इस पेज पर आज Wrap Text क्या होता है, एक्सेल शीट में काम करते वक्त इसके प्रयोग से होने वाले फायदें के बारें में इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा।
इसलिए इस पेज को अंत तक पढ़ें।
इससे पहले हमनें एक्सेल शीट में बिल कैसे बनायें जानकारी शेयर की थी, लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़ें।
Wrap Text क्या होता है ?
Excel शीट में अंक या शब्द जब Sell से बाहर आये तो व्रैप टेस्ट की मदत से बॉक्स अंदर करने की प्रक्रिया को Wrap Text कहते है।
एक्सेल में Wrap Text प्रयोग करने से फायदें :
- Text सेल के अंदर ही रहेगा।
- पेज सेटअप आसानी से हो जायेगा, जिससे प्रिंट आसनी से ले सकते है।
- व्रैप टेस्ट का प्रयोग करने से सेल के अंदर ही सभी वर्ड आसानी से आ जायेगा ना की दूसरे सेल में जायेगा।
Excel में व्रैप टेस्ट कैसे प्रयोग करें।
- सबसे पहले एक्सेल शीट खोलें।
- फिर सेल में नाम, पिता का नाम टाइप करें, आप चाहे तो कुछ टाइप कर सकते है।
- फिर एक सेल में टिक करे जिसमे अंक या शब्द सेल से बहार जा रहें हो।
- Home पर क्लिक करें।
- फिर नीचे Wrap Text में क्लिक करें।
- क्लीक करते ही बॉक्स के अंदर अंक या शब्द फ़ीट हो जायेगा।
- बाकि ऊपर दिए हुए फोटो के अनुसार एक्सेल में Wrap Text प्रयोग करना सिख सकते है।
इस तरीके से आप एक्सेल में व्रैप टेस्ट का प्रयोग कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- एक्सेल में बिल कैसे बनायें ?
- एक्सेल शीट में पासवर्ड कैसे लगायें ?
- Excel में डुबलीकेट डाटा एक बार में कैसे हटायें ?
- Excel Sheet में Filter कैसे लगायें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता की आपको एक्सेल शीट में व्रैप टेक्स्ट का प्रयोग कैसे करें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें, कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।
हमें आपके प्रश्नों के उत्तर देने में ख़ुशी होगी।