EPF मोबाइल नंबर Registration and Change
नमस्कार दोस्तों, आज आप इस पेज पर पीएफ में अपना मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है या मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते है से सम्बन्धित EPF की जानकारी के बारें में पढ़ेंगे।
जैसा की आप जानते है पीएफ डिपार्टमेंट ने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कई सेवाएं देने का अवसर प्राप्त किया है जैसे – नौकरी करते हुयें और छोड़ने के बाद भी पीएफ का पैसा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
ये तभी हो सकता है जब आपका मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन हो अर्थात पीएफ में आपका मोबाइल नम्बर लिंक हुआ हो।
मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन करें
यदि आप भी पीएफ में मोबाइल नम्बर रजिस्टर या बदलने की सोच रहे है तो नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो जरूर करें।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट की साइट पर क्लीक करें।
- EPFO की साइट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Universal account number (Member e-sewa) नामक पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना यूएन नंबर, पासवर्ड और Captcha डालकर साइन इन पर क्लिक करना है।
जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है ।
साइन इन कर लेने के बाद आपके सामने पीएफ का एक और नया होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको मेनूबार में Home, View, Manage, Account दिखाई देगा। इनमें से आप को मैनेज में जाकर Contact Details पर क्लिक करना है इसके बाद Change Mobile Number पर क्लिक करना है।
क्लिक करेने के बाद बाद अपना मोबाइल नम्बर को New Mobile Number & Re-inter Mobile Number पर जाकर भरना है।
तत्पश्चात Get Authorization Pin पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके पास एक OTP जाएगा उस OTP को ओटीपी बॉक्स में भरने के बाद आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
इस प्रकार से आप EPF में मोबाइल नंबर Registration and Change ऑनलाइन कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े :
- PF कैसे निकाले ऑनलाइन
- PF Date of Exit कैसे डालें ऑनलाइन
- पीएफ से एडवांस रुपये कैसे निकाले
- पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये
आशा करता हूँ की आपको EPF में मोबाइल नंबर Registration and Change कैसे कर सकते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर लिखे।
धन्यवाद