मोबाइल से एडवांस PF कैसे निकालें

मोबाइल से एडवांस PF कैसे निकालें – Mobile se advance PF kaise Nikale

आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से एडवांस PF कैसे निकालें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ से एडवांस पैसा निकालना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

एडवांस पीएफ अप्लाई करने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें –

एडवांस पीएफ निकालने के लिए पीएफ से दस्तावेज लिंक होना जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

ध्यान दें डॉक्यूमेंट् लिंक होना अनिवार्य है अन्यथा आप पीएफ से एडवांस पैसा नहीं निकाल सकते है।

मोबाइल से एडवांस PF कैसे निकालें ?

पीएफ एडवांस अप्लाई करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है-

  • सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पीएफ का साइट खुलेगा वहाँ पर अपना UAN Number, Password, Capcha डालकर लॉगिन कर दें।
  • लॉगिन कर लेने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको Online Services पर क्लिक करना है।

  • Online Services पर क्लिक करने के बाद Claim Form 31,19, 10C & 10D पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के बाद मेंबर डिटेल्स का एक नया पेज खुलेगा वहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालना है।
  • बैंक अकाउंट नम्बर डालें फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • फिर Yes बटन पर क्लिक करें।

  • YES बटन पर क्लिक करने के बाद Proceed for online claim पर क्लिक करें।
  • Proceed for online claim पर क्लिक करने के बाद Advance Claim करने का एक फॉर्म खुलेगा जिसमे कुछ स्टेप को फॉलो करने है जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है।

  • I want to Apply for – फॉर्म-31 सलेक्ट करें।
  • Select Service- कंपनी का नाम सलेक्ट करें।
  • Advance Required पर Illnesh सलेक्ट करें।
  • एडवांस राशि डालें।
  • आधार कार्ड में जो एड्रेस दिया गया है उसको डालें।
  • इसके बाद पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें ध्यान दें चेक या पासबुक में नाम, बैंक अकाउंट नम्बर, IFSC कोड साफ- साफ होना चाहिए यदि नहीं है तो पीएफ एडवांस क्लेम Cancel हो सकता है।
  • सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद टिक मार्क करके Procced बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आधार कार्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP जायेगा उस OTP को बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

ऊपर दिए हुए स्टेप को यदि आप फॉलो करते है तो आसानी से पीएफ एडवांस निकाल सकते है।

एडवांस पीएफ अकाउंट में कितने दिन में आयेगा ?

एडवांस पीएफ यदि अपने अप्लाई कर दिया है तो अकाउंट में आने में चार से सात दिन लग सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको मोबाइल से एडवांस PF कैसे निकालें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media