ESIC कितना कटता है-2023 में एक सटीक जबाब, ईएसआईसी के फायदें

ESIC कितना

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों के मन में सवाल होगा आखिरकार जॉब करते हुयें कितना ESIC कटता है। इसी प्रश्न को लेकर हमने एक छोटा सा आर्टिकल लिखा है जिससे आपको समझने में कोई परेशानी न हो।

इससे पहले हमने ईएसआईसी कार्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी, दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

जॉब करते हुए किन लोगों को ये सुविधा दी जाती है ?

जिन कर्मचारियों की सैलरी 21 हजार से नीचे है या एक्कीस हजार के लिमिट में आते है उन सभी लोगों को ईएसआईसी की सुविधा दी जाती है। जिससे कर्मचारी ईएसआई का भरपूर लाभ ले सकता है।

ESIC कितना कटता है ?

लगभग देश के 6 करोड़ कर्मचारी ईएसआईसी के अंतर्गत आते है। जिसमे कर्मचारी के वेतन से ०.75 % और नियोक्ता की और से 3.25 % अंश लिया जाता है अर्थात टोटल मिलाकर 4% ईएसआईसी काटा जाता है।

एक कर्मचारी ईएसआईसी होने वाले फायदें ?

  • ईएसआईसी में अपना और अपने परिवार का इलाज निशुल्क कर सकते है।
  • इस स्किम के द्वारा मेडिकल लाभ ले सकते है।
  • ईएसआई के द्वारा दिव्यांगता का इलाज करवा सकते है।
  • यदि कर्मचारी ड्यूटी में रहते चोट रहित हो जाता है तो इसका लाभ ईएसआईसी देती है।
  • ईएसआईसी में मातृत्व लाभ मिलता है।
  • बेरोजगारी लाभ।
  • छोटी से बड़ी इलाज का समाधान।

ये सारी चीजों का लाभ आप ईएसआईसी से ले सकते है यदि आप ईएसआईसी के अंतर्गत आते है तो।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी कितना कटता है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें

12 thoughts on “ESIC कितना कटता है-2023 में एक सटीक जबाब, ईएसआईसी के फायदें

  1. हेलो सर,
    जानकारी देने के लिए धन्यवाद.
    मेरा एक प्रश्न है कि, ESI में अंश ०.७५% कर्मचारी के वेतन से और ३.२५% नियोक्ता की ओर से लिया जाता है.
    तो फिर, नियोक्ता जो ३.२५% अंश देता है, तो यह अंश क्या नियोक्ता अपनी जेब से देता है या कर्मचारी के वेतन से काट कर देता है?

    1. सिंदे जी नियोक्ता अपनी जेब से देता है। कर्मचारी की सैलरी बिलकुल भी नहीं कटता, क्योकि नियोक्ता थर्ड पार्टी से ३.२५% अंश ले चूका होता है। यहाँ पर थर्ड पार्टी का मतलब हुआ की जहाँ कंपनी अपनी सर्विस दे रही हो उससे पार्टी से

  2. Agar koi company employees se hi pure paise deduct karti hai to is case me kya karna chahiye employees ko..

    1. जहाँ आप जॉब करते है वहां के HR से संपर्क करें, और ईएसआई के नियम के बारें में उनको जानकारी दें, जब ईएसआईसी डिपार्टमेंट ने कर्मचारी की सैलरी से ०.75 % और नियोक्ता से 3.25 % काटकर कर्मचारी को देने का फैसला किया है तो कैसे एक कर्मचारी के सैलरी से पुरे पैसा काट सकता है। यदि इससे भी काम न हो रहा है तो आगे ईएसआई डिपार्टमेंट से संपर्क करें।

    1. Meenu ji aap Apne HR Department se bat kare, ho sakta hai kahi HR department ne galti se 4% kat diya ho esliye ak bar HR Se jarur mile

  3. Sir,
    Basic salary +Grade pay + special allowance ye sab par ESI LAGTI HAI AGAR MAXIMUM LIMIT CROSS NAHI HUWA TO.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top