माता जी के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें

आज के इस आर्टिकल में हम माता जी के निधन पर शोक पत्र कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप माता जी के निधन पर शोक पत्र की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप आसानी से एक सोक पत्र लिख सकें।

माता जी के निधन पत्र

शोक पत्र लिखना बहुत ही आसान है आप हमारे इस पेज को पढ़ कर एक अच्छा शोक पत्र तैयार कर सकते है।

विनम्र श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

श्रीमान्  ……………………….

मान्यवर,

आप सभी लोगों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पढ़ रहा है की मेरे माता जी का स्वर्गवास  20 .01 .2021 दिन रविवार को हो गया था जिनकी आत्मा की शांति के लिए हमने तेरवी का आयोजन 03.05 .2021 किया है ।

अतः आप सभी भाई बंधू से विनर्म निवेदन है की दिंवगत आत्मा की शांति के लिए 03.05 .2021 आकर सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी
शिव सिंह यादव

ग्राम : रामपुर, पोस्ट- रामपुर,

थाना – जगनपुर,उत्तर प्रदेश -201300

ध्यान दें :

यदि आप शोक पत्र लिखकर अपने से बड़ों को भेज रहें तो श्रीमान जी कहकर और छोटों को प्रिये कहकर शोक पत्र लिख सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको शोक पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें।

इस पेज से सम्बन्धित यदि कोई सवाल है आप हमें कमेंट करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media