आज हम इस पेज पर Ms Word में Watermark कैसे लगायें, Water Mark क्या है जानकारी देने जा रहें है।
इसलिए आप इस पेज के अंत तक बनें रहें।
इससे पहले हमने एक्सेल शीट में बैकग्राउंड फोटो कैसे लगायें जानकारी दी थी। इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें।
Ms Word में Watermark कैसे लगायें ?
कई बार आपने फाइल या डॉक्यूमेंट्स में बैकग्राउंड फोटो या Text लिखा देखा होगा।
वर्ड की फाइल में बैकग्राउंड में फोटो अथवा टैक्स्ट को इन्सर्ट करने की प्रक्रिया को ही वॉटरमार्क कहते है।
वर्ड फाइल में Text वाटरमार्क कैसे लगायें –
- सबसे पहले Word की फाइल को खोलें।
- मेन्यू बार में डिजाइन ऑप्शन है, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद वाटर-मार्क पर क्लिक करें।
- एक लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से पहले से बने हुए वाटरमार्क पर क्लिक करके वॉटरमार्क को एड कर सकते है, या फिर कस्टम वॉटरमार्क पर क्लिक कर सकते।
एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा इसमें टेक्स्ट वॉटरमार्क के बटन पर क्लिक करना उसमे निम्न ऑप्शन दिखाई देगा –
- Language : इसमें वाटरमार्क की भाषा का चयन किया गया है।
- Text : इसमें वाटरमार्क जाने के लिए टाईप करे।
- Font : इसमें अपने अनुसार फ़ोन्ट डालें।
- Size : फॉन्ट को छोटा – बड़ा करने के लिए।
- Color : इसमें फोन्ट का रंग मनपसंद का डालने के लिए।
- Layout : वॉटरमार्क को तिरछा – सीधा कर सकते है।
- ये सभी जीचों को फॉलो करने के बाद अप्लाई फिर ओके पर क्लिक करें।
इस तरीके से आप Text को वर्ड की फाइल में वॉटरमार्क लगा सकते है।
वर्ड की फाइल में फोटो वाटरमार्क कैसे डाले ?
- सबसे पहले वर्ड फाईल ओपन करें।
- मेन्यू बार में डिजाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद वाटर-मार्क पर क्लिक करें।
- एक लिस्ट दिखाई देगी, इसमें कस्टम वाटरमार्क लिखा होगा उस पर क्लिक करें ‘
- एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, इसमें निम्न ऑप्शन है :
- चित्र का चयन करें:- इसमें अपनी पिक्चर को चुने और बैकग्राउंड में लगा दे।
- Scale इसके द्वारा पिक्चर के स्केल/साईज को चुने। फिर Washout पर क्लिक करें।
- सभी विकल्प के चयन के बाद OK बटन पर क्लिक कर दें। फिर आपका पिक्चर वॉटरमार्क लग जायेगा।
इन्हे भी पढ़ें :
- Excel Sheet में बैकग्राउंड फोटो कैसे लगायें
- Word में हेडर और फुटर कैसे डालें,
- MS word में टेबल कैसे बनायें,
- Excel में duplicate डाटा एक बार में कैसे हटायें ?
- Excel में duplicate डाटा एक बार में कैसे हटायें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Ms Word में Watermark कैसे लगायें जानकारी सही लगी होगी
सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।