PF and ESIC

PF and ESIC की कैलकुलेशन कैसे करें, ESIC, PF क्या है ?

आज के इस आर्टिकल में हम PF and ESIC की कैलकुलेशन कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ और ईएसआईसी की गणना करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

हेल्लो मेरा नाम शिव है और में पिछले पांच सालों से HR डिपार्टमेंट में HR की पोस्ट पर कार्यरत हूँ आज यह पोस्ट लिखने का मुख्य कारण कर्मचारी को PF और ESIC की गणना की जानकारी से अवगत कराना है।

क्योकिं बहुत सारे ऐसे कर्मचारी है जिन्हे ईएसआई व् पीएफ कैसे कटता है जानकारी नहीं होती। इसी कन्फूजन में कही बार वह अपना नुकसान कर बैठते है।अक्सर जॉब में कहा जाता है की ईएसआईसी और पीएफ दोनों कट रहा है।

लेकिन कही बार जो फ्रॉड कंपनी होती है वह केवल झांसा देकर काम तो करवा लेती है पर पीएफ और ईएसआई का पूरा लाभ नहीं देती जिससे कर्मचारी को काफी नुकसान हो जाता है।

इसी फ्रोड्बाजी को रोकने के लिए हमने आपके लिए यह पोस्ट लिखा है ताकि आप आसानी से अपनी सैलरी से पीएफ व् ईएसआई कितना कट रहा है कैलकुलेशन कर सकें और ऑनलाइन पीएफ, ईएसआईसी साइट में जाकर चेक कर सकें।

EPF क्या है ?

EPF

EPF को हिंदी में भविष्य निधि भी कहा जाता है और इंग्लिश में इसको Employee Provident Fund कहते है। यह सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसका लाभ कर्मचारियों को दिया जाता है और इसका संचालन EPFO करता है।

इसमें कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से 12 प्रतिशत पीएफ जमा किया जाता है और 12 प्रतिशत कर्मचारी के सैलरी काटा जाता है टोटल मिलाकर 24 प्रतिशत PF कर्मचारी को दिया जाता है और 8.50 प्रतिशत व्याज मिलता है इसमें कर्मचारी को बिना निवेश किये दुगना फायदा होता है।

कर्मचारी को नौकरी करते यदि छह माह हो जाते है तो अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसा भी निकाल सकता है।

ईएसआईसी क्या है ?

ESIC

जैसा की आपको पता होना चाहिए ESIC को हिंदी में कर्मचारी राज्य बीमा, इंलिश में इसको Employees state Insurance Corporation कहा जाता है।

ईएसआईसी सरकार द्वारा चलाया गया कर्मचारियों स्वास्य्थ बीमा योजना है जो केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाई गई कर्मचारी सेवा है।

इसमें कर्मचारी को कर्मचारी एवं नियोक्ता दोनों का योगदान मिलता है जिसमे कर्मचारी की सैलरी से 0.75 प्रतिशत और नियोक्ता की और से 3.25 प्रतिशत योगदान दिया जाता है टोटल मिलाकर कर्मचारी को 4 प्रतिशत फायदा होता है। कर्मचारी इसके बाद अपना और अपने परिवार का इलाज ईएसआईसी हॉस्पिटल में जाकर निःशुल्क करवा सकता है।

PF and ESIC की कैलकुलेशन कैसे करें ?

ईएसआई एवं पीएफ का कैलकुलेशन करना बहुत ही आसान है बस आपको ईएसआईसी एवं पीएफ में कितना प्रतिशत कटता है इसकी जानकारी होनी चाहिए जो हमने ऊपर दिया है।

PF / ESIC कैलकुलेशन कैसे करें ?

पीएफ कैलकुलेशन करने के लिए आपको अपनी सैलरी का Basic सैलरी मालूम होना चाहिए। यदि आपको पता है तो आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें-

  • माना आपकी टोटल ड्यूटी है = 25
  • Holiday = 5
  • टोटल ड्यूटी = 30

अब आपकी टोटल ड्यूटी हो गई – 30

  • Basic Salary = 8760 है।
  • HRA = 2500 है
  • Conveyance = 1062 है।

(Basic + HRA + Convence) तीनो को जोड़ने पर Total Gross Salary= 12322 है।

Basic Salary से PF निकालें क्योकिं पीएफ हमेसा बेसिक सैलरी से ही कटता है। 

  • = Basic /100 *12 %=
  • =8760/100*12%= 1051
  • PF = 1051

टोटल ग्रॉस सैलरी ESIC से निकालें-

  • Total Gross Salary= 12322
  • Gross Salary/100*0.75 %
  • =12322/100*0.75% =92.42
  • ESIC = 92.42

अब आपका पीएफ – 1051 और ईएसआईसी – 92.42 आपकी सैलरी से कटा। इस तरीके से आप अपनी सैलरी से पीएफ व् ईएसआईसी की कैलकुलेशन खुद भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको PF और ESIC कैलकुलेशन कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को भेजें। आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

9 thoughts on “PF and ESIC की कैलकुलेशन कैसे करें, ESIC, PF क्या है ?

  1. Respect sir,
    Sir mujhe esic aur epfo ke challan ( wages) bharna seekhna hai to sir please meri help kijiye k sir m ye sab kaise seekhu, Sir please aap meri help kijiye sir.

    Thank you.

    1. Vinay ji wages sheet banana ko badi bat nahi hai, eske liye aap employee ki duty ko lijiye
      example – Yadi ram ki duty 31 hai to esme aap weakly off aur leave ko actual duty me km kar dijiye ( 31-5) aur koi holiday nahi hai to wages sheet me ram ki duty 26/5 rahega.
      dusra aap 31 duty se jayda salary wages sheet me nahi bana sakte hai
      es tarike se aap wages sheet bana kar esic aur epf ka challan nikal sakte hai

  2. Hello Sir,
    आपने EPF/ ESI कटौती पर बहुत अच्छी जानकारी दी है, उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
    सर, अभी मुझे सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर देने की विनंती करता हूँ.
    Sir, मैं एक Govt. Company में Outsourcing Agency through Contract base पर नौकरी करता हूँ और मेरी Salary 15,200/- रुपये मासिक है और Basic 13,075/- रुपये है. हमें DA, HRA, वगैरह नहीं मिलता है. इस Basic में से EPF (12% – 1569/- रुपये) + ESI (0.75% – 98/- रुपये ) + Professional Tax (200 रुपये) कटते है और हमारा ESI (Basic का 0.75% – 98/- रुपये) कटता है. हमें Salary Slip नहीं मिलती और ना ही फार्म 16 और एएस 26.
    तो, क्या आप बता सकते हैं कि, कंपनी जो भी EPF/ESI में अंशदान देती है, वह क्या मेरी Salary में से ही काट कर देती है?
    जल्द जवाब की अपेक्षा सह.
    धन्यवाद.

    1. Sindhe ji pahli bat to esic jo kat ta hai vo gross salary se kat ta hai,
      dusri bat pf basic salary se kat ta hai, baki 12% niyokta apni jeb se deta hai,
      simple se ap samjhe ESIC ME total 4% me 0.75% employee ke salary se kat ta hai aur pf 24% me 12% employee ki salary se kat ta hai.

      1. Sir mere father expire ho chuke hai.father private employee the.unka PF kese nikale

        1. Daleep Ji aapke pas Papa ji Ka Uan Number Hona chahiye, yadi UAN numbar hai to apne najdiki Computer ki dukan me jakar online pf apply kar sakte hai, phir pf se sabandhit koi dikkat aaye to jaha par papa ji job karte the vaha par jakar sahi karwa sakte hai .

  3. Sir meri abhi job lggi hai district accountant on work basis in govt department not any outsourcing agancy …aur likha hai salary me mtlb exculde hogi salary vaad me aur total kitni mila ge👉 (Rs.9450 as per month on job work basis with deduction of employees provident fund as per prevailing rules) …aur sir kya meri job regular ho skdi hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media