दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें

दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें-Do UAN Ko Merge Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ मर्ज की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप पीएफ मर्ज करके पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकें।

एक UAN से दो UAN नम्बर क्यों मिलाते है ?

प्राइवेट संस्था में काम करने वाले बहुत सारे ऐसे कर्मचारी हर साल या दो साल में अपनी जॉब बदलते रहे है ऐसे में उनके पास दो से अधिक पीएफ नम्बर होना आम बात है।

जिससे उनका रेगुलर पीएफ जमा हो जाता है और हर कम्पनियाँ पैसा जमा भी करती है जब पीएफ निकालने की बारी आती है तो कर्मचारी पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकता।

जिससे कर्मचारी परेशान हो जाता है पीएफ का पूरा पैसा कैसे निकाला जाए क्योकि कर्मचारी के पास एक पीएफ नम्बर ना होके बहुत सारे UAN नम्बर हो जाते है।

इसलिए हमने सोचा आपके लिए ऐसा पोस्ट लिखा जायें जिससे आप ऑनलाइन आसानी से दो से अधिक पीएफ नम्बर को एक में कर सकें।

  दो से अधिक पीएफ नम्बर होने पर किन बातों का ध्यान दें ?

  • सबसे पहले आपके पास UAN नम्बर होना चाहियें।
  • दूसरा आधार कार्ड लिंक का होना चाहियें।
  • तीसरा मोबाइल नम्बर UAN से लिंक होना जरुरी है।
  • चौथा पैन कार्ड का लिंक होना जरुरी है।
  • पांचवा UAN नम्बर का Activate होना चाहियें।

ऊपर दिए गए पांचों वाक्य यदि आपके पीएफ से लिंक है तो आप आसानी से एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट को एक में कर सकते है।

एक से अधिक पीएफ नम्बर होने पर क्या नुकसान हो सकता है ?

यदि आपके पास एक से अधिक UAN नम्बर है तो आपके लिए पीएफ निकालते वक्त परेशानी का कारण बन सकता है।

इसलिए UAN नम्बर को हमेसा एक ही रहने दें।

  • आपके पास एक से अधिक UAN नम्बर है तो एक बार में पीएफ का पूरा पैसा नहीं निकाल सकते इसलिए Uan नंबर का मर्ज होना बहुत जरुरी है।
  • यदि कंपनी बंद है और नई कंपनी में काम कर रहें है तो तुरंत दोनों UAN को एक में कर लें अन्यथा पीएफ का पैसा रुक सकता है।

दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपके पास UAN Number और पासवर्ड होना चाहिए।
  • फिर आप आसानी से दो से अधिक UAN को एक में कर सकते है।
  • यदि आपके पास UAN और पासवर्ड दोनों है तो आप पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
  • सीधे पीएफ की साइट पर पहुचें।

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • उसके बाद Uan Number और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन कर लेने के बाद पीएफ का मेन पेज खुलेगा।
  • मेन पेज खुल जाने के बाद Online Services पर क्लिक करें।
दो से अधिक UAN Number
दो से अधिक UAN Number को एक करने के लिए चित्र को देखते हुए फॉलो करें।
  • Online Services पर क्लिक करने के बाद ONE MEMBER – ONE EPF ACCOUNT ( TRANSFER REQUEST ) ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे ऊपर फोटो में दिया हुआ है।
  • फिर नयें पेज पर Previous Employee पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Get MID पर क्लीक करें।
  • इसके बाद Member id/UAN बॉक्स पर अपने पुराने UAN नम्बर को डालें।
  • UAN बॉक्स पर अपने पुराने UAN नम्बर को डालने के बाद Get Details पर क्लिक करें।
  • Get Details पर क्लिक करने के बाद आपको पुराने UAN नम्बर की डिटेल्स दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको Get OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • Get OTP बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक OTP जायेगा उस OTP को डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

इस तरीके से पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद पीएफ ऑफिस को आपका एक मैसेज जायेगा फिर आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है।

इसके बाद की प्रक्रिया को पीएफ ऑफिस खुद जाँच करेगा । अब कुछ दिन बाद आप देखेंगे आपका एक से दो Uan नम्बर एक हो चुका होगा।

इस तरीके से आप दो UAN नम्बर को एक में कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

पीएफ से सम्बन्धित आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

4 thoughts on “दो पीएफ अकाउंट को एक कैसे करें-Do UAN Ko Merge Kaise Kare

  1. Sir mera pf ka 3 account hai 2 ka uan hai tisre ka nhi hai mai kya karu.kyc bhi update nhi ho rhi hai . please Sir meri help kare

    1. राम जनम यादव जी आपके पास तीन पीएफ अकाउंट है और दो का UAN नंबर है तो आप तीनो को एक में ट्रान्सफर करवा सकते है। इसके लिए आपको HR से तीनों पीएफ नम्बर पर एग्जिट डेट डलवाना पड़ेगा। फिर आप सायबर कैफ़े जाकर पिछले कंपनी का वर्तमान कपनी में पीएफ ट्रांसफर करवायें, फिर HR से अप्रूवल करवायें। जिस कंपनी ने आपको पीएफ नम्बर दिया है और Uan नम्बर नहीं दिया उस कंपनी में जाकर फॉर्म भरें, इसके बाद पीएफ ऑफिस जाकर फार्म जमा कर दें, कुछ दिनों के बाद आपका KYC भी अपडेट हो जायेगा और तीनों पीएफ का पैसा भी निकल आएगा।

      यदि इससे भी समाधान न हो तो आप हमें contact फार्म से संपर्क कर सकते है।

  2. Dear sir good morning vivekanand yadav sir mana fist time job g4s security 9years 5month 27day /sis security ma persent ka sath mana other company ma three month duty kiya lakin persent duty sis security ma hi lakin mara pf other company ka mamber id ma jai raha hi sir inkia koi solution bata shakety hi thanks sir m no 9818867238 other company bhag chuka hi

    1. Yadav ji last company ko present company me PF merge karwa do, phir present company me jakar Hr Se approval karwalo, phir dono company ka pf present company me ak ho jayega, phir aap sab pf ak hi bar me nikal sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media