जन्मदिन

जन्मदिन की बधाई पर सहेली को पत्र कैसे लिखें

आज के इस आर्टिकल में हम जन्मदिन की बधाई पर सहेली को पत्र कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप जन्मदिन की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

नीचे हमने तीन उदाहरण दिए है इनमे से कोई भी आप अपने अनुसार सहेली को पत्र लिख कर दे सकते है। 

उदाहरण – 01 

42 हरिजन बस्ती

दल्लूपुरा

दिल्ली – 110096

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

शीतल

नमस्ते !

अपने जन्मदिन पर मेरी बधाई स्वीकार करो भगवान तुम्हें खुश रखे और तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे। तुम्हारी जन्मदिन की पार्टी में आकर तुम्हें बधाई देने का मन कर रहा है पर इधर कुछ जरूरी काम पड़ गया है।

अतः मैं चाह कर भी तुम्हारे पास नहीं आ पाऊँगी, मुझे उम्मीद है तुम्हारा जन्मदिन खूब अच्छा बीतेगा और मुझे पता है तुम्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक है। इसीलिये मैं उपहार में आपके लिए कैमरा भेज रही हूँ । ईश्वर तुम्हारे स्वपनों को साकार करें,

आदरणीय चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और भाई राजा को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारी दोस्त

योगिता

सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र  ( उदाहरण – 02 )

राम सिंह 

भजनपुरा 

दिल्ली – 110090

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

सान्वी

नमस्ते !

मुझे जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि तुम्हारा जन्मदिन 11 तारीख को है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। इस अवसर पर मैं तुम्हारी खुशियों में शामिल होना चाहती थी परंतु परीक्षा नजदीक होने के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में शामिल नहीं हो सकती।

आशा करती हूं कि तुम मेरी मजबूरी को समझो और मुझसे नाराज़ नहीं होगी। मैंने तुम्हारे लिए एक प्यारा-सा उपहार खरीदा है जो तुम्हें पसंद आएगा। ये  तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों में चार चांद लगा देगा। भगवान करे ! तुम्हारे जीवन का यह दिन तुम्हारे लिए खुशिया लाये।

एक बार पुनः तुम्हें बर्थडे की बधाई देती हूं और तुम्हारे बर्थडे पर न आने के लिए क्षमा मांगती हूं।

अंकल और आंटी को मेरा प्रणाम कहना और बहन को ढेर सारा प्यार !

तुम्हारी दोस्त

योगिता

( उदाहरण – 03 )

४२हरिजन बस्ती ,

दल्लूपुरा ,

दिल्ली – 110096

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

किरण

नमस्ते !

जन्मदिन मुबारक हो ! ईश्वर तुम्हें स्वस्थ और खुश रखे और तुम्हारी मनोकामना पूर्ण करे।

नाम के अनुरूप तुम्हारे यश की सुगंध केवल पानीपत तक सीमित न रहकर पुरे देश और दुनिया में फैले। इस अवसर पर मैं स्वयं तुम्हारे पास आकर तुम्हें चौकना चाहती थी किंतु कुछ दिनों से मेरी तबियत खराब है।

अतः मैं चाह कर भी नहीं आ पाऊँगी। मुझे उम्मीद है तुम्हारा जन्मदिन खूब अच्छा बीतेगा। मैंने तुम्हारे लिए उपहार खरीदा है और आशा करती हूँ की तुमहे पसंद आएगा !

में जन्मदिन में उपस्थित न होने के लिए तुमसे क्षमा मांगती हूँ !

आदरणीय चाचा और चाची को मेरी तरफ से नमस्ते कहना।

तुम्हारी दोस्त

योगिता

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको जन्मदिन की बधाई पर सहेली को पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों  जरूर भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media