इस पेज के माध्यम से हमने त्याग पत्र कैसे लिखा जाता है बताया है। आप हमारे दिए हुए पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है।
इससे पहले हमने बहन की सादी में पत्र कैसे लिखे जानकारी दी थी आप इसको जरूर पढ़ें।
त्याग पत्र लिखने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरुरी है जैसे –
- भाषा का सही प्रयोग करें।
- भाषा सौम्य एवं शालीनता होनी चाहिए।
- पत्र में जो कहने जा रहें है वह स्पष्ट होना चाहिए।
- पत्र देते वक्त अपना विवरण ठीक से लिखें जैसे कंपनी का नाम, कारण, छोड़ने की तारीख आदि।
- हस्ताक्षर एवं जिस दिन त्याग पत्र दिया जा रहा है वह दिन डालें।
त्याग पत्र उदाहरण – 1
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
( कंपनी का नाम )
विषय : त्याग पत्र हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है की घर में हम सिर्फ एक भाई और बहन है साथ में माता जी है, पिता जी के आकस्मिन निधन के बाद घर की हालत ठीक नहीं है। जिसके कारण मुझे आपके कंपनी से त्याग पत्र देना पड़ रहा है।
इसलिए महोदय आपसे विनर्म निवेदन है की मेरी मज़बूरी को देखते हुए मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करें।
कंपनी के रूल रेगुलेशन को देखते हुए में आपके संस्था में 15 दिन और कार्य पर रहूँगा, कार्यकाल पूरा होने के बाद आपसे निवेदन है की मेरा फुल एंड फाइनल हिसाब करें।
आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद,
दिनाँक 01.10.2021
mobile No. 12345675890
उदाहरण – 2
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
कंपनी का नाम,
विषय : त्याग पत्र हेतू प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं प्रशांत यादव आपकी संथा में वर्कर के तोर कार्यरत हूँ। किन्तु अपनी निजी समस्या के कारण नौकरी करने में असर्मथ हूँ। भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, इसलिए मेरा फुल एंड फाइनल कर, मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने का कष्ट करें। आपकी महान कृपा होगी।
मुझे इस संथा के अनुभवी और काविल अधिकारीयों के निगरानी में काम करने मौका मिला, इसलिए स्वयं को अच्छा महसूस कर रहा हूँ और में इस संथा को निरंतर सफलता की कामना करता हूँ।
धन्यवाद
प्रशांत यादव
आईडी नम्बर : 12345
इस तरीके से आप हमारे दिए हुए दो उदाहरण के द्वारा अपना त्याग पर लिखकर कंपनी को दे सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
- TC लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- बहन की शादी में मित्र को निमंत्रण पत्र कैसे लिखें
- जन्मदिन की बधाई पर सहेली को पत्र कैसे लिखें
- रिजाइन लेटर कैसे लिखें ?
- माता जी के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें
- पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखें
- शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको त्याग पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने कर्मचारी भाईयों में जरूर भेजें
आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।