ईएसआईसी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें ? आसान तरीका

इस पेज पर हमने ईएसआईसी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें जानकारी शेयर की है।

इसलिए इस पेज के अंत तक बनें रहें।

इससे पहले हमने ESIC कार्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी लिंक पर क्लिक करें।

ईएसआईसी क्या है ?

ईएसआईसी उन हजारों कर्मचारी के लिए एक बीमा योजना है जो अपना और अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते है।

ESIC की फुल फॉर्म :

ईएसआईसी फुल फॉर्म ( ESIC ) – Employees State Insurance Corporation है। 

इसको हिंदी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम कहा जाता है।

ईएसआईसी के प्रयोग :

यदि आप प्राइवेट जॉब करते है तो आपको ईएसआईसी की और से एक छोटी बीमारी से लेकर बड़ी बीमारी तक का इलाज करवाने की सुविधा मिलती है।

ईएसआईसी यूजर आईडी और पासवर्ड :

ईएसआईसी का यूजर ID क्या होता है ?

प्राइवेट संस्था में जोइनिंग के पहले दिन से ही ईएसआई इ- पहचान कार्ड मिल जाता है, जिससे अपना और अपने परिवार का निःशुल्क इलाज करवा सकते है, ईएसआई कार्ड दस अंकों का होता है।

ईएसआईसी पासवर्ड कैसे पता करें ?

अब सवाल आता है की ईएसआईसी का पासवर्ड कैसे पता करें ?

इसके लिए अपने HR से मदत ले सकते है या आप खुद भी ईएसआई का पासवर्ड बना सकते है। पासवर्ड बन जानें के बाद ऑनलाइन ईएसआई कार्ड चेक कर सकते है।

इससे पहले हमने ईएसआई कार्ड का पासवर्ड कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी, लिंक पर क्लिक करके आप भी खुद का ईएसआई पासवर्ड बना सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको ईएसआईसी में यूजर ID और पासवर्ड कैसे पता करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर करें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें, हमें आपके प्रश्नो के उत्तर देने में ख़ुशी होगी

2 thoughts on “ईएसआईसी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें ? आसान तरीका

    1. Omkar ji Eska Mtlb compny apko dhoke me rakh rahi hai kyoki ESIC ke bina contribustion jama nhi ho sakta, yadi aap esic no. lena chahte hai to Account department ya HR se salary slip len, salary slip me esic no. pf no. salary rate sab hota hai, yadi aapko esic no. mil jata hai to aaap online bhi esic nikaal sakte hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media