यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते है आपको ईएसआईसी कार्ड ऑनलाइन देखना है ईएसआईसी कार्ड बना है या नहीं यदि जानना चाहते है तो ईएसआईसी की वेबसाइट में जाकर Online ESIC चेक कर सकते है।
इससे पहले हमने ईएसआईसी कार्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी। आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
ईएसआईसी चेक करना बहुत आसान है आप ऑनलाइन गूगल में जाकर चेक कर सकते है। ईएसआईसी कार्ड बना है या नहीं।
क्योंकि कही बार क्या होता है जो फ्रॉड कम्पनियाँ होती है वह ईएसआईसी का झांसा देकर ईएसआई कार्ड तो बना देती है पर उसमे पैसा जमा नहीं करती।
जब कर्मचारी किसी कारणवश ईएसआईसी हॉस्पिटल में जाता है तो ESIC कार्ड इनवैलिड दिखाई देता है और उसका इलाज नहीं हो पाता, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान हो जाता है।
इसी फ्रॉडबाजी को रोकने के लिये ईएसआईसी डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन ईएसआईी कार्ड देखने की सुविधा दी है। ESIC ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है चेक करने के लिए आपके पास ईएसआईसी नबर होना चाहिए।
जिसे Insurance Number कहते है।
यदि आपके ईएसआईसी नम्बर नहीं है तो अपने HR डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें।
Online ESIC कार्ड कैसे देखे ?
ईएसआईसी कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड बनायें।
पासवर्ड बनाने के लिए नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप ईएसआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
- ईएसआईसी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाने पर Insured Person/ Beneficiary पर क्लिक करें। नीचे फोटो में दिया गया है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको अपना ईएसआईसी नम्बर डालकर साइन अप क्लिक करना है।
- साइन अप पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर अपना इन्शुरन्स नम्बर, मोबाइल नम्बर और अंत में Capcha डालकर फिर साइन अप पर क्लिक कर दें। नीचे फोटो दिया गया है।
- इसके बाद आपके फोन पर एक OTP जायेगा उस OTP को Verify मोबाइल नम्बर पेज पर डालकर Verify बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा Set New Password जहाँ पर आपको अपना पासवर्ड बनाना है।
- Enter New Password /confirm New Password के बॉक्स में पासवर्ड बनायें और Submitt बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपका ईएसआईसी पासवर्ड बन जायेगा, बनाये गये नये पासवर्ड से अपना ईएसआईसी आसानी से लॉगिन कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- ईएसआईसी कार्ड के फायदे क्या है।
- ESIC में नाम कैसे सही करे ? आसान तरीका
- PF कैसे निकाले ऑनलाइन आसान तरीका।
- ESIC में परिवार का नाम कैसे डालें।
लॉगिन कैसे करें
ऊपर बताये गये पॉइंटों के अनुसार यदि आपने ईएसआईसी पासवर्ड बना लिया है तो आसानी से लॉगिन कर सकते है।
इसके लिए आपको दुबारा ईएसआईसी पोर्टल पर जाना है। वहाँ पर अपना ईएसआईसी नम्बर और बनाये गए पासवर्ड से लॉगिन कर देना है।
लॉगिन कर लेने के बाद अपना ईएसआईसी देख सकते है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको online ESIC कार्ड कैसे देखें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने साथियों में जरूर शेयर करें।
ईएसआईसी लॉगिन से सम्बन्धित कोई समस्या आये तो नीचे कमेंट जरूर करें।
Calu