमने वर्ड की फाइल फोटो कैसे लगायें जानकारी शेयर की थी लिंक पर क्लिक करें।

Shapes क्या है ?

Shape विभिन्न प्रकार की आकृति है जिन्हे हम वर्ड की फाइल में PNG के द्वारा आकृतियों को इन्सर्ट करते है और अपने अनुसार इन्सर्ट आकृतियों के द्वारा एक नया डिजाइन बनाते है जिन्हे हम शेप कहते है।

Shapes के प्रकार :

शेप के निम्न प्रकार है जिनके बारें में आपको जानना जरुरी है जैसे –

  1. Rectangle Shapes
  2. Basic Shapes
  3. Block Arrows
  4. Equation Shapes
  5. Flowchart
  6. Stars and Banner
  7. Callouts

वर्ड की फाइल में Shapes कैसे लगायें ?

Shapes

कही बार वर्ड की फाइल में काम करते वक्त एरो, रेक्टेंगल आदि आकृतियों की जरुरत पड़ जाती है, इन आकृतिओं को कैसे वर्ड की फाइल में लगाया जाता है यदि जानकारी न हो तो हमें कुछ परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। यदि आप वर्ड की फाइल में आकृतियाँ यानि शेप लगाना चाहते है तो नीचे आसान से स्टेप को फॉलो करें जैसे –

  • सबसे पहले वर्ड की फाइल खोले।
  • वर्ड की फाइल के ऊपर हैडर में Insert ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Shapes ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऊपर हमने Shapes के प्रकार दिए है इन में से आप अपने अनुसार सातों पॉइंट में से किसी को भी सलेक्ट कर के आकृतियों को इन्सर्ट करके कलर व् डिजाइन, पेज के किसी भी साइट शेप को रख सकते है।

इस तरीके से दोस्तों आप वर्ड की फाइल में आकृतियों को इन्सर्ट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द 

आशा करता हूँ की आपको Word की फाइल में Shapes इन्सर्ट कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media