PF में की गई गलती को ऑफलाइन कैसे सही करें ?

नमस्कार दोस्तों, आज इस पेज पर PF में नाम और जन्म तिथि की गलती को कैसे सही कर सकते जानकारी दी गई है। 

जिससे आप पीएफ से सम्बन्घित समस्या को सुलझा सकें।

क्योंकि में HR डिपार्टमेंट में पिछले पांच सालो से कार्यरत हूँ और आपके लिए पीएफ से रेलेटेड छोटी – छोटी जानकारी को शेयर करता हूँ जिससे आपको हमारे इस पेज से मदत मिल सकें। 

यदि आप पीएफ से सम्बन्धित कुछ भी पूछना या जानना है तो आप हमें कमैंट् भी कर सकते है। 

बहुत सारे कर्मचारीयो के जिनके आधार कार्ड और जन्म तिथि पीएफ से मेल नहीं खाता जिसके कारन पीएफ से एडवांस तथा निकासी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए अपने पीएफ स्टेटमेंट से आधार कार्ड और जन्म तिथि को मिला ले। यदि कोई गलती पाई जाती है तो ऑनलाइन सही करवाया जा सकता है। इससे पहले कर्मचारी को ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे समय, पेपर वर्क और पैसा दोनों का नुकसान होता था।

परन्तु अब ऐसा नहीं है आप घर बैठे भी अपना नाम और जन्म तिथि सही कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन पीएफ की साइट में जाकर सही करवा सकते है।

यह एक निःशुल्क सेवा है इसके लिए किसी को पैसा देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बस आपके पास फोन होना चाहिए गूगल में जाकर आप आसानी से डिटेल्स अपडेट कर सकते है। 

PF में नाम और जन्म तिथि की गलती को कैसे सही करें ?

इसके लिए आपको पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है –

  • फिर वहाँ पर अपना UAN और Password डालें।
  • Uan नम्बर और पॉसवर्ड डालने के बाद EPF पोर्टल पर होम पेज खुलेगा। 
  • होम पेज खुल जाने के बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • Manage ऑप्शन पर क्लिक कर लेने के बाद Modify Basic Details पर क्लिक करें। 
  • Modify Basic Details पर क्लिक कर लेने के बाद अपना आधार कार्ड में जो details है उसको भरें।
  • फिर पीएफ डिपार्टमेंट आपके आधार को वेरीफाई करेगा।
  • ये सब कर लेने के बाद Update Details पर क्लिक करें। 

ये सारी चीजें कर लेने के बाद इसकी जानकारी अपने HR या Account डिपार्टमेंट को दें। 

जिससे वह टाइम से  Approval कर दें, नियोक्ता द्वारा अप्रूवल कर लेने के बाद पीएफ ऑफिस के फील्ड ऑफिसर के पास क्रॉस चेक करने के लिए भेजा जायेगा।

फील्ड ऑफिसर उस डाटा को चेक करने के बाद आपको SMS द्वारा Approval का नोटिफिकेशन भेजेगा। 

 PF फार्म भरकर गलती को कैसे सही करें 

यदि किसी कारणवश आपके पीएफ में ऑनलाइन नाम सही नहीं हो पाता है तो आप फार्म भरकर भी पीएफ की गलती को सुधार सकते है।

इसके लिए आपको नियोक्ता द्वारा कम्प्लीट Joint Declaration फार्म भरकर पीएफ ऑफिस देना है वहाँ पर पीएफ ऑफिसर डिटेल्स को चेक करेगा फिर आपके पीएफ से सम्बंधित समस्या को सही कर देगा।

 

pf correction form
इस पीएफ फार्म को नियोक्ता द्वारा कम्प्लीट करवा के पीएफ ऑफिस भेजना है। 

Joint Declaration फॉर्म को कैसे भरें ?

यह फार्म भरना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने है यहाँ पर दो ऑप्शन दिए हुए है एक तो Correct दूसरा Wrong,

  • Correct में आधार कार्ड के अनुसार डिटेल्स को भरें।
  • Wrong में पीएफ में जो गलत डिटेल्स है उसको भरें।

उदाहरण :

पीएफ

इस तरीके से आप इस फॉर्म को भरकर अपने पीएफ में गलत जानकारी को सही कर सकते है। ध्यान दें इस फार्म को नियोक्ता द्वारा भरा जायेगा, फार्म भर लेने के बाद अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस में जमा अवश्य कर दें।

पीएफ ऑफिस दस से पंद्रह दिनों में आपके कागजों को चेक करने के बाद गलत नाम सही कर देगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको PF में नाम और जन्म तिथि की गलती को कैसे सही कर सकते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

इस पेज पर कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media