पीएफ

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनायें

आज के इस आर्टिकल में हम पीएफ का पासवर्ड कैसे बनायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ पासवर्ड बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनायें ?

यदि आप पीएफ का पासवर्ड भूल गए है तो चिंता की कोई बात नहीं है आसानी से पीएफ का पासवर्ड बना सकते है।

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले बहुत सारे ऐसे कर्मचारी है जिनका पीएफ अकाउंट तो है पर पासवर्ड भूल जाने के कारण अपना पीएफ नहीं निकाल पाते।

जिससे कर्मचारी परेशान होकर अपने HR को फ़ोन करता है या किसी दुकान में जाकर 150 से २०० रूपये देकर अपना PF का पासवर्ड बनवाता है जिससे समय और बजट दोनों का नुकसान हो जाता है।

इसलिए आज हमने ऑनलाइन PF का पासवर्ड कैसे बना सकते है जानकारी शेयर की है।

पीएफ से सम्बन्धित नई वीडियो के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।

पीएफ का नया पासवर्ड कैसे बनाये ?

PF  का पासवर्ड बनाना बहुत आसान है। आप अपने फ़ोन से ही PF का पासवर्ड आसानी से बना सकते है

बस आपको नीचे दिये गये कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है।

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये

  • PF के मैन पेज पर आ जानें पर अपना Uan Number डालने के बाद Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर अपना Enter UAN पर अपना Uan Number डालें फिर Capcha डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपका मोबाइल नम्बर दिखाई देगा फिर आपको Yes पर क्लिक करना है।

पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये

  • Yes बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन पर एक OTP जायेगा उस OTP को  Enter OTP बॉक्स में डालें। फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें, जैसे नीचे फोटो में दिया गया है।

OTP के द्वारा मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद एक नया पासवर्ड बना सकते है।

नया पासवर्ड बनाते समय बहुत सारे लोगो को बहुत मुश्किल सा लगता है, पर पासवर्ड बनाना बहुत आसान है।

आप खुद भी बना सकते है।

पासवर्ड कैसे बनायें ?

PF का पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने नाम को ही लें जैसे :-

यदि आपका नाम Ram है तो राम का पहला वर्ड R कैपिटल रखें, फिर बाकि शब्द Small में am और 123 # करके एक नया पासवर्ड बना सकते हो जैसे – Ram 123# .

दिये गये उदाहरण के द्वारा यदि आपने अपना पीएफ का पासवर्ड बना लिया है तो New Password और Confirm Password डालकर Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार आप अपना नया पासवर्ड आसानी से बना सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये जानकारी सही लगी होगी।

PF का पासवर्ड कैसे बनाये से सम्बन्धित कुछ पूछना चाहते है तो नीचे कमैंट्स करें।

धन्यवाद

17 thoughts on “पीएफ का पासवर्ड कैसे बनायें

  1. Sir UAN number Activate Nahi hai esliye pf Ka Password Ban nahi pa raha hai kya karu sir bataye

    1. इसके लिए हमने पहले से ही एक पोस्ट लिखा है UAN Number Activate कैसे करें उसे पढ़ें आपकी प्रॉब्लम सौ प्रतिशत सॉल्व हो जाएगी।
      यदि इससे भी प्रॉब्लम सॉल्व न हो तो आप हमसे सपर्क करें कॉन्टैक्ट फॉर्म से।
      आपकी प्रॉब्लम सॉल्व की जाएगी।

  2. Yadi Hame maloom hi na ho ki hamare UAN Number me kon sa mobile number update hai to phir kaise Naya Number Register karenge

    1. UAN नंबर पर मोबाइल नम्बर कौन सा रजिस्टर है इसके बारें में आपको मालूम नहीं है और आप चाहते है की UAN पर नया मोबाइल नम्बर अपडेट करें तो अभय जी आप तीन तरीके से मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते है –

      1 – अपने HR से संपर्क करें HR आपके मोबाइल नम्बर को अपडेट कर देंगे।
      २ – यदि HR डिपार्टमेंट मोबाइल नम्बर डालने के लिए आनाकानी करता है तो आप साइबर कैफ़े जाके भी नया मोबाइल नम्बर डलवा सकते है।
      ३ – सबसे पहले ऑनलाइन पीएफ का पासवर्ड बनायें फिर UAN नम्बर और पासवर्ड से पीएफ की साइट लॉगिन करें फिर Manage ऑप्शन पर जाकर मोबाइल नम्बर अपडेट करें।

  3. Sir mere pf m date of birth sahi nhi h m company gaya tha to HR me kah diya ki aap company m contract base par the. Apane contractor se poochhoon contractor pata nhi kha chhod ke chala gya h ab maine doosari company join kar lee h to vha par pf m dikkat aa rhi h doosari company wale bol rhe h ki ise sahi karao sir aap batao m kaha par sahi karaou pls sir aapse request h koi solutions batao

    1. sunil ji pahli bat to yesa nahi hota hai ki HR Apko mana kar den. kyoki jis company me aap job karte hai vahi company pf me date birth sahi karega, yadi ONLINE correction nahi hota hai to offline JOINT DECLARATON Ka form bharne ke liye boliye, form bharne ke bad ap PF OFFICE jaye, jaha company ka pf office hai, vha par JOINT DECLARATION FORM Jama kare,
      pf office form check karne ke bad 10 se 15 ke din ke bad pf me date of birth sahi ho jayega.

      yadi esse bhi kam nahi hota hai online pf ki site me jakar apna complaint apply karen, apki problm solv awasy hogi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media