ESIC कार्ड बंद

ESIC कार्ड बंद होने पर एक्टिवेट कैसे करें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम ESIC कार्ड बंद होने पर एक्टिवेट कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ईएसआईसी की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जिसे पढ़कर आप ईएसआईसी कार्ड को दुबारा एक्टिवेट कर सकते है।

E-Pehchan कार्ड क्या है ?

इ-पहचान कार्ड प्राइवेट संथा में काम करने वाले उन हजारों कर्मचारियों के लिए है जिन्हे ईएसआईसी की और से निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ मिलता है। जिसके कारन एक आम कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित अनुभव करता है। यदि कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना से पीड़ित होता है तो ईएसआईसी कर्मचारी को सम्पूर्ण लाभ देती है।

E-Pehchan Card कैसे बनायें ?

यदि आपका E-Pehchan कार्ड बना नहीं है तो अपने HR डिपार्टमेंट से संपर्क करें, जहाँ पर जॉब करते है। ध्यान रखें ईएसआईसी कार्ड बनाने के लिए HR को अपने डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक रजिस्टर मोबाइल नम्बर जरूर दें।

E-Pehchan कार्ड के फायदें :

देखा जाये तो एक आम बन्दे के लिए E-Pehchan कार्ड बहुत ही ज्यादा फायदेंमंद होता है। इ-पहचान कार्ड से आप एक छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज ईएसआईसी में जाकर करवा सकते है।

जैसे:- मातृत्व, अपंगता या विकलांगता व् छोटी- बड़ी बीमारी, ये साऱी चीजें आप ईएसआईसी में दिखा सकते है।

बस आपके पास E-Pehchan कार्ड होना चाहिए।

ESIC कार्ड बंद होने पर एक्टिवेट कैसे करें ?

यदि आपके पास पुराना ESIC नम्बर या कार्ड है और आप अपने और अपने परिवार का इलाज करने में अशमर्थ है तो में आपको सलाह दूंगा, आप जिस कंपनी में जॉब करते है वहाँ के HR डिपार्टमेंट से संपर्क करें।

HR आपके ईएसआईसी नम्बर को चेक करके दुबारा ईएसआईसी कार्ड को एक्टिवेट कर देंगे जिससे आप नजदीकी डिस्पेंसरी में जाकर बंद ईएसआईसी कार्ड से इलाज करवा सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको इ-पहचान कार्ड यदि बंद है तो दुबारा चालू कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।

सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करे।

10 thoughts on “ESIC कार्ड बंद होने पर एक्टिवेट कैसे करें – आसान तरीका

    1. संदीप जी यदि आपका ईएसआई कार्ड गुम हो गया है तो चिंता ना करें, बल्कि जहाँ आप जॉब करते है वहाँ के HR या अकाउंट डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें, आपको ईएसआई कार्ड दुबारा से मिल जायेगा। ध्यान दें ईएसआईसी में 10 अंक होते है उसको अपने डायरी में नोट जरूर कर लें। यदि आपका ईएसआई गुम भी हो जाता है तो दुबारा आप ऑफिस से प्रिंट करवा सकते है।

        1. दिवश जी अपनी बात को विस्तार से रखे ताकि हम आपकी मदत कर सकें।

    1. दिवश जी अपनी बात को विस्तार से रखे ताकि हम आपकी मदत कर सकें।

  1. Mera ESIC card bana hai par company band ho gaya. aur naya company registered nhi hai to card band hai use active kaise kar sakte hai.

    1. apko purane company ka ESIC NO. Ko activate karna hoga, phir dubara esic se labh le sakte hai lekin ye sab HR Kar sakta hai

  2. Mujhe cancer hua tha.maine june2023 se esic rohini sec 15 me treatment ke liye gaya unhone 3month aese hi ghuma diye phir Faridabad reffer kar diya one month unhone ghuma diya uske baad surgery ki abhi problum he government ne card band kar diya he. Ye gambhir bimari me sarkar sath nahi de rahi. Ye he humare desh ka kanoon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media