कंप्यूटर में हिंदी टाइप

कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे : Ms Word – Google Font

आज के इस आर्टिकल में हम कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप टाइपिंग की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान है, बस आपको गूगल के द्वारा मात्रा एक सेटअप करना होगा और कंप्यूटर में Ms Word कुछ फॉन्ट को डाउनलोड करके एक दो दिन अभ्यास करने के बाद आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

गूगल में हिंदी टाइपिंग करना सीखें ?

सबसे पहले आप कुछ आसन से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल में Google hindi input tool सर्च करें।
  • फिर Try Google Input Tools online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद On Chrome पर क्लिक करें।
  • Download chrome Extension पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  • add Chrome पर क्लिक करें।
  • Google Input Tools को पिन करें।
  • हिंदी फॉण्ट सलेक्ट करें।
  • हिंदी फॉन्ट सलेक्ट कर लेने के बाद आप जीमेल में हिंदी में टाइप कर सकते है।

कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?

कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने के लिए आपको हिंदी फॉन्ट की जानकारी होना जरुरी है, जैसे – देवनागरी, भारती, कुर्ती फॉन्ट, तमाम बहुत सारे फॉन्ट आपको गूगल में मिल जायेंगे।

इनमे से कोई भी फॉन्ट डाउनलोड करने के बाद इसको कंप्यूटर के फॉन्ट फोल्डर में सेव कर दें, फिर MS Word फाइल खोलें, फिर हिंदी में टाइप करना सीखें जैसे –

  • क के लिए  (D ) दबायें।
  • ख के लिए  ( }] ) ये दबायें।
  • ग  के लिए (X ) दबाये।
  • घ के लिए  (/) दबायें।
  • ङ के लिए  ( Y ) दबायें

इस तरीके से कुछ दिन प्रैक्टिस करने के बाद आप हिंदी में टाइप कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको हिंदी में टाइपिंग कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media