इस पेज पर पिता की निधन पर एक निमंत्रण पत्र कैसे लिखा जाता है जानकारी शेयर की गई।
ताकि आप आसानी से एक पत्र लिख सकें।
जैसा की आप लोग जानते है हमारे संस्कृति में आत्मा को अमर और शरीर को नासवान समझा जाता है।
इसलिए हम लोग क्रिया कर्म से लेकर पूजा पाठ का विशेष ध्यान देते है और इस पूरी क्रिया कलाप को संसारिक रूप से पूरा करते है ताकि वृद आत्मा को शांति मिल सकें। इसलिए हम लोग अपने रिश्तेदारों को बुलातें है वह इस दुःख की घडी में हमारा साथ दें सकें।
इसलिए हमने इस पेज पर एक पत्र लिखकर कैसे भाई बंधुओ को बुलाया जाता है जानकारी दी है
श्रीमान् ……………………….
मान्यवर,
आप सभी लोगों को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पढ़ रहा है की मेरे पिता जी का स्वर्गवास 10.04.2021 दिन सोमवार को हो गया था। जिनकी आत्मा की शांति के लिए हमने तेरवी का आयोजन 23.04.2021 किया है ।
अतः आप सभी भाई बंधू से विनर्म निवेदन है की दिंवगत आत्मा की शांति के लिए 23.04.2021 आकर सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
आपका आज्ञाकारी
राम कुमार सिंह
ग्राम : कृतिनगर, नियर बाई सनी मंदिर,
फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश -201301
इस तरीके से आप एक निमन्त्र पत्र तैयार कर के अपने भाई बंधुओ को दें सकते है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको पिता के निधन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने सगे सम्बन्धियों में जरूर भेजें।
इन्हे भी पढ़ें :
- शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?
- PF Claim status कैसे चेक करे
- EPF PASSBOOK कैसे चेक करें
- PF PASSWORD भूलने पर क्या करे
- पीएफ से पैसे कैसे निकाले
- PF Advance Withdrawal कैसे करे
- Online ESIC कार्ड कैसे देखे
- ESIC Card कैसे बनाये
- EPF KYC अपडेट कैसे करें
- ईएसआईसी कार्ड के फायदे.
- PF Customer Care number क्या है