इस पेज पर यदि आप PF का Toll Free Number क्या है ढूंढ रहें है तो आज आप इस पेज पर एकदम सही आयें है। क्योकिं हम आपको कुछ पीएफ के टोल फ्री नंबर की जानकारी देंगे जिससे पढ़ कर आप अपनी समस्या को दूर कर सकते है।
इससे पहले हमने पीएफ से पैसे कैसे निकालें जानकारी बताई थी आप इस लिंक पर क्लीक करें और पढ़ें।
पीएफ टोल फ्री नंबर से मदत कैसे लें ?
जैसा की आपको पता होना चाहिए EPFO मतलब Employee Provident Fund Organization और हिंदी भाषा में इसको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता है। जिसमे आप अपनी समस्या को ऑनलाइन माध्यम से टोल फ्री नम्बर पर कॉल, ईमेल या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या से निजात पा सकते है।
पीएफ टोल फ्री नम्बर आपकी विभिन्न प्रकार की समस्या को सुलझा सकता है जैसे –
- पीएफ से रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलना।
- पासबुक में पीएफ राशि का पता करना।
- पीएफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक लिंक है या नहीं जानकारी लेना।
- पीएफ साइट में यदि कोई प्रॉब्लम आयें तो सही करना मतलब तकनिकी समस्या।
- एक से अधिक Uan नम्बर को एक में करना।
- एडवांस पैसा ऑनलाइन निकालना।
- फुल एंड फाइनल सेटलमेंट कैसे करना उसके बारें में समझना।
- पीएफ में गलत नाम जैसे पिता का नाम, डेट बर्थ, डेट ऑफ़ जोइनिंग आदि समस्या की शिकायत भी कर सकते है।
- कोई नियोक्ता या कंपनी आपके पीएफ सेरेलेटेड समस्या को नजर अंदाज करता है तो उसके बारें में कंप्लेंट भी कर सकते है।
PF Toll Free Number
यदि आप अपने फ़ोन से पीएफ टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना चाहते है तो 1800 118 005 नम्बर पर कॉल करें इसमें आप EPFO के कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बात करेंगे यहाँ पर आप पीएफ से सम्बंधित समस्या को बता सकते है।
पीएफ टोल फ्री मेला आईडी :
यहाँ पर अपनी मेल आईडी से पीएफ से सम्बंधित समस्या को लिखकर पीएफ डिपार्टमेंट में इस मेल आईडी पर uanepf@epfindia.gov.in मेल कर सकते है। यह EPFO द्वारा जारी किया गया एक निःशुल्क सेवा है।
इससे भी आपको हेल्प न मिले तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना लिखकर बता सकते है।
आपको हमारी और से पूरी मदत की जायेगी। हेल्प गाइड इंडिया वेबसाइट का एक ही मकसद है आपकी मदत करने में आपकी मदत करता है।
इन्हे भी पढ़ें :
- पिता का नाम पीएफ में सही कैसे करें ?
- EPF Exit डेट कैसे डालें ?
- PF Claim status कैसे चेक करे
- EPF PASSBOOK कैसे चेक करें?
- PF Advance Withdrawal कैसे करे
- EPF KYC अपडेट कैसे करें
- Name Change Correction form PF कैसे भरे?
- PF कैसे चेक करें?
- PF PASSWORD भूलने पर क्या करे
- पीएफ से पैसे कैसे निकाले
- PF कैसे निकाले ऑनलाइन
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको PF Toll Free Number क्या है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्त एवं कर्मचारियों को शेयर करें।
इस पेज से सम्बंधित कोई प्रश्न है हमें कमेंट करें।