बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

आज के इस आर्टिकल में हम बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

स्कूल पढ़ने वाले उन तमाम बच्चों के ये लिए ये पोस्ट लिखा गया है जो बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखकर स्कूल में देना चाहते। ताकि स्कूल से छुट्टी मिल सकें। इसलिए हमने बीमारी में छुट्टी के लिए पत्र कैसे लिखें जानकारी शेयर की गई।

बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

उदाहरण

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय,

दल्लूपुरा दिल्ली – 96

विषय- 3 दिन की छुट्टी के लिए पत्र

महोदय,

सनिवय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं का विद्यार्थी हूँ दिनांक 18 अगस्त 2021 से 21अगस्त 2021 तक मुझे विद्यालय से अवकाश चाहिए मुझे पिछले कुछ दिनों से बहुत तेज बुखार है, डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं दो-तीन दिन घर पर रह कर आराम करूं।

अतः महोदय आपसे विनर्मतापूर्वक विनती है की मुझे तीन दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

नाम सुमन

क्लास आठवीं ब

रोल नंबर – 15

उदाहरण

दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

दिल्ली पब्लिक स्कूल,

आर के पुरम,

नई दिल्ली,

विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र

मान्यवर,

सनिवय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूँ । 2 दिन पहले बस से गिर जाने के कारन पैर में काफी चोट लग गई है  जिससे मैं अस्वस्थ हूँ ।

इसलिए महोदय में लगभग 1 महीने तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ ।

मैं अन्य यात्रियों की तरह बस में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। अभी मैंने अपना पांव पायदान पर पूरा रखा नहीं था कि चालक ने जोर से ब्रेक लगा दिया।

तेज झटके लगने के कारण डंडा मेरे हाथ से छूट गया और मैं झटके से बस के नीचे गिर पड़ा। तभी एक स्कूटर मेरे पैरो को रोंद्ता हुआ आगे बढ़ गया।

इस दुर्घटना में मेरे बाई पैर की हड्डी टूट गई है। चिकित्सक महोदय ने मेरे पांव पर प्लसतर चढ़ा दिया है प्लास्टर 3 सप्ताह बाद खुलेगा।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे एक माह का चिकित्सक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपकी अति कृपा होगी

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

नाम रोशन

दसवीं

रोल नंबर  24

उदाहरण – 3

बीमार होने के काऱण अवकाश के लिए पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय,

दल्लूपुरा दिल्ली – 110096

विषय : बीमारी के कारण अवकाश के लिए पत्र

महोदय,

सनिवय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ और मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता हूँ । पिछले शाम से मैं बुखार से पीड़ित हूँ । अस्पताल के डॉक्टर ने मलेरिया का ज्वर बताया है और 4 दिनो तक पूणर्त  विश्राम करने की सलाह दी है।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि शुक्रवार से मंगलवार तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए

उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम- सुनील

कक्षा- सातवीं

रोल नंबर- 24

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। यदि कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media