PF Balance Check : पीएफ बैलेंस कैसे देखें

आज के इस आर्टिकल में हम PF Balance की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ बैलेंस की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

PF Balance कैसे देखें ?

  • अपना UAN Number Activate करें।
  • आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
  • पैन कार्ड लिंक करें।
  • बैंक अकाउंट नम्बर लिंक करें।
  • मोबाइल नम्बर लिंक करें।

चार स्टेप के द्वारा पीएफ बैलेंस देख सकते है।

  • ऑनलाइन द्वारा
  • SMS के द्वारा
  • उमंग ऐप्प के द्वारा
  • Miss कॉल के द्वारा

PF का बेलेन्स ऑनलाइन कैसे देखें ?

EPF ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ बैलेंस देख सकते है।

  • सबसे पहले EPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें-

Uan password

 

  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर login करें।
  • जैसे ऊपर फोटो में दिया गया है।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद पीएफ का एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Select Member Id पर क्लिक करना है।
  • जैसे – नीचे फोटो में दिया गया है।

Pf step

  • क्लिक करने के बाद पेज में तीन ऑप्शन दिखाई देगा Download Passbook , View Passbook, View Claim  Status.

ऊपर दिए गए तीनों ऑप्शन के बारें ठीक से समझें –

  • Download Passbook 

डाउनलोड पासबुक में क्लिक करते है तो आपका पासबुक डाउनलोड हो जायेगा और आसानी से व्हॉट्सप के द्वारा शेयर भी कर सकते है। या बाद में देख सकते है।

  • View Claim Status :

जब आप नौकरी छोड़ते है या नौकरी करते हुए एडवांस पैसा निकालना चाहते हो, या निकाल चुके हो यह दर्शाता है।

  • View Passbook :

व्यू ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आप अपना पीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक कर सकते है।

जैसे नीचे फोटो में दिया है।

PF Balance

इस तरीके से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है ऑनलाइन ।

SMS के जरिये पीएफ बैलेंस चेक करना :

SMS के द्वारा पीएफ राशि जानने के लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नम्बर पीएफ से लिंक होना चाहिए । तभी आप पीएफ राशि जान सकते है।

इसके लिए आपको 773899 2998 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना है।

यह सर्विस हिंदी,अंग्रेजी,पंजाबी सहित 10 भाषाओ में सपोर्ट करती है।

नोट :

मोबाइल नंबर पीएफ से लिंक नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते है।

उमंग ऐप्प से पीएफ का पैसा चेक करें ?

उमंग ऐप्प के द्वारा Pf Balance घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है। निचे स्टेप को फॉलो करें –

  • अपने फ़ोन में Play Store पर जाकर उमंग एप्प डाउनलोड करें।

PF account balance

  • डाउनलोड कम्प्लीट होने के बाद Open ऑप्शन पर क्लिक करें –
  • इसके बाद Choose your Language Option आएगा, आपको समझने में जो भाषा सही लगे उसको आप सलेक्ट करें इसके बाद उमंग ऐप्प  Terms and Condition पर टिक मार्क करें फिर Next बटन पर क्लिक दें।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Welcome to Umang पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर यदि आपके पास पहले से ही उमंग ऐप्प  है तो आप लॉगिन कर सकते है।

PF account balance

यदि नहीं है तो आप Register पर क्लिक करके पीएफ में अपना मोबाइल डालें,

  • मोबाइल नम्बर डालने के बाद Terms and Condition पर Click करके Rejister ऑप्शन पर क्लिक करें।

उमंग ऐप्प से पीएफ का बैलेंस चेक करें। 

अब बात आती है उमंग app से पीएफ का पैसा कैसे चेक करें।

नीचे कुछ स्टेप दिए गए है उसको ध्यान से पढ़े –

Uman app

  • सबसे पहले उमंग App में EPF विकल्प पर क्लिक करें ।
  • EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको Employee Centric, General Services, Employer Centric Services, Pensioner Services, eKYC Services दिखाई देगा इसमें से आपको Employee Centric पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको View Passbook पर क्लिक करना है।
  • View Passbook पर क्लिक करने के बाद UAN Number माँगा जायेगा उसको uan बॉक्स डालें।
  • Uan Number जैसे ही डालेंगे उसके तुरंत बाद आपसे एक OTP पूछा जायेगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, जो मोबाइल नंबर आपने पीएफ में रजिस्टर किया है उस नंबर पर।
  • मोबाइल में जो OTP आया है उस नम्बर को डालकर Login करना है।
  • लॉगिन करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे कम्पनी का नाम दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना पीएफ नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना पीएफ पासबुक दिखाई देगा।

इस तरीके से आप उमंग ऍप की मदत से पीएफ का बैलेंस देख सकते है।

मिस कॉल से भी पीएफ का पैसा चेक कर सकते है

सबसे पहले आपका मोबाइल नम्बर पीएफ से लिंक होना चाहिए, यदि लिंक है तो 011-22901406 मिस कॉल करें। मिस कॉल करने के  कुछ देर बादआपके फोन पर पीएफ का बैलेंस विवरण दिखाई देगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको PF balance कैसे चेक करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।

यदि पीएफ से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media