पीएफ क्या होता है

EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप EPF में नॉमिनी नाम जोड़ना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

पीएफ में नोमनी का विवरण अपडेट करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ :

पीएफ नोमनी अपडेट करने के लिए आपको अपने नॉमिनी के दस्तावेज होना जरुरी है –

  • नोमनी का आधार।
  • नोमनी का पासपोर्ट फोटो।
  • Uan कर्ता का आधार।
  • Uan कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • घर का वर्तमान तथा परमानेंट पता Uan कर्ता का अपडेट होना चाहिए।
  • मैरिड स्टेटस।
  • मोबाइल नम्बर।

यदि ये सारी चीजें यदि आपके UAN से लिंक है तो आसानी से अपने नोमनी की डिटेल्स पीएफ में अपडेट कर सकते है।

EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें ?

  • सबसे पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट साइट पर क्लिक करें।
  • फिर अपना UAN, पासवर्ड, Capcha डालकर लॉगिन करें।
  • फिर View पर क्लिक करें।
  • व्यू पर क्लिक करने के बाद Profile पर क्लिक करें।
  • फिर फोटो अपलोड करें।
  • Permanent Address अपडेट करें।
  • Current Address अपडेट करें।
  • Maried Status अपडेट करें।

ये सभी चीजों को अपडेट कर लेने के बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर निम्न स्टेप को फॉलो करें-

Nomni

  • E-Nomination पर क्लिक करें।

 

Nominee Update In EPF

  • ऊपर फोटो के अनुसार आप अपने पत्नी या माता जी का आधार कार्ड के अनुसार डिटेल्स में आधार नम्बर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, सम्बन्ध और आधार के अनुसार पता भरें।
  • फोटो ऑप्शन पर जिनका विवरण भरे है उनका फोटो अपलोड करें।
  • फिर नीचे Add बटन पर क्लिक करके Save Family Details बटन पर क्लिक करें।

  • फिर ऊपर फोटो के अनुसार Save EPF Nominee बटन पर क्लिक करें।

ये सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद आपका E- Nomination प्रक्रिया पूरी हो चूका होगा। अब आसानी से आप अपना पीएफ पासबुक देख सकते है, ऑनलाइन एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते है या आपने नौकरी छोड़ दी है तो पूरा पीएफ का पैसा निकाल सकते है।

बस ऊपर कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके पीएफ में नोमनी का विवरण अपडेट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media