इस पेज पर PF कैसे चेक करें जानकारी शेयर की गई है।
ताकि आप आसानी से पीएफ का पैसा चेक कर सकते है।
अपने फोन से भी ऑनलाइन पीएफ पासबुक देख सकते है बस आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है।
इससे पहले हमने पीएफ से पैसे कैसे निकालें जानकारी शेयर की थी आप हमारे दिए हुये लिंक पर क्लिक करके अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है।
पीएफ चेक करने से पहले ध्यान दें
ऑनलाइन पीएफ चेक करने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरुरी है।
- सबसे पहले अपना UAN Number Activate करें।
- आधार कार्ड UAN Number से लिंक करें।
- पैन कार्ड UAN से लिंक करें।
- बैंक पासबुक लिंक करें।
- फोन नंबर UAN Number से लिंक करें।
इन्हे भी पढ़ें :
- PF PASSWORD भूलने पर क्या करे
- PF Date of Exit कैसे डालें ऑनलाइन।
- पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये।
- UAN Number Activate कैसे करें।
PF चेक कैसे करें ?
पीएफ पासबुक चेक करने के लिए नीचें दियें आसान से स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें और सीधे पीएफ की साइट पर पहुचें।
- अपना UAN Number डालें।
- फिर पासवर्ड डालें।
- अंत में Capcha डालें।
- और Login पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें :
लॉगिन करने से पहले UAN Number का पासवर्ड जरूर बना लें यदि पासवर्ड नहीं बना है तो पीएफ का पासवर्ड कैसे बनायें पोस्ट को जरूर पढ़ें।
पीएफ की साइट में लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा वहाँ पर पीएफ Id सलेक्ट करें,
पीएफ ID सलेक्ट करने के बाद पीएफ का पूरा पैसा चेक कर सकते है।
जैसे नीचे फोटो में दिया हुआ है।
ऊपर दिए हुए आसान से स्टेप के द्वारा पीएफ का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपके पास UAN Number और Password होना चाहियें तभी आप पीएफ पासबुक देख सकते है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको PF कैसे चेक करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
पीएफ कैसे चेक करें से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
helpfull jankari
Claim account number verfiy नहीं हो रहा है
अपने अकाउंट नम्बर को सबसे पहले HR या अकाउंट डिपार्टमेंट से अप्रूवल करवायें फिर Claim फार्म को ऑनलाइन सबमिट करें।
Claim फॉर्म में अकाउंट नंबर वेरिफाई नही हो रहा है क्या करे?
राजेंद्र जी अपने अकाउंट नम्बर को सबसे पहले HR या अकाउंट डिपार्टमेंट से अप्रूवल करवायें फिर Claim फार्म को ऑनलाइन सबमिट करें। इसके बाद आपका अकाउंट नम्बर वेरीफाई हो जायेगा।