यहाँ पर PF Claim status कैसे चेक कर सकते है जानकारी शेयर की गई है।
ताकि आप अपना PF Claim status चेक कर सकें।
यदि आपने पीएफ के लिए अप्लाई कर दिया है और पंद्रह से बीस दिन हो गये है फिर भी खातें में पैसे नहीं पहुचें है तो चेक करने के लिए हमने आपके लिए ये पोस्ट लिखा है जिससे आप अपना PF Claim Stutas ऑनलाइन चेक कर सकते है।
इससे पहले हमने पीएफ से पैसे कैसे निकालें जानकारी शेयर की थी आप हमारे दिए हुए लिंक पर करें और पीएफ का पूरा पैसा निकालें।
ऑनलाइन पीएफ स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है ।
ऑनलाइन पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें ?
जहाँ तक मुझे अंदाजा है आपने ऑनलाइन पीएफ तो अप्लाई कर दिया है लेकिन ऑनलाइन पीएफ रिजेक्ट हुआ है या अभी अंडर प्रॉसेस चल रहा है कैसे जानेंगे इसलिए हमने इस पेज के द्वारा पीएफ स्टेटस की ऑनलाइन जानकारी शेयर की है ।
PF Claim status
ऑनलाइन पीएफ स्टेटस जानने के लिए आप हमारे दिये हुये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
- वहाँ पर अपना UAN Number, Password, Capcha डालकर लॉगिन कर दें।
- Login कर लेने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको सिर्फ View Claim Status पर क्लीक करना है।
- व्यू क्लिक करने के बाद आपको Reject या Settle का रिमार्क दिखाई देगा जैसे नीचे फोटो में दिखाई गया है।
इस तरीके से आप अपना क्लेम स्टेटस online चेक कर सकते है।
ध्यान दें ऑनलाइन क्लेम चेक करने लिए आपके पास Uan Number और पासवर्ड होना बहुत जरुरी है तभी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- PF Advance Withdrawal कैसे करे
- EPF PASSBOOK कैसे चेक करें।
- EPF KYC अपडेट कैसे करें।
- Name Change Correction form PF कैसे भरे
- PF कैसे चेक करें
- PF Date of Exit कैसे डालें ऑनलाइन
- UAN Number Activate कैसे करें।
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Pf Claim Status कैसे चेक करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
इस पेज से सम्बन्धित यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।