पीएफ में नाम कैसे सुधारें – आसान तरीका

पीएफ अकाउंट में नाम

आज के इस आर्टिकल में हम पीएफ में नाम कैसे सुधारें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में नाम सुधारना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि पीएफ में नाम सही कर सकें।

पीएफ में नाम सही करने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

मैंने बहुत सारे ऐसे लोग देखें है जिनके पीएफ में कुछ न कुछ समस्या होती है जिसके कारन पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकते है और कही बार कंप्यूटर की दुकान में जाकर कुछ पैसे भी दे आते है फिर भी पीएफ में नाम सही नहीं हो पाता है जैसे –

  • पीएफ में गलत नाम का होना।
  • जन्मतिथि सही नहीं होना।
  • Gender का मेल या फीमेल होना।
  • पिता का नाम गलत होना।
  • मोबाइल नंबर गलत होना।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक पीएफ से लिंक न होना आदि।

इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने ये पोस्ट लिखा है।

पीएफ में नाम कैसे सुधारें ?

  • सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट में जायें।
  • पीएफ की ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मुख्य पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना UAN Number, Password और Capcha डालकर Sign In पर क्लिक करना है।
  • Sign In कर लेने के बाद फिर होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Manage पर क्लिक करना है।
  • फिर Basic Details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड के अनुसार सही नाम डालें।
  • फिर सही जन्मतिथि डालें।
  • Gender में मेल या फीमेल सलेक्ट करें।
  • और Submit बटन पर क्लिक कर दें।

नोट :

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर लेने के बाद अपने HR से सम्पर्क करें और उन्हें बताएं की मैंने पीएफ में नाम ऑनलाइन करेक्शन करवा दिया है उसे अप्रूवल करें।

HR द्वारा अप्रूवल कर लेने के बाद पीएफ ऑफिस आपके रेक़ुएस्ट को चेक करेगा फिर चार से पांच दिन के अंदर पीएफ में गलत जानकारी को सही कर देगा।

इस तरीके से आप पीएफ में गलत जानकारी को सही कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :.

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको पीएफ में नाम कैसे सुधारे जानकारी सही लगी होगी।यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

10 thoughts on “पीएफ में नाम कैसे सुधारें – आसान तरीका

  1. Sir mera uan number active nahi ho raha hai kuy ki mera adhar update ho kya Hai to me aap help chahat hu mera pahle adhar name Rajendra tha ab Rajendra Gurjar ho chuka hai uan no 101419429155

    1. Rajendra ji jaha par aap job karte hai vaha par PF Ka Declaration form bhare, phir PF office jama kar de, aadhar card ke anusar pf me nam sahi ho jayega, phir aap UAN Number activate kar sakte hai .

    1. jaha par aap job karti hai vaha par HR department se pf ka declaration form bhare phir pf office me jakar jama kar den kuch dino me pf me naam sahi ho jayega .

    1. Soni ji eske liye apko Cyber cafe me jana hoga, sath me UAN Number lekar jaye, phir aap apna nam aur pf ki har problem solv ho jayega

  2. sir mere pf account me nam addhar ke anusar nahi tha ab mene addhar ke anusar thik kra liya hai lekin UAN not active aa raha hai aur sign nahi ho raha hai .please reply soon .what should i do.

    1. Sunil ji sabse pahle apna UAN Number Activate Kare. jab uan number activate ho jayega to aap khud bhi KYC update kar sakte hai, eske liye aap cyber cafe me jayen.

      ya google me UAN Activate kaise karen sarch karen apko solution mil jayega

    1. Suleman Ji Apne Hr Ya Account department se sampark karen, Hr Department Joint Declaration Form bhar kar denge, Joint declaration form ko apne PF Office Jama kar den, Pf office 10 se 12 din me apke pf me pita ka naam show kar dega,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *