इस पेज पर PF में Date of Exit कैसे डालें जानकारी शेयर की गई है।
ताकि आप आसानी से गूगल में जाकर ऑनलाइन खुद एग्जिट डेट डाल सकते है।
क्योंकि मेने भी ऑनलाइन पीएफ में रिजाइन डेट डालकर अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाला है इसलिए मैंने सोचा आपके लिए ये पोस्ट लिखूं जिससे आपको पीएफ निकालने में मदत मिल सके।
जैसा की आप लोग जानते है कही नियोक्ता ऐसे होते है जो पीएफ में रिजाइन डेट डालने के लिए कही दिन तक टालमटोल करते रहते है जिससे कर्मचारी टाइम से पीएफ नहीं निकाल सकता।
इस परेशानी को रोकने के लिए पीएफ संथा ने पीएफ पोर्टल पर एक नई सुविधा दी है जिससे कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद खुद ही रिजाइन Date डाल कर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सके।
इसलिए आज हमने इस पेज के माध्यम से पीएफ में एग्जिट डेट डालकर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है जानकारी शेयर की है।
इससे पहले हमने ऑनलाइन पीएफ कैसे निकालें जानकारी शेयर की थी आप हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आसानी से पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।
पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें
पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए किन बातो का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
- Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- Uan नम्बर एक्टिवेट होना चाहिए।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने का अंतर होना चाहिए।
PF में Date of Exit कैसे डालें ?
पीएफ में डेट ऑफ़ एग्जिट डालने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करें।
- क्लिक करने के बाद पीएफ का मेन पेज खुलेगा।
- वहाँ पर अपना Uan नम्बर, पॉसवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Manage पर क्लिक करना है।
- Manage पर क्लिक करने के बाद Mark Exit पर क्लिक करें।
- MARK EXIT पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कंपनी सलेक्ट करना है जिस कंपनी का पैसा निकालना चाहते है।
- सेलेक्ट एम्प्लॉयमेंट को टिक मार्क कर लेने के बाद Date of Exit पर क्लीक करें।
- क्लिक कर लेने के बाद एक नए पेज पर पीएफ खाते की जानकारी दिखाई जाएगी जैसे आपका डेट ऑफ़ बर्थ, डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट आदि। जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
ऊपर दिये गये फार्म को भरने के लिए नीचे दिय गये स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले Select Date of Exit (EPF ) में नौकरी छोड़ने की तारीख सलेक्ट करें।
- Re – Select Date of Exit (EPF ) दुबारा तारीख को चुने।
- Select Reason of Exit में नौकरी छोड़ने का कारण बताये और टिक मार्क करें।
- Enter aadhar OTP ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा, उस OTP को Enter aadhar OTP वाले बॉक्स में भरें फिर क्लिक कर दें।
- इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा नये पेज पर नीचे चेक बॉक्स ( I have read ……) पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर अपडेट बटन पर क्लिक कर के OK बटन को क्लिक करें।
- इसके बाद आप देखेंगे पीएफ में एग्जिट डेट पड़ चूका होगा।
इस तरीके से Pf में Date of Exit डाल कर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये
- दो से अधिक UAN Number को कैसे एक में करें।
- PF PASSWORD भूलने पर क्या करे
- पीएफ से पैसे कैसे निकाले
- PF ACCOUNT BALANCE कैसे चेक करे
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।
यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल – जबाब है तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में अपना कमैंट् दें।
हमें आपकी मदत करने में ख़ुशी होगी।
धन्यवाद
Sir kay mobile se online kar saktey hai
हाँ, ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपके पास UAN Number और पॉसवर्ड होना चाहिए, फिर आप ऑनलाइन पीएफ में एग्जिट डेट डाल सकते है।
Rijainng date Or joinig date keshe dale
पीएफ में रिजाइन डेट डाल सकते है लेकिन रेजॉइनिंग के लिए अपने नियोक्ता से संपर्क करें वह आपको एक फार्म भरकर देंगे उसे अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस जाकें जमा कर दें, कुछ दिनों में आप पीएफ निकाल सकते है।
Muje company se rejin lena h
उमेश जी आप बेझिझक कंपनी से रिजाइन डेट डलवा सकते है इसके लिए आप अपने HR से संपर्क करें, HR आपका पीएफ रिकॉर्ड देखने के बाद पीएफ में रिजाइन डेट डाल देगा।
Sir..mai date of exit ka date vul Gaya hu..kiy kare
Sanjay ji eske liye aap Apne HR department se sampark kare, vohi record check karne ke bad exit date dal denge ,