ESIC पासवर्ड कैसे बनायें – आसान तरीका

ESIC पासवर्ड कैसे बनायें

आज के इस आर्टिकल में हम ESIC पासवर्ड कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप ESIC पासवर्ड बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

इससे पहले हमने ईएसआईसी कार्ड के फायदें क्या होते है जानकारी शेयर की थी, आप दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

ESIC पासवर्ड कैसे बनायें ?

ESIC पासवर्ड बनाना बहुत आसान है, बस आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है जैसे –

  • सबसे पहले ईएसआईसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • ऑफिशियल पोर्टल पर जाने पर Insured Person/ Beneficiary पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको अपना ईएसआईसी नम्बर डालकर साइन अप क्लिक करना है।

  • साइन अप पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर अपना बीमाकृत व्यक्ति संख्या ( Insurance Number ), जन्मतिथि, फोन नम्बर और Capcha डालकर साइन अप पर क्लिक कर देना है।

 

  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP जायेगा उस OTP को Verify मोबाइल नम्बर पेज पर डालकर Verify बटन पर क्लिक कर दें।

ESIC Password

 

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा Set New Password जहाँ पर आपको अपना पासवर्ड बनाना है।

ESIC पासवर्ड कैसे बनायें

  • Enter New Password  बनायें  फिर वही पासवर्ड confirm New Password के बॉक्स में डालें और submit बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आसानी ईएसआईसी पासवर्ड बन जायेगा, बनाये गये नये पासवर्ड से ईएसआईसी आसानी से लॉगिन कर सकते है।

 

इन्हे भी पढ़ें 

अंतिम शब्द 

आशा करता हूँ की आपको ESIC पासवर्ड कैसे बनायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने साथियों में शेयर जरूर करें।

ESIC पासवर्ड कैसे बनायें से सम्बन्धित कोई समस्या आये तो नीचे कमेंट जरूर करें।

2 thoughts on “ESIC पासवर्ड कैसे बनायें – आसान तरीका

    1. Yadi apka do not matched esic no. bata raha hai to ap apne HR Se confirm kar sakte hai. kahi bar galti se insurance no. likhne me galti ho sakti hai .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *