पीएफ पासबुक

जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें – PF Joint declaration form

आज के इस आर्टिकल में हम जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में हुई गलती को सही करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

पीएफ जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म से कौन सी गलती को सही कर सकते है ?

नाम, जन्मतिथि, डेट ऑफ़ जोइनिंग, पिता का नाम, अन्य कोई भी समस्या है तो जॉइंट डिक्लेरेशन फ्रॉम भर कर सही करवा सकते है।

जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें ?

जॉइंट डिक्लेरेशन फार्म भरना बहुत ही आसान है, फॉर्म भरने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है –

  1. सबसे पहले एक नम्बर पर पीएफ ऑफिस का एड्रेस डालें जहाँ पर आपको फॉर्म जमा करना है।
  2. इसके बाद नम्बर दो पर अपना नाम लिखें ।
  3. फिर नम्बर तीन पर कंपनी का नाम डालें जहाँ पर आप ड्यूटी करते है।
  4. नम्बर चार पर यदि आपका नाम गलत है तो Correct ऑप्शन पर अपना सही नाम लिखे और Wrong पर गलत नाम डालें।
  5. नम्बर पांच पर पिता का नाम गलत होने पर Correct पर सही और Wrong पर गलत नाम डालें।
  6. PF नम्बर यदि गलत है तो 6 नम्बर पॉइंट पर सही और गलत नम्बर डालें।
  7. इसके बाद नम्बर सात पर Date of Joining गलत है तो सही डालें।
  8. नम्बर आठ पर जन्मतिथि डालें यदि पीएफ में गलत है तो
  9. नौ नम्बर पॉइंट को खाली छोड़ दें।
  10. Number दस पर अपने साइन करें।
  11. ग्यारह नम्बर पॉइंट पर जिस कंपनी में आप काम करते उस कंपनी के Authorized Person का नाम लिखें ।
  12. इसके बाद सीरियल नम्बर बारह पर Authorized Person के साइन करवायें और कंपनी का सील लगवायें।

ऊपर दियें हुयें पॉइंटों की मदत से आप Joint Declaration Form भर सकते है फार्म भर लेने के बाद नजदीकी पीएफ ऑफिस में जाकर जमा कर दें। पीएफ ऑफिस आपके फार्म को चेक कर लेने के बाद पांच से दस दिन के अंदर पीएफ से सम्बंधित समस्या को सही कर देगा।

ध्यान दें :

Joint Declaration Form के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स जरूर लगा दें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक की फोटो कॉपी और हाई स्कूल की सनद या मार्कशीट।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरे जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगी तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। पीएफ से सम्बन्थित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें। यदि आपके पास जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड करें।

9 thoughts on “जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म कैसे भरें – PF Joint declaration form

    1. Mukesh ji aapne jo Joint declaration form jama kiya tha uska Reciving bhi liya hoga, usko lekar ak bar dubara pF Office jayen, kyoki kahi bar nam, date of birth, date of joining, father name pf se match nahi karta kyoki kahi par koi mistak hoti hai to pf office usko reject kar deta hai, esliye ak bar jaha form jama kiya hai vaha confirm jarur kare

    1. Jaha par aap job karte hai vaha ke HR Se sampark karke Joint Declartaion Form Ko bhare,phir Pf office jama kar den apka Galat naam PF Me sahi ho jayega, form ke sath hight school sanad ya marksheet, aadhar card, pan card,birth certificate lagana na bhulen.

  1. Agar Authorized Person Sing naa kare to kya kare sir ! Please riply me mene boht request ki h pr vo kehte hai humne online jama karva diya or vo juth h na sir please riply me

    1. Thakur ji yadi Authorized person joint Declaration Me signature na kar raha hai to aap online complaint dal den, ya pf office ko ak mail likhkar bhej den

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media