प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों के मन में सवाल होगा आखिरकार जॉब करते हुयें कितना ESIC कटता है। इसी प्रश्न को लेकर हमने एक छोटा सा आर्टिकल लिखा है जिससे आपको समझने में कोई परेशानी न हो।
इससे पहले हमने ईएसआईसी कार्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी, दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
जॉब करते हुए किन लोगों को ये सुविधा दी जाती है ?
जिन कर्मचारियों की सैलरी 21 हजार से नीचे है या एक्कीस हजार के लिमिट में आते है उन सभी लोगों को ईएसआईसी की सुविधा दी जाती है। जिससे कर्मचारी ईएसआई का भरपूर लाभ ले सकता है।
ESIC कितना कटता है ?
लगभग देश के 6 करोड़ कर्मचारी ईएसआईसी के अंतर्गत आते है। जिसमे कर्मचारी के वेतन से ०.75 % और नियोक्ता की और से 3.25 % अंश लिया जाता है अर्थात टोटल मिलाकर कर्मचारी को 4% ईएसआईसी दिया जाता है।
एक कर्मचारी ईएसआईसी होने वाले फायदें ?
- ईएसआईसी में अपना और अपने परिवार का इलाज निशुल्क कर सकते है।
- इस स्किम के द्वारा मेडिकल लाभ ले सकते है।
- ईएसआई के द्वारा दिव्यांगता का इलाज करवा सकते है।
- यदि कर्मचारी ड्यूटी में रहते चोट रहित हो जाता है तो इसका लाभ ईएसआईसी देती है।
- ईएसआईसी में मातृत्व लाभ मिलता है।
- बेरोजगारी लाभ।
- छोटी से बड़ी इलाज का समाधान।
ये सारी चीजों का लाभ आप ईएसआईसी से ले सकते है यदि आप ईएसआईसी के अंतर्गत आते है तो।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी कितना कटता है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें