VI क्या है

VI क्या है – Vi का फुल फॉर्म क्या है ?

आज के इस आर्टिकल में हम VI क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप VI की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

वोडाफोन और आईडिया लगभग दो साल पहले एक हुये थे क्योकि ऑपरेटिंग सिस्टम गलत होने के कारन इनका बिजनेस कम होने लगा जिससे इनको वोडाफोन और आईडिया को एक करना पड़ा।

Vi क्या है ?

अब आप पूछेंगे Vi क्या है ? अभी हाल ही में Vodafone और idea दोनों ने मिलकर लांच किया है।

Vi का फुल फॉर्म क्या है ? 

जिसको अब Vi के नाम से जाना जायेगा और इसका फुल फॉर्म – Vodafone & Idea है। अब ये दोनों कंपनी भारतवर्ष में अपना वी आई के नाम से नेटवर्क बढ़ायेगी।

जिससे आम लोगों की ऑपरेटिंग सिस्टम को आसान बनाया जायेगा

जिससे नेटवर्किंग में परेशानी न आये और साथ में लोगों की सुबिधा को देखते हुए बंपर रिचार्ज ऑफर दिया जायेगा।

Vi ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप वोडाफोन और आईडिया के उपभोक्ता है।

तो इस ऐप्प को डाउनलोड करके आसानी से बिल पेमेंट और रिचार्ज कर सकते है

इसके लिए आपको Vi ऐप्प डाउनलोड करना है।

यदि आप ये ऍप डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में जाकर Google Play Store खोलें।
  • Play Store खोलने के बाद  Vi टाइप करें।
  • Vi टाइप करने के बाद आपके मोबाइल फोन में Vi Install का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • Vi App Install होने के बाद Open बटन पर क्लिक करें।
  • ओपन बटन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा उसको OTP बॉक्स में भरें।
  • ये सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद स्किप बटन पर क्लिक करके वी आई ऐप्प आसानी से चला सकते है।

इस तरीके से वी आई ऐप्प गूगल ऐप्प से डाउनलोड करके अपने फोन में चला सकते है।

नोट:

यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में वी आई ऐप्प डाउनलोड करना चाहते है तो  वि ऐप्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

vi एप्प के फायदे क्या है ?

देखा जाये तो वी आई ऐप्प से बहुत सारें फायदें है।

जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है जो नीचे दिए गए है।

  • यदि आप वोडाफोन और आईडिया के कस्टमर है तो आप रिचार्ज वी आई ऐप्प से आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको किसी दुकान में जाने की जरुरत नहीं है।
  • इस ऐप्प के द्वारा आसानी से आप बिल का भुक्तान भी घर बैठे कर सकते है।
  • टीवी और मूवीज का भी आनंद इस ऐप्प के द्वारा लें सकते है।
  • Caller tunes भी इस ऐप के द्वारा अपने फोन में प्रयोग कर सकते है इसके लिए वी आई ऐप्प का डाउनलोड होना बहुत जरुरी है।

इस तरीके से आपको बहुत सारें फ़ीचर देखने को मिलेगा।

यदि वी आई की बात की जाये तो शुरू में बहुत अच्छा रेस्पॉन मिलेगा साथ ही ग्राहक के लिए नेटवर्किंग प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।

Vi डाटा चेक कैसे करें ?

इस Vi ऐप्प को खोलने के बाद आपको वहा डाटा लेफ्ट का ऑप्शन मौजूद दिखाई देता है उस पर क्लिक करने पर आपको जानकारी प्राप्त हो जाती है कि कितना डाटा अभी मोजूद है।

कस्टमर केयर की सुविधा कैसे देखें ?

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी ऐप्प या सिम मैं होने वाली परेशानी को सुलझाने के लिए आपको उस ऐप्प तथा सिम की कम्पनी द्वारा आपको कास्टूमर कैर से बात करने के लिए आपको कास्टूमर कैर नम्बर उपलब्ध कराएं जाते हैं।

वे परेशानी किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे डाटा network, Phone call, recharge जेसी परेशानियां जो कास्टूमर कैर द्वारा सुलझाई जाती है।

मैं VI में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कैसे बात करूं ?

Vi ऐप्प के कास्टूमर कैर से बात करने के लिए दो नम्बर उपलब्ध कराएं गए हैं।

वो ये है 199 तथा vi ऐप्प से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी जानने के लिए आप वी. आई.ऐप्प के व्हाट्सएप नम्बर से जुड़ सकते।

इसके लिए उपयोगी व्हाट्सएप नम्बर है 9654297000 यह नम्बर आपको Vi ऐप्प के ग्रुप से जोड़ता है जहाँ आप vi ऐप्प की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े :

आशा करता हूँ की आपको VI क्या है जानकारी सही लगी होगी ।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media