ESIC Login कैसे करे आसान तरीका
यदि आप किसी कम्पनी में नये है या एम्प्लायर के तोर पर किसी शंस्था में जॉब करते है और आपको ESIC Login करना है। ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है मालूम नहीं है। तो आज इस आर्टिकल पर आप सही आये है क्योकि हमने इस आर्टिकल के द्वारा ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है समझाया है। ताकि आपको समझने में कोई परेशानी ना हो।
ESIC लॉगिन कौन से ब्राउज़र से करें
यदि आप ईएसआईसी लॉगिन करने जा रहे है तो मेरे अपने अनुभव के आधार पर
Mozilla Firefox में ईएसआईसी लॉगिन करें।
ईएसआईसी लॉगिन कैसे करें
ESIC login करने के लिए सबसे पहले आपको ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट ईएसआई लॉगिन पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक कर्मचारी राज्य बीमा निगम नामक एक नया पेज खुलेगा। जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
ऊपर दिये गए चित्र के अनुसार Employer Login पर क्लिक करें।
Employer Login पर क्लिक करने के बाद नये पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा
डालकर लॉगिन करें। जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
ध्यान दें – Employer Login करने के लिए आपके पास नियोक्ता का Username, Password होना चाहिए। तभी आप ईएसआईसी लॉगिन कर सकते है।
यूजर नेम और पासवर्ड से ईएसआईसी पोर्टल लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने ईएसआईसी पोर्टल का एक और नया पेज खुलेगा। जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
Esic Login करने के बाद क्या करें
ईएसआईसी पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद एम्प्लोयी का नया ईएसआई इनरोल कर सकते है। ईएसआईसी में परिवार का नाम दाल सकते है। एम्प्लोयी का फोन नम्बर, अकाउंट नम्बर अपडेट कर सकते है। पीडीऍफ़ में ईएसआईसी डाउनलोड कर सकते है। नोमनी नाम को अपडेट कर सकते है। नजदीकी हॉस्पिटल डिस्पेंसरी डाल सकते है और एम्प्लोयी का एड्रेस बदल सकते है।
जैसे-
Enroll Employee with previously allotted ESI Number
इस ऑप्शन पर यदि आप क्लिक करते है तो पिछले कम्पनी का ईएसआईसी नम्बर प्रेजेंट कंपनी में एक्टिवेट कर सकते है।
Register/Enroll New Employee
न्यू जोइनिंग एम्प्लोयी यानि नया ईएसआईसी कार्ड बनाने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
Update Particulars of Insured Person
ईएसआईसी बनने के बाद यदि एम्प्लोयी अपने ईएसआईसी में परिवार का नाम, डिस्पेंसरी, मोबाइल नम्बर, अकाउंट नम्बर, एड्रेस, नोमनी का नाम डलवाना चाहता है तो इस ऑप्शन पर जाकर अपडेट कर सकते है।
ध्यान दें परिवार का विवरण डालने के लिए कर्मचारी का आधार कार्ड से डिटेल्स अपडेट करें।
Update Mobile Number of Insured Person
इस ऑप्शन पर जाकर कर्मचारी का मोबाइल नम्बर चेंज या नया अपडेट कर सकते है।
Bulk Upload of Mobile Number
यदि संस्था में 500 के आसपास कर्मचारी है और पांच सौ कर्मचारी का मोबाइल नम्बर एक साथ ईएसआईसी पोर्टल पर अपडेट करना चाहते है तो Bulk Upload of Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक के मोबाइल नम्बर अपलोड कर सकते है। ध्यान दें अपलोड करने के लिए excel फाइल में पांच सौ कर्मचारी का डाटा ह होना चाहिए।
Bulk Upload of Account Number
एक्सेल शीट में कर्मचारी का अकाउंट नम्बर अपडेट करने के बाद एक साथ Bulk Upload of Account Number पर क्लिक करके ईएसआईसी पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।
e-Pehchan Card
कर्मचारी का ई-पहचान कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
हमारी पिछली पोस्ट को भी पढ़ें
ईएसआईसी Card Download कैसे करे। मतबल e-pahchan Card
ESIC में परिवार का नाम कैसे डालें
ईएसआईसी में मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर कैसे अपडेट करे।
ESIC में नाम कैसे सही करे ? आसान तरीका
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको ESIC Login कैसे करे आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल – जबाब है तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में अपना कमेंट्स दें के पूछ सकते है। हमें आपके प्रश्नो के उत्तर देने में ख़ुशी होगी।
धन्यवाद