Excel Sheet में Filter कैसे लगायें

Excel Sheet में Filter

इस पेज पर Excel Sheet में Filter का प्रयोग कैसे किया जाता है जानकारी दी गई है।

ताकि आप आसानी से Excel sheet में फ़िल्टर का प्रयोग कर सकें।

इससे पहले हमने एक्सेल क्या है जानकारी शेयर की थी आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें –

Filter क्या है ?

फ़िल्टर एक प्रकार से किसी डाटा को ढूंढना या निकालना है।

जैसे में आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ यदि आपके पास एक्सेल शीट में सौ कर्मचारी का डाटा है आप चाहते है की सौ कर्मचारियों में से मात्र एक कर्मचारी का डाटा देखना है तो वह आप इस फ़िल्टर के माध्यम से ही देख सकते है इसके लिए आपके पास कर्मचारी का आईडी नम्बर या नाम होना चाहिए।

फ़िल्टर का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?

देखा जायें तो फ़िल्टर का प्रयोग अधिकतर एक्सेल शीट में किया जाता है जैसे –

  • कर्मचारियों का डाटा तैयार करने में
  • टेबल में
  • अटेंडेंस में
  • डाटा इंट्री आदि

Excel Sheet में Filter कैसे लगायें

यदि आपको एक्सेल शीट में फ़िल्टर का प्रयोग करना नहीं आता है तो हम आपको यहाँ पर फ़िल्टर का प्रयोग करना सिखायेंगे जो की बहुत ही आसान है।

Excel sheet filter

  • सबसे पहले एक्सेल फाइल को खोलें।
  • फिर डाटा तैयार करें। ( ऊपर टेबल में रेड मार्क को देखें )
  • तैयार किया गया डाटा को सलेक्ट करें। ( रेड मार्क हैडर डाटा को सलेक्ट )
  • इसके बाद Home ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • होम पर क्लिक करने के बाद दाई तरफ Sort & Filter पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Filter पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप देखेंगे की एक्सेल शीट में फ़िल्टर लग चूका होगा।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Excel Sheet में Filter कैसे लगायें जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

आपके मन कोई प्रश्न हो तो हमें जरूर बतायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top