गूगल एडसेंस पिन

गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जैसा की आप लोग जानते है नये ब्लॉगर के एडसेंस अकाउंट में जब दस डॉलर हो जाते है तो गूगल एडसेंस की और एडसेंस मेनू बार में एक एरर दिखाई देता है अपना एड्रेस वेरीफाई करे अन्यथा आपके दस डॉलर होल्ड किये जाएंगे।

इस एरर को हटाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड में से किसी एक डॉक्यूमेंट्स अपलोड किया जाता है।

यदि आपने सही डॉक्यूमेंट्स अपलोड किया है तो कुछ टाइम बाद आपके मेल id पर एक मेल आएगा। आपका एडसेन्स एड्रेस वेरीफाई हो चूका है।

इसके बाद पुनः आपके एडसेन्स अकाउंट में Google AdSense payment on hold action required करके एक error दिखाई देगा। इस error को हटाने के लिए गूगल एडसेंस आपके एड्रेस पर एक पिन भेजेगा उस पिन को वेरीफाई ऑप्शन पर डालने के बाद आपका Error हट जायेगा।

यदि आपने अभी तक Google AdSense PIN वेरीफाई नहीं किया है तो इस पेज के द्वारा आसानी से गूगल एड्रेस पिन वेरीफाई कर सकते है। बस आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करने है।

गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें ?

यदि आपको अभी – अभी पोस्टमैन के द्वारा गूगल एडसेन्स से लिफाफा मिला है तो यह बहुत खुशी की बात है जब मुझे मिला था तो मेरा खुशी का ठिकाना नहीं था।

इसलिए मैंने सोचा की पिन वेरीफाई कैसे करते है जानकारी आपके साथ शेयर करूँ ताकि आप आसानी से गूगल एडसेन्स पिन वेरीफाई कर सकें।

  • सबसे पहले अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में जायें
  • गूगल एडसेंस अकाउंट में जाने के बाद RIGHT साइट पर Error मैसेज के सामने Action बटन पर क्लिक करें।
  • फिर वेरीफाई पिन ऑप्शन पर गूगल एडसेन्स से जो पिन मिला है उस पिन को बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

अब आप देखेंगे आपका गूगल एडसेन्स पिन वेरीफाई हो चूका होगा और कुछ टाइम बाद आपका Error मैसेज हट जायेगा। इस तरीके से आप अपना एडसेन्स पिन वेरीफाई करवा सकते है।

Google AdSense PIN क्या है ?

गूगल AdSense गूगल द्वारा विज्ञापन चलाएं जानें की एक सेवा है।

गूगल एडसेंस पिन कितने दिन में पहुँचता है।

Google एडसेंस पर जैसे ही मैंने अपना वोटर कार्ड अपलोड किया तो एडसेंस की और से वेरीफाई मेल मिलते ही बारह दिन बाद मुझे गूगल एडसेन्स की और से पिन मिला है। क्योकि में दिल्ली मयूर विहार फेज -3 में रहता हूँ इसलिए शायद शहर में होने के कारण मुझे जल्दी पिन मिल गया, क्योकि गूगल की और से दो सप्ताह से चार सप्ताह का टाइम दिया हुआ था।

यदि आप गांव से है तो गूगल एडसेंस की और से पिन मिलने में थोड़ा टाइम लग सकता है, लेकिन एडसेन्स पिन अवश्य मिलेगा।

ध्यान दें –

यदि किसी कारणवश बारह दिन बाद भी एडसेन्स पिन न मिले तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पता करें और पोस्टमैन से सम्पर्क बनायें रखे।

इन्हे भी पढ़ें 

आशा करता हूँ की आपको गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें की जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

2 thoughts on “गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें – आसान तरीका

  1. पिन तो बाद का मामला है सर। मेरे आइ डी से आइडेंटी वेरिफिकेसन ही नहीं हो पा रहा है। जब भी पैन कार्ड अपलोड करता हूँ वापस घूम फिर के पेज उसी जगह आ जाता है हर साइज और रेवोलूशन चेक करके देख लिया। पैन कार्ड भी सही है फिर भी पता नहीं क्यों ऐसा हो रहा है।

    1. Prabha ji ap ak bar Voter se check kare, mene voter card se hi verification kiya tha. yadi pan se verify na ho raha hai to aap jaha par verify kar rahe hai vaha par feedback ka option hoga, apni problem ko likhar sent kare, adsence ki aur se problm solv ho sakti hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media