गैस सिलेंडर

गैस सिलेंडर कैसे बुक करें – मोबाइल पर गैस सिलेंडर कैसे बुक करें

आज के इस आर्टिकल में हम गैस सिलेंडर कैसे बुक करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप गैस सिलेंडर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

आज से 10-15 साल पहले गैस सिलिंडर के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता था। कभी तो घर में चूला तक नहीं जलता था। जिससे माता और बहनों को काफी परेशांनी होती थी पर आज ऐसा नहीं है यदि आप अभी गैस बुक करते है, गैस सिलेंडर लगभग पांच से छ: घंटो में आपके घर तक पहुंच जाता है।

जिससे घर का चुला भी जल जाता है और घंटो लाइन में लगना भी बंद हो गया है।क्योंकि समय बदल रहा है और समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है। गैस बुकिंग जब से ऑनलाइन किया गया है तब से हर इंसान की असुविधाएं ख़त्म हो गई है।

घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से गैस सिलेंडर कैसे बुक करवाए ?

यदि आप गैस सिलिंडर बुक करना चाहते है तो निम्न तरीके से गैस बुकिंग कर सकते है क्योकि सिलिंडर बुक करना बहुत आसान हो गया है जो हम कई तरीके सिख सकते है –

  • गैस एजेंसी जाकर गैस सिलिंडर बुक करना।
  • ऑनलाइन साइट पर जाकर बुक करना।
  • SMS के द्वारा गैस बुक करना।
  • Call के द्वारा गैस सिलिंडर बुक करना।
  • ऐप्प के द्वारा गैस सिलिंडर बुक करना।

मोबाइल पर गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ?

आम पब्लिक की सेवा को देखते हुए सभी प्रकार के गैस एजेंसियों ने फोन से ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक करने की सेवा दी है। साथ ही हर शहर में IVR नम्बर दिया गया है। ये नंबर आपको गैस एजेंसी से लेना है।

ध्यान रहें इसके लिए आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर गैस एजेंसी में अपडेट करवाना है। यदि आपने मोबाइल नंबर एजेंसी में अपडेट करवा लिया है तो आप IVR नंबर पर कॉल कर के अपने फोन से गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है।

यदि मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में अपडेट नहीं है तो आप जिस सिलिंडर के उपभोक्ता है उस एजेंसी में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा के गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है।

IVR नम्बर पर कॉल कैसे करें ?

यदि आप IVR पर कॉल करके सिलिंडर बुक करना चाहते है तो IVR पर कॉल करके सिलिंडर बुक करवा सकते है। इसके लिए आपको क्या करना है –

  • सबसे पहले अपने शहर के IVR ( 9810666123) नम्बर पर कॉल करें।
  • कॉल करने के बाद आपको कम्प्यूटर की आवाज सुनाई देगी।
  • कंप्यूटर की आवाज सुनने के बाद आपको भाषा सलेक्ट करने के लिए कहेगा उसको आप सलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपसे शिकायत सम्बंधित के लिए पूछेगा,यदि कोई शिकायत है तो दिए गए ऑप्शन को दबाये।
  • कंप्यूटर इसके बाद आप से रिफिल की जानकारी या रिफिल बुक करवाने के लिए कहेगा। आप रिफिल बुक ऑप्शन को सलेक्ट करें,
  • बुकिंग ऑप्शन सलेक्ट कर लेने के बाद आपको बुकिंग नंबर सुनाई देगा इसको आप सलेक्ट कर लें, जैसे ही आप बताइये गए नंबर  सलेक्ट करेंगे आपका गैस बुक हो चूका होगा। इसके बाद बुकिंग नंबर आपको SMS द्वारा मिल जायेगा।

आपने ऊपर दिए गए पॉइंट को यदि फॉलो किया है तो ऑनलाइन गैस सिलिंडर फोन से बुक कर सकते है।

ऑनलाइन, SMS भेजकर GAS Booking कैसे करे ?

SMS द्वारा गैस सिलिंडर बुक करना काफी आसान प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया को करने के लिए व्यक्ति के पास समय तथा शक्ति दोनों की बचत होती है और आप आसानी से SMS द्वारा गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है।

इसके लिए आपको निम्न टिप्स फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर गैस एजेंसी में जाकर रजिस्टर करवाना है।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा आप SMS के माध्यम से गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है।
  • इसके लिए आपको SMS बॉक्स में जाकर एजेंसी का नाम, डिस्टीब्यूटर का फोन नंबर, STD Code और उपभोक्ता फोन नंबर को भर लेने के बाद अपने शहर के IVR नम्बर पर SMS भेजना है।
  • जैसे ही आप IVR नम्बर पर SMS भेज देंगे आपका सिलिंडर बुक हो जायेगा। और एजेंसी द्वारा आपको एक संदेस प्राप्त होगा जिसमे बुकिंग सिलिंडर की जानकारी दी जाएगी।

SMS बॉक्स में जाये वहाँ पर गैस एजेंसी नाम जैसे- (भारत गैस, इंडियन गैस, यदि इनमे से अन्य कोई है तो )<Space > Distibuter Phone number with STD code <Space >उपभोक्ता फोन number और शहर के IVR नंबर पर भेज दें। यदि आप ऊपर दिए गए पॉइंट को फॉलो करते है तो आसानी से SMS द्वारा गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है।

यदि आप ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक करवाना चाहते है तो नीचे स्टेप को फॉलो करें-

नोट – यदि आप भारत गैस के उपभोक्ता है तो –

  • सबसे पहले आप भारत गैस पोर्टल पर जाये, भारत गैस पोर्टल पर क्लिक करें।
  • भारत गैस पोर्टल पर क्लिक करते ही भारत गैस की साइट open हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको Quik Book Pay पर क्लिक करना है।
  • Quik Book Pay पर क्लिक करने  के बाद आपको इसमें 17 अंको वाला एलपीजी (LPG) ID नम्बर डालना है। या रजिस्टर मोबाइल नंबर भी डाल सकते है।
  • 17 अंको का वाला LPG Id नंबर डालने के बाद Capcha डालकर Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • जैसे ही आप ने Continue पर क्लिक करेंगें एक नए पेज पर आपको अपना एड्रेस और Distributor नाम दिखाई देगा।
  • आपको अपना एड्रेस और Distributor Name दिखाई देने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • Continue पर क्लिक करते ही आपको ऑनलाइन गैस सिलिंडर Book करने का Option मिलेगा उस पर आपको क्लीक करना है।

ये सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कर लेने के बाद एजेंसी की और से आपको सिलिंडर बुक करने का मैसेज आएगा फिर ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक हो चूका होगा।

एजेंसी से गैस सिलिंडर बुक कैसे करें ?

एजेंसी द्वारा सिलिंडर बुक करवा चाहते है तो ये आसान प्रक्रिया है। इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है।

इसके लिए आपको गैस एजेंसी द्वारा प्राप्त हुई पासबुक को लेके गैस एजेंसी जाना है। एजेंसी में बैठे कर्चारियों से शालीनता से बात करके गैस सिलिंडर बुक करने के लिए कहे। कर्मचारी कंप्यूटर की सहायता से कुछ मिनटों में आपका गैस सिलिंडर बुक कर देंगे। इस आसान प्रक्रिया के द्वारा आप अपना गैस सिलिंडर एजेंसी में जाकर बुक करवा सकते है।

व्हाट्सएप पर सिलेंडर बुक कैसे करें ?

आम लोगों की सुबिधा को देखते हुए गैस एजेंसियों ने अभी हाल ही में व्हाट्सप नंबर को आम जनता के लिए उपलब्ध करवाया है। व्हाट्सप के द्वारा आप आसानी से सिलिंडर बुक करवा सकते है।

 उदाहरण द्वारा समझें –

New Bharat Gas Cyl. Booking on WhatsApp 1800224344
Please SAVE and type Hi to get instant reply.
Find more facilities on Booking and Payment.

ये सेवा अभी कुछ दिन पहले भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने व्हाट्सप के जरिये गैस सिलिंडर बुक करने का नया फीचर आम जनता के लिए दिया है।

व्हाट्सप के जरिये आप आसानी से गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है। व्हाट्सप से गैस सिलिंडर बुक करने के लिए सर्वप्रथम आपको 1800224344 को अपने फ़ोन में सेव करना है। सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सप खोलना है।

इसके बाद सेव किये गए नंबर को व्हाट्सप में ओपन करना है। वहाँ पर आपको Hi लिखकर भेज देना है। जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगें आपको तुरंत जबाब मिलने लगेगा जैसे नीचे दिखाया गया है-

Namaste
Welcome to BPCL! I am Urja, your virtual assitant.

Choose your language.
1. English
2. Hindi

नमस्कार
BPCL में आपका स्वागत है. मैं ऊर्जा हूँ, आपकी सहायक.

कृपया भाषा का चयन करें
1 . अँग्रेजी
2. हिन्दी

इसके बाद आपको भाषा का चयन करना है जिस भाषा में आप सिलिंडर बुक करना चाहते है।

जैसे ही आप भाषा का चयन करेंगे (ध्यान दें भाषा का चयन करने के लिए आपको 1 नम्बर या 2 टाइप करना होगा) तुरंत जबाब मिलने लगेगा जैसे नीचे दिया गया है।

मैं आपकी किस तरह मदद कर सकती हूँ?

कृपया निम्न विकल्पों से चयन करें :

1• झटपट सिलेंडर बुक करें
2• बुक किए सिलेंडर का भुगतान करें
3• रिफिल डिलीवरी स्टेटस / वितरण स्थिति जानें
4• अपने वितरक को रेट करें
5• आपातकालीन संपर्क सुविधा
6• शिकायत दर्ज करें / फीडबैक दें
7• सिलेंडर की कीमत जानें
8• सुरक्षा संबंधी वीडियो देखें
9• भाषा परिवर्तन के लिए

सहायक-सूचना:
आगे बढ़ने के लिए विकल्प संख्या को लिखिए और हमें भेजिए

ऊपर दिये गए विकल्प संख्या 1 से लेकर 9 तक आपको जो जरुरी लगता है उस नंबर को सलेक्ट करके सिलिंडर बुक से लेकर अपनी समस्या का समाधान तक व्हाट्सप्प से कर सकते है।

क्या हम ऐप के माध्यम से इंडेन गैस बुक कर सकते हैं?

यदि आप भारत गैस के उपभोक्ता है तो App के द्वारा गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर भारत या इंडियन गैस ऍप को सर्च कर लेने के बाद इनस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड करें ध्यान दें आप जिस एजेंसी के उपभोक्ता है उस ऐप्प को डाउनलोड करें।

ऍप डाउनलोड हो जाने के बाद यूजर और पासवर्ड से लॉगिन कर दीजिये। लॉगिन करते ही आपको

भारत गैस का होम पेज दिखाई देगा उस पर आपको Quik Book & Pay क्लिक कर के ऐप्प के द्वारा गैस सिलिंडर आसानी से बुक कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको गैस सिलेंडर बुक कैसे करें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media