How to change Mobile Number in EPF

EPF में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में हम EPF में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप आसानी से पीएफ में मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकें।

EPF में यदि किसी कारणवश आपका मोबाइल नम्बर बंद हो गया है, फोन चोरी हो गया है या आप अपने पुराने नम्बर को बंद करके नया मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो इस पेज पर आज आप सही आयें है। क्योकि हमने एक आसान शब्दो में EPF नम्बर कैसे अपडेट करते है जानकारी दी है।

EPF में मोबाइल नंबर लिंक होने के फायदें 

जैसा की आप जानते है पीएफ डिपार्टमेंट ने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कई सेवायें देने का अवसर प्राप्त किया है जैसे – नौकरी करते हुयें एडवांस रूपए निकालना, नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाशी करना और प्रत्येक माह की पीएफ राशि चेक करना आदि।

ये सारी सुविधाओं का लाभ पीएफ में मोबाइल नंबर लिंक होने पर ले सकते है। ये तभी हो सकता है जब आपका मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन हो अर्थात पीएफ से लिंक हुआ हो।

मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि आप पीएफ में मोबाइल नम्बर रजिस्टर या बदलने की सोच रहे है तो नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो जरूर करें।

पीएफ में मोबाइल नम्बर डालना या बदलना बहुत आसान प्रक्रिया है।

आप आसानी से मोबाइल नम्बर ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

  • सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करें।
  • EPFO की साइट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Universal account number (Member e-sewa) का एक पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना यूएन नंबर, पासवर्ड और Captcha डालकर साइन इन पर क्लिक करना है।

जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है ।

  • साइन इन कर लेने के बाद आपके सामने पीएफ का एक और नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको मेनूबार में Home, View, Manage,  Account दिखाई देगा। इनमें से आप को Manage पर क्लिक करना है फिर Contact Details पर क्लिक करना है इसके बाद Change Mobile Number पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद New Mobile Number & Re-inter Mobile Number पर अपना मोबाइल नम्बर डालें ।
  • तत्पश्चात Get Authorization Pin पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके पास एक OTP जाएगा उस OTP को ओटीपी बॉक्स में डालने के बाद मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
  • जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।

इस प्रकार से आप EPF में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज ऑनलाइन कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको EPF में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज कैसे करें की जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने कर्मचारियों में शेयर जरूर करे ताकि उनको मदत मिल सकें।

इस आर्टिकल से सम्बंधित कुछ पूछना हो तो आप हमें कमेंट करें।

धन्यवाद

27 thoughts on “EPF में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज कैसे करें

  1. Sir apne Sahi tarike se samjhaya hai pf me mobile number kaise update kare, kya ap bata sakte hai pf me yadi mobile number gum ho gaya hai to kya karen

    1. योगिता जी आपको हमारी पोस्ट सही लगी हमें खुशी है।
      यदि पीएफ में मोबाइल नम्बर जो डाला गया था यदि गुम हो जाता है आप आधार कार्ड या पैन कार्ड से वेरीफाई करके भी नया मोबाइल नम्बर भी अपडेट कर सकती है।

        1. शिव कुमार जी आप आधार व् पैन दोनों से वेरीफाई करके मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते है।

      1. Pramod Ji online khud bhi Mobile number add kar sakte hai, yadi nahi kar sakte hai to apne najdiki Cyber Cafe me jakar pf me mobile number update kar sakte hai .

    1. अंकित जी आप हमारे दिए हुए पोस्ट को पढ़कर भी पीएफ में मोबाइल नंबर बदल सकते है। यदि खुद नहीं चेंज कर सकते है तो अपने नजदीकी साइबर कैफ़े में जाकर पीएफ में मोबाइल नंबर बदल सकते है।

  2. Mere pf a/c me Jo mob. no. Lga h wo mere pass nahi or jb bi me usko open Karne ki koshish karta hu to otp us no. Pr hi jaati h Jo mere pass nahi or wo no. Kisi dusre ki I’d pr h or mere aadhar se pahle koi no. Link nahi tha lekin mene ab karwa liya h link ab Meri samj me nahi aata ki of ka Paisa nikalne ke liy Kya karna chahiy mujko dukaan walo pass jate h to so mna kr dete h ki ho nhi paya ab me Kya kru help me sir

    1. अभिषेक बाबू जी घबराने की कोई बात नहीं है आप जिस कंपनी में काम करते है उस कम्पनी के HR से संपर्क करें, HR आपके मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म भरेंगे उस भरे हुए फॉर्म को लेकर आप पीएफ ऑफिस जायें। पीएफ ऑफिस दो से तीन दिन में आपका मोबाइल नम्बर चेंज कर देगा। यदि यहाँ से भी न हुआ तो आप हमें कांटेक्ट फॉर्म से संपर्क करें। हम आपकी पूरी मदत करेंगे।

    1. निशा जी आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर नजदीकी कंप्यूटर की दुकान पर जाएयें, वह आपके UAN से पैन या आधार कार्ड को वेरीफाई करेगा फिर आसानी से आपका नया मोबाइल न.चेंज कर देगा।

  3. Mera number chori ho gya hai aur mujhe nya number change karna hai apne pf account mai aur mera DOB aur name ka correction Krna hai

    1. शैलेश जी आपका नम्बर चोरी हो गया है तो कोई बात नहीं दुबारा आप नया नम्बर अपडेट कर सकते है, इसके लिए आप किसी कंप्यूटर की दुकान पर जायें, साथ में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड ले जाना न भूलें। क्योकिं ये दो चीजों से ही आपका पीएफ अकाउंट वेरीफाई होगा फिर आप अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते है। ये प्रॉसेस कर लेने के बाद आपका DOB भी हो जायेगा

  4. Mere PF account mein mobile number lagwana hai kaise lagaen koi mobile number lagi abhi laga nahin hai abhi tak please bata dijiye kaise lagaen

    1. Susheel Ji, Hamne es Artical me jankari di hai, yadi esse bhi ap PF Me mobile number dalne me ashamarth hai to apne najdiki computer ki dukan me jakar apna mobile number link karwaye, sath me apne saht adhar,pan, bank passbook, jarur len, yadi link na ho to link kar diya jayega.

  5. Mera uan Purana Mila hai uan me Date of birth 01/07/1992 hai Aadhaar card me Date of birth 15/01/1992 hai original cartifike Voter Id pan card me sahi hai sir hame Aadhaar Card se se UAN nomer Date of birth 15/01/1992 hona chahiye sir please sir

    1. Umesh ji abhi aap jaha par job karte hai vaha par jakar (Joint Declaration By the Member and The Employer ) form bhare. 10 se 15 din me apka Date of Birth Sahi ho jayega

  6. Mera mobile no . change karna hai par phele wala no band ho gya tha jo ki abhi Kisi dusre ko mo. No. alot ho gya hai.

    1. राकेश कुमार जी आप किसी साइबर कैफ़े में जाकर पैन कार्ड से या आधार कार्ड से Uan नम्बर वेरीफाई करें, वेरीफाई कर लेने के बाद पुराने मोबाइल न. की जगह नया नंबर अपडेट कर सकते है।

  7. Sir mere pass password nhi h kiuki Mera mobile no. Gum ho gya tha ab dusra no.diya tha Bhopal office me document bhi diye they par abhi tak unhone update nhi kiya plz sir mujhe bataye ki me kya karu jisse ki Mera bf ka pesa mujhe mil jaye

    1. अवधेस जी जहाँ आप जॉब करते थे वहां के ऑफिस स्टाफ यदि नहीं सुनते है तो पीएफ ऑफिस जायें, या ऑनलाइन कंप्लेंट कंप्लेंट करें, कंप्लेंट करने के बाद पांच से दस दिन में आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगा।

      1. Mera mobile no. Recharge na karne kay karan airtel company sim ko puri trah say band kar deya.. Aur maine kabhi pf may balance bhi chek nhi keya tha..
        Sirf mere pass pf no hai usko active nhi keye thay, to dusra mobile number change kaise hoga

        1. Gautam ji yadi compnay ke trf se sim band hua hai to chalu ho sakta hai, nahi to aap cyber cafe me jakar adhar card ya pan card se verify karwaye. phir mobile no. update ho jayega, esse bhi naa ho to ap apne office se Joint declaration form bharwa lijiye , form bharne ke bad pf office jama karen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media