Cyber Crime

Cyber Crime किसे कहते है उदाहरण एवं बचने के उपाय

आज के इस आर्टिकल में हम Cyber Crime किसे कहते है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप साइबर क्राइम की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जिससे इन घटनाओं से आप और आपका परिवार बच सकें।

साइबर क्राइम किसे कहते है ?

कंप्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से किया गया गैरकानूनी काम साइबर क्राइम कहलाता है। इंटरनेट के द्वारा किया गया इस काम को इंटरनेट क्राइम भी कहते है। इसमें अधिकतर कंप्यूटर, नेटवर्क एवं डाटा को नुकसान पहुँचाया जाता है।

कंप्यूटर, नेटवर्क एवं डाटा को नुकसान पहुंचाने के लिए कंप्यूटरऔर इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है।

साइबर क्राइम के उदाहरण :

यदि आपको साइबर क्राइम के उदाहरण मालूम नहीं है तो दिये गयें उदाहरण को अवश्य पढ़ें –

  • कंप्यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग करके प्राइवेट एवं गुप्त सुचना प्राप्त करना।
  • नेटवर्क तथा सुचना को झति पहुँचाना।
  • वायरस के द्वारा कंप्यूटर एवं डाटा को ख़त्म कर देना।
  • स्पैम के रूप में बहुत सारे मेल को भेजना।
  • इंटरनेट की मदत से फ्रॉड बाजी करना और लाखों का हिसाब चौपट करना।
  • असामाजिक तत्थों एवं चित्रों को इंटरनेट में फैलाना आदि।

साइबर अपराध से कैसे बचें ?

हम कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके साइबर अपराध से बच सकते है वो कैसे जानें –

  • अपने कंप्यूटर में हमेसा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।
  • Fire Wall का प्रयोग करें।
  • कंप्यूटर में आपके पास जो भी डाटा है उसका बैकअप प्रॉपर लें।
  • पासवर्ड तथा लॉगिन Id को हमेशा अपडेट करते रहें।
  •  कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम अपनी प्रसनल चीजों को शेयर न करें।

Cyber Crime के प्रकार-

देखा जायें तो साइबर क्राइम बहुत प्रकार के होते है फिर भी हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट के बारें में बतायेंगे जैसे –

  • Hacking – किसी नेटवर्क में घुसकर डाटा एवं सॉफ्टवेयर से छेड़ाखानी करने की प्रक्रिया को हैकिंग कहते है। 
  • Phishing   इंटरनेट पर किसी अन्य व्यक्ति के यूजर नेम और पासवर्ड को प्राप्त करने कोशिस करना फिशिंग कहलाता है।
  • Identify Theft – अपराधियों द्वारा किसी व्यक्ति के यूजर Id, पासवर्ड एवं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को चुराना Identify Theft कहते है।
  • Time Bomb Virus – ऐसा वायरस जो किसी निश्चित समय पर एक्टिव होता है वह टाइम बम वायरस कहलाता है
  • Scare Ware – ऑनलाइन किसी सॉफ्टवेयर या अप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर फ्री में जो एंटीवायरस दिया जाता है यह दिखने में एक सॉफ्टवेयर की तरह होता है लेकिन इसको डाउनलोड करते ही वायरस कंप्यूटर में आ जाता है जिससे कंप्यूटर हैक या हैंग होने लगता है इसको Scare Ware कहते है।

साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर –

यदि आपको कोई साइबर क्राइम से शिकार व्यक्ति मिल जाता है तो आप पीड़ित व्यक्ति की मदत कर सकते है इसके लिए आप 155260 डायल करके शिकायत दर्ज करें।

दिय गए नंबर से इमर्जेन्सी में मदत मिल सकती है या आप 112 पर भी कॉल कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Cyber Crime क्या होता है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media