ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड

ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे करें – ESIC CARD कैसे निकाले

आज के इस आर्टिकल में हम ईएसआई कार्ड डाउनलोड कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

यहाँ पर हमने नियोक्ता और एक कर्मचारी ऑनलाइन कैसे अपना ईएसआईसी पहचान कार्ड डाउनलोड कर सकता है स्टेप वाईस जानकारी शेयर की है।

ताकि आप अपने परिवार का नि:शुल्क इलाज करवा सकें।

ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कौन से ब्राउसर से करें ?

यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते है और वहाँ के कर्मचारी है तो आपको में एक सुझाव देना चाहूंगा मोज़िल्ला फ़ायरफ़ॉक्स या इंटरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउसर का ही इस्तेमाल करे।

नियोक्ता ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे  ?

ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आसान से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट में क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ईएसआईसी का पोर्टल खुलेगा।
  • यहाँ पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें।
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ईएसआईसी में महत्वपूर्ण लिंक दिखाई देगा इनमे से ई-पहचान कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद जिस कर्मचारी का प्रिंट लेना चाहते है उसका नाम या ईएसआईसी नम्बर डालकर सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद View पर क्लिक करें।
  • View counter foil ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नाम,एम्प्लोयी एड्रेस, डिस्पेन्सरी, बायोडाटा, नॉमनी का ई-पहचान दिखाई देगा।
  • जहा प्रिंट के बटन पर क्लिक कर के प्रिंट या Pdf फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इसी को ही ई-पहचान कार्ड कहते है।

ई- पहचान कार्ड को अपडेट कैसे करें ? 

ई-पहचान कार्ड को अपडेट करने के लिए कर्मचारी एवं कर्मचारी के परिवार का आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नम्बर और साथ में जिस हॉस्पिटल में इलाज करवाना चाहते है वहाँ का पता मालूम होना चाहिए।

ये सब अपडेट होने के बाद ई-पहचान कार्ड प्रिंट ले सकते है।

परिवार का नाम ईएसआई में कैसे डालें ? 

परिवार में किसी भी सदस्य का नाम ईएसआईसी में अपडेट कर सकते है।

  • इसके लिए आप ईएसआई की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें तत्पश्चात User name, Password अंत में कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिमसे Update Particular of insured Person पर करें।
  • क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको एम्प्लोयी सर्च का ऑप्शंन दिखाई देगा उस पर आप जिस एम्प्लोयी का ई-पहचान कार्ड अपडेट करना चाहते है उसका नाम या इन्शुरन्स नम्बर डालकर सर्च कर सकते है।
  • सर्च कर लेने के बाद उस पर टिक मार्क करके एडिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • Edit बटन पर क्लिक करने के बाद Employees Registration Form-1 दिखाई देगा इसमें आप जिस को चाहे सलेक्ट करके डिटेल्स अपडेट कर सकते है जैसे –

Employees Registration Form-1

किसी भी कर्मचारी का यदि आप डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो दिए गये नीचे ऑप्शन के द्वारा आसानी अपडेट कर सकते है।

  • Name/Dispensary Details
  • Personal Details
  • Address Details
  • Nominee Details
  • Family Details
  • Bank  details

विस्तार से जानिए :

esic card download

Name/Dispensary Details को अपडेट करना :

कर्मचारी जिस एरिया में ड्यूटी में तैनात होता है उस एरिया में यदि डिस्पेंसरी है तो Name/Dispensary Details पर क्लिक करके एम्प्लोयी का आधार कार्ड में एड्रेस के अनुसार State और District को सलेक्ट कर लेने के बाद उपयुक्त Dispensary पर मार्क कर के Update बटन पर क्लिक कर सकते है।

क्लिक कर लेने के बाद आपका डिस्पेंसरी Success fully अपडेट दिखाई देगा।

esic card download

Personal Details को अपडेट करना :

कर्मचारी का ई-पहचान कार्ड में जन्मतिथि Gender, father Name में गलत नाम अपडेट हुआ है तो Personal Details में जाकर अपडेट कर सकते है क्योकि कही बार गलत डॉक्यूमेंट्स देने के कारन कर्मचारी उसी डॉक्यूमेंटंस को अपडेट कर देता है।

डॉक्यूमेंट्स देने से पहले HR या एकाउंट्स डिपार्टमेंट को भलीभांति बता दें जो मेरे डॉक्यूमेंट्स में बायोडाटा है उसको फॉलो करें।

esic card download

Address Details को अपडेट करना :

कर्मचारियों का आधार कार्ड के अनुसार एड्रेस डिटेल्स भरना होता जिससे कर्मचारी को ईएसआईसी हॉस्पिटल समस्त बेनिफिट मिल सके कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों का इलाज करवाने के लिए एड्रेस को अपडेट करवाना बहुत जरुरी है।

ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड

Nominee Details को अपडेट करना :

कर्मचारी को अपने नोमनी का नाम अपडेट करना जरुरी है। यदि कर्मचारी का किसी कारणवश देहांत हो जाता है तो ईएसआईसी का इन्सुरेंस पैसा उसके नोमनी को दिया जाता है। नोमनी में माता-पिता व धर्मपत्नी या बच्चों का भी नाम भी दे सकते है।

इसके लिए आपको परिवार का आधार कार्ड की प्रतिलिपि देना अनिवार्य है।

ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड

Family Details को अपडेट करना ;

कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों का नाम ईएसआई में जोड़ कर रखें क्योकि समय आने पर अपने परिवार का मुफ्त इलाज करवा सकें।

इसके लिए सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड ईएसआईसी से लिंक होना जरुरी है। उपयुक्त ऊपर दिए गए अपडेट को पूरा कर लेने के बाद आप ई-पहचान कार्ड को प्रिंट कर सकते है।

प्रिंट लेने के बाद ई-पहचान कार्ड के दूसरे पेज पर कर्मचारी के साइन और दूसरे बॉक्स में अपने परिवार सहित एक सयुक्त फोटो को चिपका लें।

इसके बाद नियोक्ता के Seal और हस्ताक्षर ई-पहचान कार्ड के दोनों और लगना जरुरी है। तभी ईएसआईसी कार्ड को वैलिड माना जायेगा। 

ESIC में इलाज कहाँ से और कैसे से करवाये ?

आज अधिकतर प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मंचारियो के लिए आद्योगिक एवं इंडस्ट्रियल एरिया में डिस्पेंसरी एवं हॉस्पिटल मौजूद है।

इसके लिए आपको कम्पनी द्वारा प्राप्त ई-पहचान कार्ड साथ में ले जाना होगा जहाँ कर्मचारी बड़ी आसानी से अपना तथा अपने परिवार का एक छोटी बीमारी से लेकर एक बड़ी बीमारी तक इलाज निःशुल्क करवा सकते है।

परिवार में माता-पिता, बहन-भाई, पत्नी और बच्चो का इलाज भी करवा सकते है। इसके लिए आपको ई-पहचान कार्ड में इन सब का नाम अपडेट करना होगा तभी जाकर आप निःशुल्क इलाज करवा सकते है।

यदि आपको बड़ा इलाज करवाना है ऑपरेशन या डिलीवरी, आपको अपना ई-पहचान कार्ड एवं कंपनी के दस्तावेज नजदीकी अस्पताल में Form -4  भरकर मरीज को भर्ती कर सकते है।

ESIC हॉस्पिटल में दी जाने वाली सुविधा  :

खासकर ईएसआईसी अस्पताल में बुखार से लेकर ऑपरेशन में जो भी खर्चा होता है इसका पूरा हिसाब-किताब ईएसआईसी ही देखता है इसके अलावा रहने-सोने और खाने का इंतजाम भी ईएसआईसी निःशुक्ल करता है।

ESIC से क्या फायदे है ?

ESIC योजना के अंतर्गत कर्मचारियों और परिवार के लिए निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करता है। यदि कर्मचारी को गंभीर बीमारी है तो कर्मचारी को प्राइवेट अस्पताल में रेफेर भी कर दिया जाता है। प्राइवेट अस्पताल में जो भी खर्चा होता है वह ईएसआईसी देगा।

यदि कर्मचारी विकलांग हो जाता है तो 90% वेतन दिया जाता है और कर्मचारी किसी गंभीर रोग से पीड़ित है और जॉब करने में असमर्थ है तो ईएसआईसी 70 % तक वेतन का भुगतान करती है।

चिकित्सा लाभ –

 रोजगार में प्रवेश करने के पहले दिन ही कर्मचारी को ईएसआईसी की सुविधा मिलना चालू हो जाता है। नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी में जाकर निःशुल्क दवाई और अपना इलाज करवा सकते है।

गर्वावस्था लाभ – 

महिला कर्मचारी को ईएसआईसी गर्वावस्था के दौरान 26 सप्ताह तक 100 % दैनिक मजदूरी देता है और मातुत्वा का लाभ भी मिलता है।

ESIC पेंशन –

बीमार रहते हुए यदि (Death) हो जाती है तो उसके आश्रित को पेंसन मिलती है। ईएसआईसी बीमा से आश्रित को आजीवन पेंसन दिया जाता है पेंसन को तीन चरणों में रखा गया है।

  • पहला बीमार व्यक्ति के पत्नी को पेंसन दिया जाता है।
  • दूसरा  बीमार व्यक्ति के बच्चों को पेंसन मिलता है।
  • तीसरा बीमार व्यक्ति के माता-पिता को पेंसन दिया जाता है।

ESIC का प्रयोग कैसे करें ?

ईएसआईसी के अंतर्गत अगर आपको इलाज करवाना है तो आप के पास ई-पहचान कार्ड को लेकर नजदीकी डिस्पेंसरी में जाये। वहाँ पर छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज को देखा जाता है इसके लिए लिए आप के पास ई-पहचान कार्ड होना अनिवार्य है।

कर्मचारी अपना ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकता है ?

  • सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट में क्लिक करें।

Login

  • इसके बाद Insured Person/ Beneficery पर क्लिक करें।
  • फिर अपना ईएसआईसी नंबर और पासवर्ड फिर दिए हुए कैप्चा को डालें।

user

  • ईएसआई, पासवर्ड और कैप्चा डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने ईएसआईसी का होम पेज खुलेगा।

ईएसआईसी

  • जहाँ पर आपको View/Print e-Pehchan Card पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपका ईएसआई कार्ड प्रिंट हो जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर जरूर करें।

आपके मन में ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें आप कमेंट करें।

14 thoughts on “ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे करें – ESIC CARD कैसे निकाले

    1. Rajesh ji khud download nahi kar sakte hai ESIC eske liye aap jaha pr job karte hai Vaha par HR department se sampark karen. vah apko ESIC CARD de denge. sath me apna aur apne parivar ka aadhar card jarur le jayen kyoko esic me parivar ka naam bhi jod denge

    1. Ranjan ji khud bhi download kar sakte hai lekin Jaha par ap job karte hai, HR Ko bole vo Download aur signature, stamp lagakar apko de denge. tabhi valid mana jayega,

    1. Verma ji apke pas ESIC No. aur esic Ka password bana hona chahiye tabh aap online ESIC card download kar sakte hai, anytha aap Apne HR ko bole vo esic card downlaod karke ap ko degenge.

  1. Sir mujhe khi alag private hospital mein check up karvana hai toh ESI hospital ka labh kese le

    1. haa le sakte hai, lekin apko checkup karwane se pahle confirm karna hoga ki voh esic ke liye refer karna ka pass hai ya nahi,

  2. Sir mujhe company me chot lagi thi esic hospital me dawa chal raha hai doctor ne chutti likha hai to payment kaha milega hospital me ki company me

  3. SIR MAINE APNI MOTHER KA TRETMENT PVT HOSPITAL ME KIYA HAI USKA REIMBURSEMENT MIL SAKTA HAI KYA AUR USKE LIYE KYA KARNA PADEGA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media