Accountant

Accountant कैसे बनें, काम, योग्यता सैलरी व अनुभव

आज के इस आर्टिकल में हम Accountant कैसे बनें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप अकाउंटेंट बनना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जैसे की आप लोग जानते है एक अकाउंटेंट बनने के लिए बारवीं पास या बीकॉम से होना जरुरी है।

इसलिए नवयुवक अपने कैरियर के प्रयास में कही न कही लगे रहते है। इनमे से किसी को सफलता मिलती है किसी को नहीं।

आज के समय में अकाउंट लाइन एक अच्छा प्लेटफार्म बन गया है, जिसमे करियर ग्राफ तेजी से बढ़ता है। यदि आप एकाउंटिंग लाइन में सर्वसम्पन एक्सपर्ट है तो तरक्की और लोकप्रियता आपके पीछे भागती है।

Accountant के लिए योग्यता :

Account के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से बीकॉम की डिग्री से पास होना जरुरी है साथ ही कम्प्यूटर का एक अच्छा नॉलेज होना चाहिये।

अकाउंटेंट के क्षेत्र में कोर्स व फीस :

यदि आप अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते है तो वो आप पर निर्भर है की आप किस प्रकार का कोर्स करना चाहते है।

वैसे देखा जाये तो कोर्स बहुत सारे है फिर भी मैंने कुछ नाम दिए है –

  • Com in Accounting and Finance
  • Com in Accounting & Commerce
  • Bachelor of Commerce in Accountancy
  •  Accounting & Taxation
  • BBA in Accounting & Finance

ये कोर्स करने के लिए प्रति सालाना दस हजार से पच्चीस हजार तक खर्चा हो सकता है। और ध्यान दें अकाउंटेंट का कोर्स तीन साल का होता है ये कोर्स बी.कॉम करने के बाद कर सकते है ।

अकाउंटेंट के क्षेत्र :

देखिये मेरे अनुसार यदि आप एक परफेक्ट अकाउंटेंट बन जाते है तो आप बहुत सी जगह पर काम कर सकते है जैसे –

  • मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • ऑडिट
  • GST, टैक्स
  • पब्लिक एकाउंटिंग
  • टैली एकाउंटिंग आदि

अकाउंटेंट के लिए आयु सीमा क्या है ?

एक Accountant बनने के लिए आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये।

अकाउंटेंट के लिए चयन प्रक्रिया :

Accountant पद के चयन के लिए शैक्षिणक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

अकाउंटेंट की सैलरी ?

अकाउंटेंट की सैलरी अलग-अगल कम्पनी में गतिविधि भौगोलिक स्तिथि के आधार पर अलग- अलग होता है। बहुत सारे कम्पनी में Accountant का वेतन 25000 हजार से 40000 प्रतिमाह दिया जाता है।

इसके अलावा बड़ी कम्पनीयों में अकाउंटेंट का वेतन उसके योग्यता, कार्य कौशल,अनुभव के आधार पर पचास हजार से साठ हजार तक प्रतिमाह मिल सकता है।

अकाउंटेंट के लिए पर्सनल योग्यता क्या है ?

अकाउंट क्षेत्र में कामयाबी पाने के साथ कुछ पर्सनल योग्यता भी होना चाहिए जैसे –

  • अकाउंटेंट पोस्ट के लिए शरीर से ठीक – ठाक होना चाहिए।
  • अकाउंटेंट के लिए ईमानदार होना जरुरी है।
  • इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए दो साल का अनुभव होना चाहिए।
  • साथ में कंप्यूटर का नौलेज होना बहुत जरुरी है जैसे- Excel, Win word, PowerPoint, Outlook, Internet इत्यादि।
  • Tally software के बारें में जानकारी एवं चलाना आना चाहिए।
  • भरोसेमंद होना चाहिए निर्देशों का पालन करने में सक्षम होना चाहिए, प्रबंधन की दिशा का जवाब देना चाहिए और प्रबंधन प्रतिक्रिया के माध्यम से प्रदर्शन में सुधार करने में सक्षम होना चाहिए।

अकाउंटेंट के काम क्या होता है ?

  • एक अकाउंटेंट का काम किसी भी कम्पनी में प्रति दिन का ट्रांज़ैक्शन जैसे – Sale, Purchase, Billing, tally, पार्टी की GST Return और साथ में बैलेंस शीट को अपडेट करना होता है।
  • कम्पनी में सेल्स व् परचेस का रिकॉर्ड बनाना या रखना।
  • महीने के अंत या Per Day के अनुसार Bill क्रिएट करना।
  • टैली पर एकाउंट्स का काम अपडेट करना
  • GST Return फाइल को प्रॉपर अपडेट रखना।
  • Payroll पर सैलरी प्रॉसेस करना।
  • कर्मचारी यदि कंपनी से एडवांस या अन्य पैसे का लेन देन करता है तो उसका रिकॉर्ड प्रॉपर अपने कंप्यूटर में अपडेट करना।
  • एम्प्लोयी की सैलरी पांच से सात तारीख तक बना के तैयार करना।
  • कर्मचारी का Wages शीट तैयार करना।
  • बैंक से किये गए लेन – देन का प्रॉपर रिकॉर्ड रखना।
  • कम्पनी का बैलेंस शीट एवं Financial statement report तैयार करना।
  • प्रॉफिट एवं नुकसान की जानकारी रखना।

भविष्य में किस फील्ड में स्कोप है ?

देखिये यदि आपने अकाउंटेंट बनने का ठान लिया है तो आप भविष्य में इन क्षेत्रों में अपने स्कोप को बेहतर बना सकते है।

  • Junior Accountant
  • Accountant
  • Senior Accountant
  • Finance Managers
  • Financial Advisors
  • Certified Public Accountant
  • Chief Financial Officer
  • Financial Director

मेरी अकाउंटेंट बनने की कहानी :

आज मेरा मन हुआ की आपको अकाउंटेंट बनने की कहानी शेयर करूँ इसलिए मैंने अकाउंटेंट कैसे बने पर पोस्ट लिखा है ताकि आपको कुछ मदत मिल सके।

Hi, हेल्लो मेरा नाम शिव है और में उत्तराखंड से हूँ। इससे पहले मैंने किसी भी कंपनी में काम नहीं किया था और हमेशा यही सोचना था की क्या में कभी बीकॉम करने के बाद अकाउंटेंट के क्षेत्र में जॉब कर पाउँगा या नहीं, क्योकिं घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।

ठीक – ठाक पढाई होने के बाबजूद भी अकाउंट डिपार्टमेन्ट में क्या काम होता है इसकी जानकारी मुझे बिलकुल भी ना थी।

उत्तराखंड से हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने के बाद विचार आया। दिल्ली में जाकर किसी बड़ी कंपनी में जॉब करके अपनी आर्थिक स्थिति सही करते है कुछ दिन बाद दिल्ली भी आ गए अब आगे क्या करना है कुछ समझ में नहीं आ रहा था कुछ दिन ऐसे ही निकल गए।

क्योंकि में एक फ्रेशर था मुझे एकाउंटिंग के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं थी, कही नौकरी भी नहीं मिल रही थी एक जगह नौकरी तो मिल गई पर दो से दिन सप्ताह काम करने के बाद मुझे नौकरी से निकाल दिया गया,

क्योकि मेरे पास अकाउंट के क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था। क्योकिं में एक गांव से हूँ यदि आप भी गांव से है तो आपको अच्छी तरह मालूम होगा।

आज भी बहुत कम लोगो के पास कंप्यूटर है। जिससे हम जैसे लोग ठीक से कंप्यूटर नहीं सिख पाते और अपने सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली जैसे शहर में निकल पड़ते है।

कभी हिम्मत ना हारें। नेक इरादा और अच्छी सोच से सफलता जरूर मिलती है

दोस्तों फिर मैंने हिम्मत नहीं हारी रात में नौ महीने तक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की दिन में कंप्यूटर क्लास ज्वाइन किया जो बारह महीने का था।

कंप्यूटर सिखने के बाद नोएडा में स्थित एरियन मेटल लिमिटेड कंपनी में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर जोइनिंग किया। एज ए फ्रेशर के तोर पर, धीरे-धीरे काम सीखता गया और काम का अनुभव भी होने लगा।

ऑफिस में बहुत सारे अच्छे स्टाफ भी मिले और कुछ टांग खींचने वाले भी मिले, फिर भी मैनें हिम्मत नहीं हारी लगातार कम सैलरी में दो साल तक अकाउंट डिपार्टमेंट में काम किया।

धीरे – धीरे मुझे इस लाइन में काम का अनुभव भी होने लगा। आज मुझे अकाउंटेंट लाइन में एक अच्छा अनुभव हो गया है और पिछले तीन – चार साल से अकाउंट डिपार्टमेंट में काम कर रहा हूँ आज मुझे हर माह 30000 हजार सैलरी मिल रही है।

ये कहानी बताने का मुख्य उद्देश्य आपको मोटीवेट करना और समझाना है। ताकि आप भी हिम्मत ना हारें जीवन में उतार – चढ़ाव आते रहते है और मन लगा कर काम करें और अपने भविष्य को सुनहरा बनायें।

अनुभव हो जानें के बाद फिर एक अच्छी कंपनी में ज्वाइन करें।

एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी ।

एक मुलाकात जिंदगी से पहला कदम हमेशा सबसे कठिन होता है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम लाइन 

आशा करता हूँ की आपको Accountant कैसे बने की जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

इस आर्टिकल से सम्बन्धित कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट जरूर लिखें।

धन्यवाद

15 thoughts on “Accountant कैसे बनें, काम, योग्यता सैलरी व अनुभव

  1. Sir Apne Bahut badiya tarike se hame samjhya hai jisse hame motivate ke sath Accoutant kaise bane aur ak accountant ke kya kam ho sakte eski jankari bhi mili thanku .

  2. Sir jese ki mene 12th me commerce stream me Kiya hai or mene recently kisi sath wale institute me admission Li hai jo ki ek tally course hai mene graduation arts me ki hai kya me accountant ban sakta hoo

    1. Rajeev ji haa, accountant ban sakte hai, suruat me sikhne ki kosis karen, yadi apko salary kam bhi mil rahi chalage, salary ke piche naa bhage,

  3. Maine 12th pass ki hai aage degree nhi ki but tally kaa course kiya hai or ca se 2 saal kaa experience liya hai kya kisi firm main accounting ka kaam karne ke liye kya degree valid hogi

    1. Gagan ji aaj ki tarikh me har company ya firm me tally ka kaam hota hai, aur tally account me aati hai, esliye, esliye accounting me valid hai

  4. Hii.. maine 12th science se ki h but 1 company me jo ki hmare relation me h unhone mujhe accountant ki job offer ki h but mujhe accountant ki knowledge nhi h or m ye job krna chahti hu to mujhe kya krna chahiye jisse m 1 achi accountant bn sku

    1. Kiran ji yadi apko accountant ki job mil rahi hai to ye bahut acchi bat hai kyoki har kisi ko akdam ye job nahi milti eske liye anubhav hona chahiye, lekin yadi apke koi relation hai to apko ye job kar lena chahiye,

      yadi apko accountant ke baren me knolegde nahi to ap apne near by me accountant ki coching kar lijiye, aur sath me job bhi karte rahe,

      samy ke sath sab sikh jayengi, sath me computer ka jankari honi chahiye, eski tayari bhi kar lijiye, ak din ap perfect accountant ban jayengi. suru me paiso ke piche na bhage, sirf kaam ko sikhte huye aage bade ak din saflta jarur milegi.phir aap dusri jagh acche pakage me job kar sakti hai

  5. Sir mai bhi apne life me Accountant ki job ke talas me prayagraj se delhi aa chuka hu yahi soch kar mai bhi Chhoti company join kiya hu aage chalkar ak badi company accountant banu yahi sochkar din kat raha hu

    kosis karne valo ki kabhi har nahi hote
    yahi sochkar din kat raha hu
    mera name ravichand maurya 8382063862

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media