Excel में Merge क्या है ? एक्सेल शीट में मर्ज कैसे करें

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका मेरे हिंदी ब्लॉग में, आज हम इस पेज के द्वारा Merge क्या है, और एक्सेल में मर्ज कैसे करते है जानकारी शेयर करेंगें।

इसलिए इस को पूरा पढ़िए, इससे पहले हमने एक्सेल में Wrap Text क्या होता है और इसका प्रयोग कैसे करें, बताया था लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़ें।

मर्ज क्या है ?

Excel शीट में काम करते वक्त एक सेल को दूसरे सेल के साथ जोड़ना Merge कहते है।

मर्ज कैसे करें ?

Merge

एक्सेल शीट में मर्ज करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करना है जैसे –

  • सबसे पहले एक्सेल शीट खोलें।
  • एक्सेल शीट खोलने के लिए विंडो + R दबायें, फिर Excel टाइप करें।
  • फिर आपको हैडर बार में Home दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • चार पांच सेल को माउस से सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Merge & Center क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद चार पांच सेल एक हो जायेंगे और आप कंटेंट को आसानी से उस लाइन पर टाइप कर सकते है।
  • ऊपर पिक्चर को को देखें।

इस तरीके से दोस्तों तो आप एक्सेल शीट में मर्ज का प्रयोग कर सकते है।

मर्ज के लिए शॉर्टकट Key क्या है ?

एक्सेल में मर्ज करने के लिए आपको नीचे शार्टकट की दी गई है, मर्ज करने के लिए इन शॉर्टकट की का प्रयोग करें सकते है-

Excel Merge Shortcut Key :

  • Merge Cells           :     ALT   H+M+M
  • Merge & Center   :     ALT   H+M+C
  • Merge Across       :     ALT   H+M+A
  • Un merge Cells     :    ALT   H+M+U

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको एक्सेल में मर्ज कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें। कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *