CDR फाइल को JPG

कोरल ड्रा में CDR फाइल को JPG में कैसे बदलें – CDR to JPG

आज के इस आर्टिकल में हम कोरल ड्रा में CDR फाइल को JPG में कैसे बदलें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप CDR फाइल को JPG में बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जैसा की आप लोग जानते है JPG फाइल नेट या कंप्यूटर में आजकल सबसे ज्यादा मिलेगा क्योकि JPG फोटो को आसानी से कंप्रेस किया जा सकता है। जिससे JPG फाइल या फोटो आसानी से शेयर किया जा सकता है।

JPG का फुल फॉर्म क्या है ?

JPG का फुल फॉर्म –

J – Joint

P – Photographic Expert

G – Group

कोरल ड्रा में CDR फाइल को JPG में कैसे बदलें ?

किसी फाइल को JPG में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास कंप्यूटर में कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर होना बहुत जरुरी है।

तभी आप आसानी से पेज या फाइल को JPG में कन्वर्ट कर सकते है ध्यान दें इसके लिए आपके पास कोरलड्रा सॉफ्टवेयर के बारें में एक अच्छा नॉलेज होना जरुरी है।

यदि आपके कंप्यूटर में कोरलड्रॉ नहीं है तो आप इस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके कोरलड्रॉ डाउनलोड कर सकते है।

JPG में कन्वर्ट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर को खोलें।
  • कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर खोल लेने के बाद Create New Documents  को सलेक्ट करके एक नया पेज को खोलें।
  • इसके बाद कोरलड्रॉ में फाइल फोटो या पेज बनाये।
  • फाइल या फोटो को बना लेने के बाद कोरल में File ऑप्शन में जाएँ।
  • File ऑप्शन में क्लिक कर लेने के बाद Export For क्लिक करें।
  • Export For क्लिक कर लेने के बाद तीन ऑप्शन आएंगे उनमें से Web पर क्लिक करें।
  • Web पर क्लिक करने के बाद राइट साइट पर Custom सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Format में JPG सलेक्ट करें।
  • फिर Color mode ऑप्शन में RGB Color (24 – bit ) को सलेक्ट करें। (जैसे नीचे चित्र में दिया गया है इसको फॉलो करें )

Coreldraw से JPG

 

  • RGB Color (24 – bit) को सलेक्ट कर लेने के बाद Quality-High को सलेक्ट करे फिर Sub-Format में Standard (4:2:2) को सलेक्ट करें। ये सब कर लेने के बाद Destop पर आइकॉन को सलेक्ट करें फिर Save as पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप देखेंगे फाइल फोटो या पेज JPG में कन्वर्ट हो जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको कोरल ड्रा में CDR फाइल को JPG में कैसे बदलें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर करें कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें। हमें आपके सवालों के उत्तर देने में खुशी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media