Should का उपयोग वाक्य में कैसे करें – Use of Should in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम Should का उपयोग वाक्य में कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप Should की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

कोई क्रिया करनी चाहिए ऐसा व्यक्त करने के लिए Should का प्रयोग किया जाता है, Should के साथ क्रिया का पहला रूप आता है।

Should का उपयोग वाक्य में कैसे करें ?

तुम्हे अब थोड़ा आराम करना चाहिए।

You Should take some rest now.

अब हमें निकलना चाहिए।

We Should leave now.

तुम्हे खुद पर शर्म आनी चाहिए।

You Should be ashamed of yourself.

मुझे वहाँ क्यों जाना चाहिए।

Why should I go there.

मुझे वहाँ क्यों नहीं जाना चाहियें ?

Why should not I go there?

I  और we के साथ should प्रयोग सुझाने या पूछने पर भी किया जाता है जैसे –

अब हम क्या करें ?

What Should we do now ?

हम कल कहाँ मिलें ?

Where should we meet tomorrow ?

क्या हम अब निकलें ?

Should we leave now ?

सम्भावना व्यक्त करने के लिए Should का प्रयोग किया जाता है जैसे –

वह थका हुआ होगा।

He should be tired.

यह अच्छा होना चाहिए।

This should be good .

राहुल को उसको फोन नम्बर मालूम होना चाहिए।

Rahul should know his phone number.

भविष्य में सम्भावना व्यक्त करने के लिए भी should का प्रयोग किया जा सकता है।

कोई मेरे लिए आये तो उसे बताना की में चार बजे के बाद उपलब्ध रहूँगा।

If anyone should come for me, tell them I will be available after 4.

Should have का प्रयोग एवं वाक्य :

इससे पहले आपने Should के प्रयोग और वाक्य के बारें में पढ़ा। अब आप शुड हेव के बारें में पढ़ेंगे, कोई क्रिया करनी चाहिए थी या होनी चाहिए थी, इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए शुड हेव का प्रयोग किया जाता है। शुड हेव के साथ क्रिया का तीसरा रूप आता है।

Should have के वाक्य के प्रयोग –

तुम्हे जाना चाहिए था।

You should have gone.

तुम्हे मुझसे पूछना चाहिए था।

You should have asked me.

तुम्हे उसे देखना चाहिए था।

You should have been him.

तुम्हे उसकी मदत करनी चाहिए थी।

You should have helped him.

तुम्हे उससे पूछना चाहिए था।

You should have asked him.

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको Should के प्रयोग कैसे करते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media