टी.सी. के लिए प्रार्थना पत्र

टी.सी. के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम टी.सी. के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप टी.सी. के लिए प्रार्थना लिखना चाहते है तो  इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

स्कूल के प्रधानाचार्य को पत्र लिखने से पहले कुछ बातों का ध्यान दें –

  • पत्र लिखते वक्त सभ्य एवं शालीनता भाषा का प्रयोग करें।
  • पत्र लिखते वक्त हैंड राइट अच्छी होनी चाहिए जिससे प्रधानाचार्य को समझने में कोई परेशानी न हो।
  • किसी भी प्रकार से पत्र लिखते वक्त अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।
  • पत्र लिखते वक्त पत्र में कारण बताये पत्र लिखने का कारण क्या है।
  • एप्लीकेशन में दिनांक एवं हस्ताक्षर करें।

टी.सी. के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

सर्वोदय कन्या विद्यालय,

दल्लूपुरा नई दिल्ली – 11096

विषय – विद्यालय से टीसी निकलवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सनिवय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं का छात्र हूँ। मेरे पिता सरकारी कर्मचारी हैं और उनका भजनपुरा से स्थानांतरण कर दिया गया है। भजनपुरा घर से बहुत दूर पड़ता है इसकी वजह से मुझे भजनपुरा से आने में बहुत कठिनाई होती है। इसलिए मैं अपने गॉव के किसी स्कूल में प्रवेश लेना चाहता हूँ ।

अतः आपसे विन्रम अनुरोध है कि मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र दे ताकि मेरा प्रवेश अपने गॉव के किसी अच्छे विद्यालय में हो सके।

आपकी इस कृपया के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,

नाम – दीपू

कक्षा- 8

रोल न. 21

उदाहरण – 2

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय,

दल्लूपुरा नई दिल्ली

विषय : स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु

मान्यवर, सनिवय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई ने अभी इसी विद्यालय से 12वीं अच्छे अंको से पास की है और अभी उससे AIEEE की परीक्षा भी क्वालीफाई कर लिया है। जैसा कि आप जानते हैं भारत में इंजीनियरिंग के बेहतर कॉलेज बेंगलुरु में स्थित है तो अब हम भाई के उच्च शिक्षा के लिए बेंगलुरु ही शिफ्ट हो रहे हैं।

मेरा भी दसवीं कक्षा का रिजल्ट अब आ गया है जिससे मैं 81% अंक हासिल किए हैं तो मुझे भी अपने आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल में एडमिशन लेना है जिसके लिए मुझे प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप मुझे प्रमाण पत्र जल्द से जल्द प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – दिनेश शर्मा

कक्षा -दसवीं

रोल नंबर- 4

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको TC लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *