pf date of exit

PF Date of Exit कैसे डालें ऑनलाइन – आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम PF में Date of Exit कैसे डालें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप पीएफ में रिजाइन डेट डालना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

ताकि आप गूगल में जाकर ऑनलाइन खुद एग्जिट डेट डाल सकें।

क्योंकि मैंने भी ऑनलाइन पीएफ में रिजाइन डेट डालकर पीएफ का पूरा पैसा निकाला है इसलिए मैंने सोचा आपके लिए ये पोस्ट लिखूं जिससे आपको पीएफ निकालने में मदत मिल सके।

पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए किन बातो का ध्यान दें –

  • सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
  • Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
  • Uan नम्बर एक्टिवेट होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने का अंतर होना चाहिए।

PF में Date of Exit कैसे डालें ?

पीएफ में डेट ऑफ़ एग्जिट डालने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले पीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लीक करें।
  • क्लिक करने के बाद पीएफ का मुख्य पेज खुलेगा।
  • वहाँ पर अपना Uan नम्बर, पॉसवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।

 

  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

  • Manage पर क्लिक करने के बाद Mark Exit पर क्लिक करें।
  • MARK EXIT पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कंपनी सलेक्ट करना है जिस कंपनी का पैसा निकालना चाहते है।
  • सेलेक्ट एम्प्लॉयमेंट को टिक मार्क कर लेने के बाद Date of Exit पर क्लीक करें।
  • क्लिक कर लेने के बाद एक नए पेज पर पीएफ खाते की जानकारी दिखाई जाएगी जैसे आपका डेट ऑफ़ बर्थ, डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट आदि। जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

 

ऊपर दिये गये फार्म को भरने के लिए नीचे दिय गये स्टेप को फॉलो करें –  

  1. सबसे पहले Select Date of Exit में नौकरी छोड़ने की तारीख सलेक्ट करें।
  2. Re – Select Date of Exit (EPF ) दुबारा तारीख को चुने।
  3. Select Reason of Exit में नौकरी छोड़ने का कारण बताये और टिक मार्क करें।
  4.  Enter Aadhar OTP ऑप्शन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा, उस OTP को Enter aadhar OTP वाले बॉक्स में भरें फिर क्लिक कर दें।
  5. इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा नये पेज पर नीचे चेक बॉक्स ( I have read ……) पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  6. फिर अपडेट बटन पर क्लिक कर के OK बटन को क्लिक करें।
  7. इसके बाद आप देखेंगे पीएफ में एग्जिट डेट पड़ चूका होगा।

इस तरीके से Pf में Date of Exit डाल कर पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल सकते है।

इन्हे भी पढ़ें 

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।

यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल – जबाब है तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में अपना कमैंट् दें।

हमें आपकी मदत करने में ख़ुशी होगी।

14 thoughts on “PF Date of Exit कैसे डालें ऑनलाइन – आसान तरीका

    1. हाँ, ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपके पास UAN Number और पॉसवर्ड होना चाहिए, फिर आप ऑनलाइन पीएफ में एग्जिट डेट डाल सकते है।

    1. पीएफ में रिजाइन डेट डाल सकते है लेकिन रेजॉइनिंग के लिए अपने नियोक्ता से संपर्क करें वह आपको एक फार्म भरकर देंगे उसे अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस जाकें जमा कर दें, कुछ दिनों में आप पीएफ निकाल सकते है।

    1. उमेश जी आप बेझिझक कंपनी से रिजाइन डेट डलवा सकते है इसके लिए आप अपने HR से संपर्क करें, HR आपका पीएफ रिकॉर्ड देखने के बाद पीएफ में रिजाइन डेट डाल देगा।

  1. Exit mark nhi ho rha , msg dikh rha after 2 month of last pf contribution u can’t mark exit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media