Google Analytics 4 Setup कैसे करें ? कुछ आसान से स्टेप को फॉलो कर के

गूगल एनालिटिक्स ने अभी हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है जिसका नाम Google Analytics 4 है जिसके बारें में आपको जानना बहुत ही जरुरी है। यदि आप ब्लॉगर है तो आपको ये अपडेट करना चाहिए।

ताकि आप भविष्य में Google Analytics 4 के नए अपडेट देख सकते है।

Google Analytics 4 Setup कैसे करें ?

गूगल एनालिटिक्स को अपडेट करना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करने है।

यदि आप स्टेप वाईस Google Analytics 4 को Setup करते है तो ये नया फीचर अपडेट कर सकते है जैसे –

  • सबसे पहले आप Google Analytics का डैशबोर्ड को खोलें।
  • फिर आप डैशबोर्ड के अंत में जाकर Admin ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे निचे फोटो में दिया गया है।

Google Analytics 4

  • Admin ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Create new property पर क्लिक करें। जैसा की नीचे में फोटो में दिया गया है –

Google Analytics 4

  • क्लिक करने के बाद Property setup करने को कहा जायेगा, जैसे नीचे फोटो में दिया हुआ है –

Trakking Number

  • Property Name में अपने वेबसाइट का नाम डालें।
  • फिर Reporting Time Zone में India सलेक्ट करें।
  • Currency me – Indian Rupee ( INR) को सलेक्ट करें।
  • फिर नीचे Create a Universal Analytics property पर टिक मार्क करके अपने वेबसाइट का URL डालें।
  • फिर Next बटन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद Property setup दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपने अनुसार Industry सलेक्ट करना है जैसे आपकी साइट पर किस प्रकार के आर्टिकल अपडेट किये जाते है।

small bussnes

  • फिर Business size में Small 1 to 10 Employee पर टिक मार्क कर सकते है।
  • इसके बाद निचे 9 पॉइंट पर भी टिक मार्क करना है।
  • टिक मार्क कर लेने के बाद Create बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्रिएट कर लेने के बाद आपका Google Analytics 4 Setup Success हो चूका होगा।

वेबसाइट का ट्रैकिंग कोड को वर्डप्रेस में एक्टिव करें :

  • अब आपको Google Analytics 4 पर ट्रैफिक देखने के लिए एक कोड को WordPress साइट के Header plugin पर Paste करना है।
  • Tagging Instructions दिखाई देगा वहाँ पर आपको Global site tag (gtag.js) पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद एक कोड दिखाई देगा, उसको आप कॉपी कर के वर्डप्रेस के हैडर Plugin पर पेस्ट कर दें।  picture
  • हैडर में पेस्ट कर लेने के बाद आपको लास्ट Step को सेटअप करना है, इसके लिए MEASUREMENT ID को कॉपी करें। नीचे फोटो में दिया हुआ है-

code

  • कॉपी कर लेने के बाद Manage connected site tags पर क्लिक करें।

Google Analytics 4

  • यहाँ पर MEASUREMENT ID कोड पेस्ट करें, निक नेम में वेबसाइट का नाम डालें। फिर Connect ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके Google Analytics 4 से कनेक्टेड दिखाई देगा।

इस तरीके से दोस्तों आप Google Analytics 4 Setup का आसानी सेटअप कर सकते है। इसके बाद आपको 48 घंटे में आपका पूरा डाटा अनालटिक्स में दिखाई देने लगेगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Google Analytics की सेटअप कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media