पुराने ESIC नम्बर

पुराने ESIC नम्बर को दुबारा चालू कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में हम पुराने ESIC नम्बर को दुबारा चालू कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पुराने ईएसआईसी नम्बर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

यदि आप किसी संथा में एम्प्लायर है कर्मचारी का पुराना ईएसआईसी नम्बर बंद है उसे दुबारा चालू करना चाहते है तो नीचे दिए गयी जानकारी फॉलो करके पुराना बंद ईएसआईसी नम्बर को दुबारा एक्टिवेट कर सकते है।

पुराने ईएसआईसी नम्बर को एक्टिवेट करने के लिए दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की प्रतिलिपि
  • रजिस्टर मोबाइल नम्बर
  • बंद ईएसआईसी नम्बर ( Insurance Number )

पुराने ESIC नम्बर को दुबारा चालू कैसे करें ?

पुराने ईएसआईसी नम्बर को दुबारा चालू करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट में जायें।

  • फिर एम्प्लायर का Username डालें।
  • पासवर्ड डालें।
  • अंत में कैप्चा डालें।
  • फिर Login करें।
  • लॉगिन कर लेने के बाद सभी फील्ड को Close करते हुए आगे बड़े।

  • फिर Register/Enroll New Employee पर क्लिक करें। 

  • Insurance Number डालें।
  • Date of Appointment सलेक्ट करें।
  • Continue पर क्लिक करें।

पुराने ESIC नम्बर

  • नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Bank Details पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद Account Number, IFSC डालें। 
  • Account Type में Saving सलेक्ट करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब  बैंक अकाउंट नम्बर सबमिट हो जायेगा।
  • फिर बैक जायें।
  • नीचे Update बटन पर क्लिक करें।
  • अब I.P details has been updated successfully बतायेगा। 
  • अब इसका प्रिंट लेके सम्बंधित कर्मचारी को दें

इस तरीके से आप बंद पड़े ईएसआईसी नम्बर को एक्टिवेट करके दुबारा ईएसआईसी में अपना इलाज करवा सकते है।

ध्यान दें :

यदि आप कर्मचारी है आप किसी संस्था में जॉब करते है आपका कोई पुराना ईएसआई नम्बर बंद है और उस ईएसआईसी कार्ड से ईएसआईसी हॉस्पिटल का लाभ नहीं ले पा रहें है तो अपने HR डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Old ESIC Number को दुबारा एक्टिवेट कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें।

इस पेज से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media