इस पेज पर आज हम ESIC ME DISPENSARY APPROVAL कैसे करवायें जानकारी शेयर कर रहें है।
आप इस पेज को फॉलो करके ईएसआईसी में आ रही समस्या को सॉल्व कर सकते है।
इससे पहले हमने ईएसआईसी कार्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
हेल्लो मेरा नाम शिव है और में पिछले पांच सालों से HR की पोस्ट पर कार्यरत हूँ और बहुत सारें लोगो का ईएसआईसी में आ रही समस्या को 100 % सॉल्व किया है।
यदि आपकी भी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है।
ESIC ME DISPENSARY APPROVAL
ईएसआईसी में आपके द्वारा कोई अन्य गलत डिस्पेंसरी अपडेट हो गई है तो उसे आप सही कर सकते है।
इसके लिए आपको एक छोटा सा लेटर लिखकर अपने नजदीकी डिस्पेंसरी ऑफिस जाना है वहाँ पर अपना डॉक्यूमेंट्स जमा कर देना है। ईएसआईसी ऑफिस आपके डॉक्यूमेंट्स जाँच करेगा फिर गलत ईएसआईसी डिस्पेंसरी को हटाकर नया डिस्पेंसरी अपडेट कर देगा।
इसके बाद आप अपने नजदीकी सही डिस्पेंसरी में जाकर अपने व् अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते है।
लेटर कैसे लिखें ?
ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल करवाने के लिए आपको एक छोटा सा लेटर लिखकर देना है वह कैसे लिखे हम आपको नीचे बता रहें, आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें और इस लेटर को कंपनी के लेटर हेड में प्रिंट दें फिर ईएसआईसी ऑफिस में जमा करवा दें, लेटर कैसे लिखें वह हमने नीचे बताया है।
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक महोदय,
मयूर विहार फेज – 3
न्यू दिल्ली -110095
विषय: ईएसआईसी में डिस्पेंसरी अप्रूवल एवं डिस्पेंसरी बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है की श्री रामपाल सिंह ईएसआईसी नम्बर 1234567890, एरियन मेटल लिमिटेड में एक कार्यरत कर्मचारी है और आपसे विन्रम निवेदन करते है की इनका पुराने ईएसआईसी को बदलें, जब हमने अपने नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल में उनकी डिस्पेंसरी को ऑनलाइन बदलने की कोशिश की तो इनका डिस्पेंसरी नहीं बदली गई ।
इसलिए हम आपसे विन्रम अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया इनकी पुरानी ईएसआईसी डिस्पेंसरी को बदलें व् नई ईएसआई डिस्पेंसरी को अप्रूवल कर दें ।
आपकी महान कृपा होगी।
कर्मचारी के हस्ताक्षर कम्पनी में नियोक्ता के हस्ताक्षर
( स्टाम्प सील सहित )
इस तरीके से आप एक लेटर बनायें फिर नजदीकी डिस्पेंसरी में जाकर जमा कर दें, कुछ घंटो बाद आपका डिस्पेंसरी अप्रूवल एवं बदल जायेगा।
ध्यान दें : यह लेटर अपने नियोक्ता से बनवायें साथ में नियोक्ता के हस्ताक्षर एवं शील मोहर अवश्य लगाये फिर ईएसआईसी ऑफिस में जमा करवायें।
- ESIC Helpline Number क्या है
- ESIC PASSWORD कैसे बनायें
- Online ESIC कार्ड कैसे देखे
- ESIC Card कैसे बनाये
- ESIC में नाम कैसे सही करे ? आसान तरीका
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको ESIC ME DISPENSARY APPROVAL कैसे करवायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर करें।
इस पेज से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।