आज के इस आर्टिकल में हम ESIC क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईएसआईसी की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
ESIC क्या है ?
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी जिनकी सैलरी 21000 हजार से नीचे है उन्हें स्वास्थ्य जीवन बीमा प्रदान करती है। जिस कंपनी में 10 से 20 कर्मचारी कार्यरत होते है वह ईएसआईसी के अन्तर्गत आता है।
ईएसआईसी में सभी कर्मचारियों को, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करता है।
ESIC Full Form Hindi :
ESIC की फुल फॉर्म – Employees State Insurance Corporation और हिंदी में इसको कर्मचारी राज्य बीमा भी कहा जाता है। इसकी स्थापना 24 February 1952 में हुई थी।
ईएसआईसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
ईएसआई की लिमिट कितनी है ?
ESIC में कर्मचारी एवं नियोक्ता का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस समय कर्मचारी की सैलरी से ०.75 % ईएसआईसी काटा जाता है और नियोक्ता से 3.75 % योगदान होता है। जिन कर्मचारियों की सैलरी 21 हजार से ऊपर है उनको अपना योगदान नहीं देना होता है।
ESIC में इलाज कहाँ से और कैसे से करवाये ?
अधिकतर प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मंचारियो के लिए आद्योगिक एवं इंडस्ट्रियल एरिया में डिस्पेंसरी एवं हॉस्पिटल मौजूद है। इसके लिए आपको कम्पनी द्वारा प्राप्त ईएसआईसी कार्ड साथ में ले जाना होगा।
जहाँ कर्मचारी बड़ी आसानी से अपना तथा अपने परिवार का एक छोटी वीमारी से लेकर एक बड़ी बीमारी तक इलाज निःशुल्क करवा सकते है। परिवार में माता-पिता, बहन-भाई, पत्नी और बच्चो का इलाज भी कर सकते है।
तभी जाकर आप निःशुल्क इलाज करवा सकते है। यदि आपको बड़ा इलाज करवाना है जैसे – ऑपरेशन, डिलीवरी तो ई-पहचान कार्ड और कंपनी के दस्तावेज लेकर नजदीकी डिस्पेंसरी या अस्पताल में Form – 4 को भरकर मरीज को भर्ती कर सकते है।
ईएसआई की क्या सुविधाएं हैं ?
- खासकर ESIC अस्पताल में बुखार से लेकर ऑपरेशन में जो भी खर्चा होता है इसका पूरा हिसाब-किताब ESIC ही देखता है तथा रहने सोने और खाने का इंतजाम भी ESIC निःशुक्ल करता है।
ईएसआईसी से होने वाले फायदे क्या है ?
- ईएसआईसी योजना के अंतर्गत कर्मचारियों और परिवार के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करता है।
- यदि कर्मचारी को गंभीर बीमारी है तो कर्मचारी को प्राइवेट अस्पताल में रेफेर भी कर दिया जाता है। प्राइवेट अस्पताल में जो भी खर्चा होगा वह ESIC देगा।
- यदि कर्मचारी विकलांग हो जाता है तो 90% वेतन दिया जाता है। और कर्मचारी किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और जॉब करने में असमर्थ है तो ईएसआईसी 70 % तक वेतन का भुगतान करती है।
चिकित्सा लाभ :
- रोजगार में प्रवेश करने के पहली दिन से कर्मचारी को ईएसआईसी की सुविधा मिलना चालू हो जाता है। ईएसआईसी यदि आपको मिल जाता है आप नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी में जाकर निशुल्क दवाई औरअपना इलाज करवा सकते है।
गर्वावस्था लाभ :
- महिला कर्मचारी को ESIC गर्वावस्था के दौरान 26 सप्ताह तक 100 % दैनिक मजदूरी देता है जिससे मातुत्वा का लाभ मिलता है।
ESIC पेंशन :
बीमार रहते हुए यदि (Death) हो जाती है तो उसके आश्रित को पेंसन मिलती है। ईएसआईसी बीमा से आश्रित को आजीवन पेंसन दिया जाता है। पेंसन को तीन चरणों में रखा जाता है।
- पहला बीमार व्यक्ति के पत्नी को पेंसन मिलता है।
- दूसरा बीमार व्यक्ति के बच्चों को पेंसन मिलता है।
- तीसरा बीमार व्यक्ति के माता-पिता को पेंसन मिलता हैं ।
ईएसआईसी का प्रयोग कैसे करें ?
ईएसआईसी के अंतर्गत इलाज करवाना है तो आप के पास e-Pahchan कार्ड होना चाहिए। ईएसआईसी कार्ड है तो नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी में जाकर छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज निःशुल्क करवा सकते है।
इसके लिए लिए आप के पास e-Pehchan Card होना अनिवार्य है।
जैसे नीचे फोटो में दिया गया है।
ESIC में नाम, एड्रेस, डिस्पेंसरी कैसे बदले ?
- इसके लिए अपने HR विभाग या एकाउंट्स डिपार्टमेंट में जाकर ईएसआईसी में जो भी प्रॉब्लम है उसको आप सही करवा सकते है इसके लिए आपको कोई राशि नहीं देनी होगी।
मैं अपना ईएसआईसी कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
अपना ईएसआईसी कार्ड चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट में क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद ESIC No., पासवर्ड अंत में कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आपको अपना ईएसआई कार्ड दिखेगा, इसमें अपना जमा पूंजी राशि जमा है या नहीं देख सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- ईएसआई लॉगिन कैसे करे
- ईएसआईसी में परिवार का नाम कैसे डालें
- ESIC में मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर कैसे डालें
- ईएसआई हेल्पलाइन नम्बर क्या है
- ईएसआईसी कार्ड के फायदे
- ESIC पासवर्ड कैसे बनायें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको ESIC क्या है जानकारी सही लगी होगी ।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। इस पेज से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें आप कमेंट करें।
I am employee of sherwood Academy .my ESIC contribution is not to be submitted in the month of september-2020 please help me so that I submitted for the september month of ESIC.my E-mail ID is neeraj_307@yahoo.co.in
thank you so much
sherwood Academy में HR या अकाउंट डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें।
यदि पति पत्नी दोनों जॉब में है और पति का पहले से ही इस में अकाउंट बना है तो क्या पत्नी का भी बनवाना आवश्यक है
haa banwa sakte hai, esme apka hi fayda hai. esic card jitna purana hoga apko benifit bhi utna hi milega, esliye dono ka esic banne se koi nuksan nahi haih
Agar sir beech me job chhut jati hbto eaic card se ilaj karwa sakte h ya nahi
करवा सकते है, लेकिन ईएसआईसी में कंट्रीब्युसन जमा होना चाहिए। अर्थात सैलरी के अनुसार ईएसआई में पैसा जमा होना चाहिए।
kya khud se esi a/c khol sakte hai
Nahi Sonu ji, eske liye apke Private company me job karna hoga, tabhi aap ESIC Banwa sakte hai, anytha nahi
ITS AMEZING ACHHE SAI SAMJH AYA THANKU FOR ESIC INFORMESHION
Thank you so Much Sangeeta Ji