आज हम आपको पीएफ में एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आपके लिए काफी फायदें मंद होने वाली है हाँ हम बात कर रहें है इस पेज पर पिता का नाम गलत होने पर हम कैसे सही कर सकते है।
ताकि आप आसानी से अपने पिता का नाम ऑनलाइन सही कर सकें।
इससे पहले हमने ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें जानकारी शेयर की थी आप हमारे इस पेज पर जाकर पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है।
पीएफ में नाम सही करने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
- फिर Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- Uan Number Activate होना चाहिए।
- पीएफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
ऊपर दिए हुए चार पॉइंट आपके पीएफ से लिंक है तो आसानी से पीएफ में गलत नाम को सही कर सकते है।
पिता का नाम कैसे सही करें ?
जैसे की आप लोग समझ सकते है पीएफ में यदि कुछ भी गलत हो जायें तो हम पीएफ का पूरा पैसा नौकरी छोड़ने के बाद भी नहीं निकाल सकते है।
इसलिए हमने सोचा आपके यह पोस्ट लिखा जायें जिससे आपको मदत मिल सकें।
पिता का नाम सही करने के लिए सबसे पहले आपको पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।
- पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के बाद पीएफ की साइट खुलेगी।
- जहाँ पर आपको अपना Uan Number, Password और Capcha डालकर Sign In पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहाँ पर आपको Manage पर क्लिक करना है।
- Manage पर क्लिक करने के बाद Basic Details पर क्लिक करें फिर आपको एक फोटो दिखाई देगा जैसे नीचे दिया हुआ है।
- वहाँ पर आपको Name, Father Name, Gender, Date of Birth, आधार कार्ड के अनुसार अपडेट करना है।
- इन में से कोई भी आपके पीएफ में गलत है तो इसको भर के आसानी से पीएफ की गलती को सुधार सकते है।
इससे भी यदि बात ना बनें तो आप हमारे दिए गए इस लिंक पर ( पीएफ में की गई गलती को कैसे सुधारें ) पर क्लिक करें और
एक आसान सा फॉर्म भर कर पीएफ की गलती को सही करें।
इन्हे भी पढ़ें :
- EPF Exit डेट कैसे डालें ?
- PF Claim status कैसे चेक करे ?
- EPF PASSBOOK कैसे चेक करें ?
- EPF KYC अपडेट कैसे करें ?
- PF से पैसे कैसे निकाले ?
- ESIC PASSWORD कैसे बनायें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको पिता का नाम पीएफ में सही कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।