इस पेज पर माता जी के निधन होने पर एक शोक पत्र कैसे लिखा जाता है जानकारी शेयर की गई है।
ताकि आप आसानी से एक सोक पत्र लिखकर अपने रिश्तेदारों में भेंज सकें ।
इससे पहले हमने पिता के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें जानकारी शेयर की थी आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
माता जी के निधन पत्र
शोक पत्र लिखना बहुत ही आसान है आप हमारे इस पेज को पढ़ कर एक अच्छा शोक पत्र तैयार कर सकते है।
श्रीमान् ……………………….
मान्यवर,
आप सभी लोगों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पढ़ रहा है की मेरे माता जी का स्वर्गवास 20 .01 .2021 दिन रविवार को हो गया था जिनकी आत्मा की शांति के लिए हमने तेरवी का आयोजन 03.05 .2021 किया है ।
अतः आप सभी भाई बंधू से विनर्म निवेदन है की दिंवगत आत्मा की शांति के लिए 03.05 .2021 आकर सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
आपका आज्ञाकारी
शिव सिंह यादव
ग्राम : रामपुर, पोस्ट- रामपुर,
थाना – जगनपुर,उत्तर प्रदेश -201300
इस तरीके आप एक शोक पत्र बना कर अपने रिश्तेदारों को भेज सकते है।
ध्यान दें :
- यदि आप शोक पत्र लिखकर अपने से बड़ों को भेज रहें तो श्रीमान जी कहकर और छोटों को प्रिये कहकर शोक पत्र लिखें।
इन्हे भी पढ़ें :
- पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखें।
- शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे।
- ESIC Helpline Number क्या है
- HR Job एवं एचआर की ड्यूटी क्या होती है
- PF कैसे चेक करें।
- PF से पैसे कैसे निकाले।
- EPF PASSBOOK कैसे चेक करें
- ESIC में परिवार का नाम कैसे डालें
- ESIC Card कैसे बनाये
- HR का क्या काम होता है पूरी जानकारी
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको माता जी के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें।
इस पेज से सम्बन्धित यदि कोई सवाल है हमें कमेंट करें।
धन्यवाद