डॉक्टर के नाम

किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर के पास जाये।

जब हम अपनी शारीरिक परेशानी से ग्रषित होते है तो हमे हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ते है और हॉस्पिटल पहुंचते ही परेशान हो जाते है की आखिरकार किस बीमारी के लिए किस डॉक्टर के पास जाके अपना इलाज कराया जाये, तो आज में आपको 11 डॉक्टरों के नाम और वार्डो के नाम बताने वाला हूँ जो आप आसानी से जान सकेंगे।

Cardiologist ह्र्दयरोग  विशेषज्ञ
Dentist दन्त चिकित्सक
Dermatologist त्वचारोग  विशेषज्ञ
Diagnostician निदान  विशेषज्ञ
Gynaecologist महिलारोग  विशेषज्ञ
Nephrologist मूत्रपिंड विशेषज्ञ
Obstetrician प्रसूतिगी  विशेषज्ञ
Ophthalmologist नेत्ररोग  विशेषज्ञ
Orthopedist हड्डी रोग विशेषज्ञ
Pediatrician बालरोग विशेषज्ञ
Psychiatrist मनोरोग  विशेषज्ञ

 

शरीर एक बहुत जटिल कार्यप्रणाली है। और प्रत्येक अंग का अपना अपना एक महत्वपूर्ण योगदान है।

जिसमे आँख, कान, नाक, पाचन तंत्र, गुर्दे, फेफड़े, मस्तिक,आदि अंग शामिल है।

आइये जाने विस्तार से जरुरत पड़ने पर किस बीमारी के डॉक्टर के पास जाना चाहिए –

 

 

Cardiologist  ( ह्र्दयरोग  विशेषज्ञ ) 

ह्रदयरोग आपके हृदय को प्रभावित करने वाले कारको के बारे में बताता है।

ह्रदय के धड़कन से सम्बंधित समस्त बीमारियो की जाँच के लिए ह्र्दयरोग विशेषज्ञ ( Cardiologist ) डॉक्टर के पास लिया जाता है जिससे वीमारी के बारे में पता चल सके।

Dentist

 

Dentist  (दन्त चिकित्सक )

दन्त रोग आपके दाँत से सम्बंधित रोग को प्रभावित करने वाले बीमारियो के बारे में बताता है।

हम किसी में भी दाँत दर्द अलग अलग हो सकते है। लेकिन दाँत दर्द होता है तो असनीय हो जाता है।

ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरुरी है, दाँत में होने वाले दर्द को हल्के में न ले और तुरंत दन्त चिकित्सक (Dentist) विशेषज्ञ के पास जाकर इलाज करवाना करवाये।

Dermatologist

 

 

Dermatologist ( त्वचारोग  विशेषज्ञ ) 

त्वचा रोग त्वचा की वह अवस्था है जो लाल परतवार, त्वचा की पपड़ीदार धब्बे, या सफ़ेद पपड़ी टाइप में जो होती है।

ये धब्बा अधिकतर, कोहनी, घुटने, पीठ के पीछे दिखाई देते है कहने का मतलब की त्वचा सम्बंधित रोग शरीर के किसी भी भाग में दिखाई दे सकता है।

अधिकतर मामलो में धब्बो की वजह से खुजली या सूजन भी हो सकती है।

त्वचा से सम्बन्धित बीमारी हो तो आप नजदीकी त्वचा से विशेषज्ञ ( Dermatologist ) के पास जाकर अपना इलाज करवा सकते है।

Diagnostician

Diagnostician  ( निदान  विशेषज्ञ )

किसी भी समस्या के बाहरी क्रियायो से आरम्भ करके उसके उत्पति के मूल कारको के बारे में बताना निदान कहलाता है।

इसके लिए आपको निदान विशेषज्ञ (Diagnostician) जाना चाहिए।

Gynaecologist ( महिलारोग  विशेषज्ञ )  

चिकित्सा विज्ञानं की वह साखा है जो केवल महिलाओ से सम्बंधित रोगो का समावेश करती है .

तथा उनसे सम्बंधित बीमारी का जाँच करके निवारण करना है महिलाओ से सम्बंधित जो भी बीमारी है तो आप महिलारोग विशेषज्ञ (Gynecologist) के पास लेके जा सकते है।

Nephrologist

Nephrologist ( मूत्रपिंड विशेषज्ञ )  

मानव में मूत्र तंत्र तथा जनांग से सम्बन्धित बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को Nephrologist मूत्रपिंड विशेषज्ञ के पास लिया जाता है।

इसमें व्यक्ति को पीड़ा,रक्त मूत्रता तथा बारंबारता से सम्बंधित सामान्य लक्षण दिखाई देते है ।

Obstetrician

Obstetrician ( प्रसूतिगी  विशेषज्ञ )  

चिकित्सा विज्ञान की वह साखा जिसमे एक महिला की प्रजनन प्रणाली के स्वास्थ्य के प्रति देख- रेख  तथा  किया जाने वाला कार्य प्रसूति के अंतर्गत आता है।

Ophthalmologist

Ophthalmologist  ( नेत्ररोग  विशेषज्ञ ) 

नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्र विज्ञान में विशेषता वाला एक डॉक्टर है जो आँखो से सम्बंधित बीमारी को देखता है .

और इससे पहले की आखो की हानि हो, नेत्र सम्बंधित दर्द, आँख का लाल होना,आखो में खुजली होना, आखो का शुष्क हो जाना, प्रकाश की गति में आँखो का अपने आप बंद हो जाना, मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप,कंप्यूटर चलते वक्त आखो से पानी निकलना, या जलन होना चुभन महसूस होना ये सभी लक्षण है तो आप नजदीकी नेत्ररोग विशेषज्ञ Ophthalmologist के पास जाकर अपना इलाज करवा सकते है।

Orthopedist

Orthopedist  ( हड्डी रोग विशेषज्ञ

हड्डीरोग विशेषज्ञ हड्डी से सम्बंधित बीमारी को देखता है।

विकलांग शल्य चिकित्सा की वह शाखा जो छतिग्रस्त या टूटी हड्डियों, जोड़ो,पेसियों, तंत्रिकाओ और ऊतकों से सम्बंधित बीमारी होती है ओर्थपेडीस्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास ले जा सकते है।

Pediatrician

Pediatrician  (बालरोग विशेषज्ञ ) 

बाल चिकित्सा या बालक रोग विज्ञान चिकित्सा की वह शाखा जो शिशुओं, बाल एवं किशोरों के रोगों एवं उनकी चिकित्सा से सम्बंधित बीमारी को देखा जाता है। उसको बालरोग विशेषज्ञ Pediatrician कहा जाता है।

Psychiatrist

Psychiatrist  ( मनोरोग  विशेषज्ञ )

मानसिक चिकित्सा के अंतर्गत चिंता, डिफ्रेशन आदि जैसे मानसिक विकार आते है। ये मेडिकल साइंस का वह विभाग है। जिसमे मानसिक समस्या का निदान और इलाज किया जाता है।

 

ESIC क्या है ? इससे परिवार को क्या लाभ होगा, इसकी पूरी जानकारी

दोस्तों यदि आपको किस बीमारी में कौन से डॉक्टर के पास जाना चाहिए आर्टिकल सही लगा हो तो लाइक और दोस्तों में शेयर करना ना भूले। धन्यवाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *